Kia ने भारतीय बाजार में Kia Sonet फेसलिफ्ट 2024 पेश कर दी है। यह एसयूवी 20 दिसंबर से बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। अभी तक किया ने Sonet की सटीक लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि उम्मीद है कि जनवरी 2024 के आखिर तक नई Sonet भारतीय सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आए। नई Sonet में 10 ऑटोनोमस फीचर के साथ ADAS मिल सकता है, जिसमें फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA) और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) शामिल हैं। 15 हाई सेफ्टी फीचर्स के साथ अब Sonet 25 से ज्यादा फीचर्स प्रदान करती है। नई Sonet में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग शामिल किए गए हैं। आइए नई Sonet के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन और इंटीरियर
Kia Sonet Facelift में पहले जैसा ही मस्कुलर डिजाइन दिया गया है जिसमें अपराइट बॉडी स्टाइल मिलता है। नई Sonet में क्राउन ज्वेल LED हेडलैंप्स, स्टार मैप LED DRL, स्टार मैप LED कनेक्टेड टेल लैंप, R16 क्रिस्टल कट एलॉय व्हील और नया बंपर डिजाइन दिया गया है। कलर ऑप्शन के मामले में नई कार 8 मोनोटॉन, 2 ड्यूल टोन और 1 मैट फिनिश कलर ऑप्शन में आएगी। नई सॉनेट में रिडिफाइल कैबिन दिया गया है जो कि ज्यादा टेक फीचर्स से लैस है। इस कार में ड्यूल स्क्रीन कनेक्टेड पैनल डिजाइन क्लसटर के साथ 10.25 इंच की कलर LCD MID और 10.25 HD टचस्क्रीन नेविगेश डिस्प्ले है। इसमें 7 BOSE प्रीमियम स्पीकर सिस्टम है जो कि साउंड लवर्स को काफी पंसद आएगा।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई Sonet में पहले वाले दो पेट्रोल इंजन और एक डीजन इंजन शामिल हैं। इसमें 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 118bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 81 की पावर और 115 का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 113 की पावर और 250 का टॉर्क जनरेट करता है। किया सॉनेट फेसलिफ्ट 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल गियरबक्स, 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 6 स्पीड iMT और 7 स्पीड DCT यूनिट से लैस होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।