आ गई 456 km रेंज वाली Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार, Tata Nexon EV को देगी टक्कर!

Mahindra XUV400 को सैटिन कॉपर फिनिश में डुअल टोन रूफ ऑप्शन के साथ-साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू सहित पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

आ गई 456 km रेंज वाली Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार, Tata Nexon EV को देगी टक्कर!

ग्राहक जनवरी 2023 से नई Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करा सकेंगे

ख़ास बातें
  • कंपनी ने इस कार की कीमत की घोषणा जनवरी 2023 में करने का वादा किया है
  • जनवरी 2023 से महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार को बुक करा सकेंगे ग्राहक
  • इसकी टॉप स्पीड 150 kmph बताई गई है
विज्ञापन
महिंद्रा (Mahindra) ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार XUV400 को पेश किया है। यह एक इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे फिलहाल मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा, जयपुर, सूरत, नागपुर, त्रिवेंद्रम, नासिक, चंडीगढ़, कोच्चि सहित 16 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस कार की कीमत की घोषणा जनवरी 2023 में करने का वादा किया है। ग्राहक जनवरी 2023 से ही नई महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक कार को ऑनलाइन या अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर बुक करा सकेंगे। इस कार की फुल चार्ज रेंज 456 km बताई है।

Mahindra ने शुक्रवार, 9 सितंबर को अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार के रूप में XUV400 SUV को पेश किया। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। हालांकि, वादा किया है कि कीमत का खुलासा जनवरी 2023 में किया जाएगा। इलेक्ट्रिक कार को शुरुआत में 16 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इन 16 शहरों में कार की टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से शुरू होगी। Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 के अंत तक शुरू हो जाएगी और इसी महीने से ग्राहक कार को बुक भी करा सकेंगे।

Mahindra XUV400 को सैटिन कॉपर फिनिश में डुअल टोन रूफ ऑप्शन के साथ-साथ आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक और इन्फिनिटी ब्लू सहित पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
 
u6atkk08
डिजाइन से शुरुआत करते हैं। लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन XUV300 SUV के लगभग समान है। कार के फ्रंट में LED हेडलैंप मिलते हैं, जिसके ऊपर DRL लगी है, जो हेडलैंप से होते हुए नीचे बंपर तक जाती है। इसमें ट्विन-पीक्स महिंद्रा लोगो मिलता है। इसके अलावा, कार में डायमंड-कट अलॉय-व्हील्स मिलते हैं। Mahindra XUV400 में आधुनिक फीचर्स, जैसे कि ड्राइव मोड आधारित डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, टाइप-सी चार्जिंग आउटलेट सहित कई अन्य एडवांस सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, कार स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी के साथ 60+ कनेक्टिविटी फीचर्स वाले BlueSense Plus मोबाइल ऐप सपोर्ट करती है। 

Mahindra XUV400 में एक IP67 रेटेड 39.5 kWh क्षमता का बैटरी पैक और PSM मोटर है, जो कुल मिलाकर 149.5 PS की पीक पावर और 310 Nm का अधिकतम टॉर्क देते हैं। इसकी टॉप स्पीड 150 kmph बताई गई है और कंपनी का दावा है कि कार 8.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यह भी दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक SUV भारतीय ड्राइविंग साइकिल (MIDC) के अनुसार एक बार फुल चार्ज करने पर 456 km की रेंज देती है।

कंपनी का कहना है कि 50kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी को 0-80% से चार्ज होने में केवल 50 मिनट का समय लगता है। जब 7.2 kW/32A आउटलेट के जरिए चार्ज किया जाएगा, तो 0-100% चार्ज होने में पैक 6 घंटे 30 मिनट लेगा, जबकि स्टैंडर्ड 3.3 kW/16A घरेलू सॉकेट के साथ 13 घंटे का समय लगेगा। इसमें तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं- फन, फास्ट और फियरलेस। महिंद्रा का कहना है कि निर्बाध ड्राइविंग अनुभव के लिए इसमें सिंगल पेडल ड्राइव मोड 'लाइव मोड' दिया गया है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  2. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  3. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  4. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  6. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  7. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  8. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
  10. TikTok होगा अमेरिका में बैन? लोग दूसरा चीनी ऐप डाउनलोड कर रहे, जानें नाम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »