सिंगल चार्ज में 528 KM माइलेज वाली यह कार देगी Tata Nexon EV और MG ZS EV को टक्कर, मात्र 18 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार की सिंगल मोटर 229 PS की पावर और 350 Nm का टार्क जनरेट कर सकती है, वहीं ड्यूल मोटर कंबाइन 325 PS की पावर और 605 Nm का टार्क जनेरट कर सकती है।

विज्ञापन
साजन चौहान, अपडेटेड: 18 मई 2022 12:40 IST
ख़ास बातें
  • Kia EV6 में 77.4 kWh और 58 kWh की बैटरी ऑफर की जा सकती है।
  • Kia EV6 सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
  • Kia EV6 सिंगल चार्ज में लगभग 528 किमी तक चल सकती है।

Kia EV6 का ब्रोचर हाल ही में लीक हुआ है।

Photo Credit: Kia EV6

कार निर्माता कंपनी Kia साल 2022 के आखिर तक भारत में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक EV6 क्रॉसओवर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी 26 मई से EV6 बुकिंग शुरू करेगी और ग्लोबल सप्लाई दिक्कतों के चलते पहले बैच में सिर्फ 100 यूनिट ही रहेंगी। हाल ही में किया की इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर का ब्रोशर लीक हुआ है, जिससे इस कार के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होता है। यह इलेक्ट्रिक कार भारत आती है तो इसकी टक्कर टाटा मोटर्स द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई Tata Nexon EV Max और मार्केट में पहले से मौजूद MG की इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV से हो सकता है। यहां हम आपको इन कारों के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी ज्यादा बेहतर फीचर्स और स्पेसफिकेशंस प्रदान करेगी।

Kia EV6 की पावर


टीम बीएचपी ने हाल ही में Kia EV6 की फोटो शेयर करके स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Kia EV6 में 77.4 kWh और 58 kWh की बैटरी ऑफर की जा सकती है। रेंज की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 528 किमी तक चल सकती है। Kia दावा करती है कि EV6 सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। स्पीड की बात करें तो यह कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 km की दूरी तय कर सकती है। यह फास्ट चार्जिंग 350 kW फास्ट चार्जर के बदौलत ही मुमकिन है। सामान्य 50 kW चार्जर से इसे 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 73 मिनट्स का समय लगेगा। इलेक्ट्रिक कार की सिंगल मोटर 229 PS की पावर और 350 Nm का टार्क जनरेट कर सकती है, वहीं ड्यूल मोटर कंबाइन 325 PS की पावर और 605 Nm का टार्क जनेरट कर सकती है। फिलहाल Kia EV6 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।
 

Tata Nexon EV Max की पावर


पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी दी गई है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 Bhp की अधिकतम पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। स्पीड की बात की जाए तो यह कार 0-100km की स्पीड सिर्फ 9 सेकेंड में पकड़ सकती है। चार्जिंग समय की बात की जाए तो यह मात्र 6.5 घंटे में फुल चार्ज की जा सकती है। रेंज की बात की जाए तो टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स एक बार चार्ज होकर ARAI क्लेम के मुताबिक 437 किमी तक चल सकती है। कीमत की बात की जाए तो Tata Nexon EV Max की एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये तक है।
 

MG ZS EV की पावर


पावर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो MG ZS EV में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनाइज मोटर (PMSM) मिलती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 176 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस कार में 50.3kWh की हाई वॉल्टेज बैटरी दी गई है। बैटरी चार्जिंग समय की बात की जाए तो बैटरी सिर्फ 60 मिनट में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है, वहीं 8.5-9 घंटे में फुल चार्ज भी हो सकती है। स्पीड की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। रेंज की बात करें तो ARAI क्लेम के मुताबिक, यह एक बार चार्ज होकर 461 किमी तक चल सकती है। कीमत की बात की जाए तो MG ZS EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 21,99,800 है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Kia EV6, Tata Nexon EV Max, MG ZS EV

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Republic Day Sale: 50 इंच बड़े Hisense, Haier, Philips स्मार्ट TV पर Rs 40 हजार तक डिस्काउंट!
  2. ये फोन पानी को भी दे सकते हैं मात, नहीं होंगे जल्दी खराब! कीमत Rs 15 हजार से कम
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Republic Day सेल में Rs 5 हजार से सस्ते में मिल रहीं ये बेस्ट स्मार्टवॉच
  2. Amazon सेल में Rs 8 हजार से सस्ते मिल रहे Samsung, Realme, Redmi जैसे ब्रांड्स के ये स्मार्टफोन!
  3. Flipkart Republic Day Sale: 50 इंच बड़े Hisense, Haier, Philips स्मार्ट TV पर Rs 40 हजार तक डिस्काउंट!
  4. AI ने दिलवाया Rs 72 लाख का ईनाम! कंपनी के कर्मचारी को Elon Musk ने दिया बड़ा गिफ्ट
  5. Flipkart Republic Day Sale: Rs 10 हजार से सस्ते मिल रहे Vivo, Redmi, Poco के ये धांसू फोन
  6. 365 दिनों तक डेली 2.5GB, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, फ्री स्टोरेज, AI सब्सक्रिप्शन वाले धांसू Jio प्लान
  7. Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 17, iPhone 16, iPhone Air पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट!
  8. ये फोन पानी को भी दे सकते हैं मात, नहीं होंगे जल्दी खराब! कीमत Rs 15 हजार से कम
  9. OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक कैपेसिटी की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  10. सरकार ने ब्लॉक की 242 गैर कानूनी गैंबलिंग और बेटिंग वेबसाइट्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.