क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण बड़ी संख्या में लोग सैर-सपाटे का प्लान बना रहे हैं। इस वजह से एयरपोर्टों पर भीड़ बढ़ने की आशंका है। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी IGI पर बीते कई दिनों से यात्रियों की भारी भीड़ के वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को चेक-इन में काफी ज्यादा वक्त लग रहा है। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के कारण अब यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें यात्रियों से कहा गया है कि उन्हें उड़ान के तय समय से 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना जरूरी होगा। विमानन कंपनियों की गाइडलाइन में यात्रियों के बैग का वजन भी बताया गया है।
अभी इंडिगो की ओर से जारी की गई गाइडलाइन सामने आई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ की वजह से डोमेस्टिक डिपार्चर के लिए यात्री अपने बोर्डिंग टाइम से लगभग 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। यात्रियों से कहा गया है कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए सिर्फ 7 किलो का हैंडबैग ही साथ लाएं। इंडिगो के मुताबिक, उसकी फ्लाइट्स से सफर करने वाले यात्री IGI पर गेट नंबर-5 और 6 से एंट्री करें।
एयरलाइन कंपनी का कहना है कि इन दिनों में एयरपोर्ट पर सामान्य से ज्यादा संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। दिसंबर में आ रहे इस रश की वजह से चेक-इन और बोर्डिंग से जुड़े काम में देरी हो सकती है। लोगों की फ्लाइट ना छूटे, इस वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर पहले पहुंचने को कहा जा रहा है। यात्रियों को यह सुझाव भी दिया गया है कि वह अपना वेब चेक-इन पहले ही पूरा कर लें, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग में देरी ना हो।
गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के जो वीडियो सामने आए थे, उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा जा रहा था। हाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिल्ली एयरपोर्ट का दौरा कर हालात का जाएजा लिया था। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर भी इस तरह की गाइडलाइंस हाल में जारी की गई हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।