Nine one Cycles ने आज भारत में अपनी बिल्कुल नई Black Arrow 700C बाइक लॉन्च की है। यह 7 स्पीड 700C बाइक में 7-स्पीड EZ फायर रियर शिफ्टर, जर्क एपसोर्पन के लिए हाइब्रिड फोर्क और शिमैनो 7-स्पीड गियर सेट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि 15 हजार रुपये की कीमत में इस बाइक में क्या कुछ खास दिया गया है। इस बाइक में लाइट वेट टिग-वेल्डेड फ्रेम दिया गया है। Black Arrow बाइक 160 mm डिस्क ब्रेक और राइडर्स की सेफ्टी के लिए हाई-ट्रैक्शन नायलॉन टायर से लैस है।
Ninety One के को-फाउंडर और सीईओ सचिन चोपड़ा ने कहा कि “Ninety One Cycles में हम भारतीय यूजर्स को नए प्रोडक्ट्स पेश करने के लिए लगातार नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। ब्लैक एरो के लॉन्च के साथ हम अपने यूजर्स को बेस्ट टेक्नोलॉजी और राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता पर काम कर रहे हैं। हम इंडस्ट्री में उन ब्रांड्स में से एक हैं जो कि नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि बिल्कुल नई Black Arrow से जुड़ने से हमारे पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी और हम यूजर्स एक्सपीरियंस को आगे बढ़ाएंगे।”
Ninety One के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर Vishal Chopra ने कहा कि "Black Arrow हमारे द्वारा Ninety One में लॉन्च किए गए सबसे यूनिक प्रोडक्ट में से एक है। जिसमें कई तरह के ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो साइकिलिंग लवर्स को बहुत आकर्षित करते हैं और डिजाइन और यूनिलिटी फीचर ज्यादा लुभाते हैं।"
हाल ही में Ninety One ने भारतीय बाजार में Meraki S7 और KTM की Chicago Disc 271 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। ब्रांड के मुतबिक Meraki S7 एक अच्छी टेक्नोलॉजी वाली ई-बाइक है जो एक कंफर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। KTM Chicago Disc 271 एक माउंटेन बाइक है जो टीएल कम्पेटिबल रिम्स और KTM Line Rizer 680 मिमी हैंडलबार के साथ-साथ SCHWABLE 27.5 ”टायर से लैस है, जो किसी भी इलाके में साइकिल राइडर्स को बहुत जरूरी पकड़ प्रदान करता है। Ninety One Cycles ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में Avaana Capital, Titan Capital, A91 Partners और Fireside Ventures जैसे इंवेस्टर्स से 30 मिलियन अमेरिकी डॉलर की अपनी फंडिंग को पूर किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।