Mahindra Atom इलेक्ट्रिक कार भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को 2018 में हुए Auto Expo में दिखाया था और उम्मीद की जा रही थी कि यह पिछले साल के आखिर तक लॉन्च की जाएगी। Atom को कुछ महीनों पहले बैंगलोर की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। अब, इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ अहम जानकारियां सामने आई है।
Rushlane ने दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा Mahindra Atom Electric के लिए जारी किया गया एक सर्टिफिकेशन
शेयर किया है, जिसमें इस इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकिल के वेरिएंट और उनके कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स का पता चला है। यह कार का टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट है, जो 'ट्रांस्पोर्ट' कैटेगरी के अंदर जारी हुआ है। बता दें कि हाल ही में इसका एक
नॉन-ट्रांस्पोर्ट सर्टिफिकेशन भी लीक हुआ था।
इस टाइप अप्रूवल से पता चलता है कि महिंद्रा एटम के कुल चार वेरिएंट होंगे- K1, K2, K3 और K4 वेरिएंट। इनके बैटरी पैक की क्षमता के बारे में भी बताया गया है।
Mahindra Atom के K1 और K2 में 7.4 kWh, 144 Ah बैटरी पैक और Atom K3 और K4 वेरिएंट में 11.1 kWh, 216 Ah क्षमता का बैटरी पैक फिट होगा। छोटे बैटरी पैक का वजन 98 किलोग्राम है, जबकि बड़ी यूनिट का वजन 47 किलोग्राम है।
वहीं, बैटरी टेक्नोलॉजी की बात करें, तो ये लिथियम आयरन फॉस्फेट (LiFePO4 या LFP) बैटरी पैक होंगे।
Mahindra Atom की मैक्स मोटर पावर 3,950 आरपीएम पर 8 किलोवाट की दर से आंकी गई है। सर्टिफिकेशन में आगे यह भी पता चलता है कि AIS-039 स्टैंडर्ड के अनुसार, इसकी इलेक्ट्रिकल एनर्जी की खपत K1 और K2 के लिए 90 Wh प्रति किमी और K3 और K4 के लिए 106 Wh प्रति किमी है। रिपोर्ट कहती है कि K1 और K2 वेरिएंट की रेंज लगभग 80 km और K3 और K4 की रेंज लगभग 100 km है।