यह कंपनी बना रही है हवा में उड़ने वाली मोटरसाइकल, जानें इसकी कीमत और खूबियां

Jetpack Aviation अपने Jetpack के लिए जानी जाती है, लेकिन कंपनी ने Speeder नाम की एक फ्लाइंग मोटरसाइकल भी बनाई है, जिसे हवा में उड़ाया जा सकता है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 21 जुलाई 2021 14:39 IST
ख़ास बातें
  • Jetpack Aviation बना रही है हवा में उड़ने वाली मोटरसाइकल Speeder
  • 240 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड और 15,000 फीट की ऊंचाई हासिल कर सकती है
  • कम से कम 3,80,000 डॉलर (लगभग 2.83 करोड़ रुपये) तय की गई है इसकी कीमत

Jetpack Aviation के Speeder की कीमत लगभग 2.83 करोड़ रुपये है

आज टेक्नोलॉजी किस स्तर पर है, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वाहन निर्माता अब कार या मोटरसाइकलों को ज़मीन में चलता हुआ देखना नहीं चाहते। आप आने वाले समय में हवा में उड़ने वाली मोटरसाइकल भी देख सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा, उड़ने वाले वाहनों पर काम करने वाली एक कंपनी Jetpack Aviation कुछ ऐसा ही करने की योजना बना रही है। कंपनी ने Speeder नाम की दुनिया की पहली फ्लाइंग मोटरसाइकल (Flying motorcycle) बनाई है, जो इंसान को एक जगह से दूसरी जगह हवा में ले जा सकती है। यूं तो इस वाहन को कंपनी भविष्य में सेना और सरकारों के लिए विकसित करने की योजना बना रही है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इस फ्लाइग मोटरसाइकल के 20 यूनिट आम जनता के लिए भी बनाए जाएंगे। इसकी कीमत का भी खुलासा किया जा चुका है।

Jetpack Aviation अपने Jetpack के लिए जानी जाती है, लेकिन कंपनी ने Speeder नाम की एक फ्लाइंग मोटरसाइकल भी बनाई है, जिसे हवा में उड़ाया जा सकता है। इसका डिज़ाइन आपको वीडियो गेम्स या कई भविष्य पर आधारित फिल्मों में मौजूद वाहनों की याद दिलाएगा। यह न केवल दिखने में आधुनिक है, बल्कि इसमें दमदार स्पेसिफिकेशन्स का इस्तेमाल भी किया गया है। Jetpack Aviation का कहना है कि शुरुआत में इसके 20 यूनिट आम जनता के लिए बनाए जाएंगे और बाद में इसका उत्पादन केवल सेना और सरकारों के लिए होगा।

Speeder को प्रोटोटाइप के तौर पर 2019 में पेश किया गया था। इसकी कीमत 380,000 डॉलर (लगभग 2.83 करोड़ रुपये) बताई गई है, लेकिन Enquiry पेज पर कंपनी ने यह साफ लिखा है कि डिलिवरी के समय तक इसकी कीमत में बदलाव भी हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसके उत्पादन और डिलिवरी के समय को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक प्री-बुक या अन्य संबंधित जानकारियों के लिए Enqiry फॉर्म भर सकते हैं।

Speeder 4 टर्बो इंजन से लैस है और यह डीज़ल या केरोसीन फ्यूल पर चलेगा। इसमें मौजूद चारों इंजन मिलकर 705lbf का अधिकतम थ्रस्ट पैदा करने में सक्षम हैं। यह लगातार 20 मिनट तक चल सकता है और 240 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार पकड़ सकता है। कंपनी का दावा है कि यह 15,000 फीट की ऊंचाई हासिल करने में सक्षम है। इसमें 12-इंच की एक टचस्क्रीन डिस्प्ले भी शामिल है। कंपनी ने अपने आधिकारिक YouTube पेज पर इस फ्लाइंग मोटरसाइकल का वीडियो भी साझा किया है, जो आपको यह दिखाएगा कि भविष्य में लोग जमीन के साथ-साथ हवा में मोटरसाइकल उड़ाते कैसे लगेंगे। आप इस वीडियो को नीचे भी देख सकते हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , JetPack Aviation, Flying Motorcycle, Speeder
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G67 Power 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर EC-06, जानें रेंज, फीचर्स
  2. गगनयान मिशन में हुई बड़ी प्रगति, ISRO ने किया क्रू मॉड्यूल के लिए पैराशूट टेस्ट
  3. Samsung की अगले महीने ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, Huawei को मिलेगी टक्कर
  4. मारूति सुजुकी की e Vitara अगले महीने होगी लॉन्च, 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है रेंज
  5. खराब हेडफोन को फ्रीजर में रखकर ठीक कर रहे हैं लोग, जानें क्या है ये वायरल हैक?
  6. BGMI 4.1 Update: पूरा गेमप्ले बदलकर रख देगा लेटेस्ट अपडेट! जानें क्या नया मिलेगा और कब होगा रिलीज
  7. Solar Eclipse 2026: दिन में छाएगा घनघोर अंधेरा! अगले साल इस दिन लगेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, नोट कर लें टाइम
  8. OnePlus 15 लॉन्च से पहले कीमत हो गई लीक! 12GB रैम, 7300mAh बैटरी के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
  9. Honor 500 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, 8,000mAh तक हो सकती है बैटरी 
  10. स्मार्टवॉच नहीं, लाइफसेवर! बेहोश हुए ड्राइवर की लोकेशन भेजकर बुला दी एम्बुलेंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.