IRCTC Website और App पर शुरू हुई रेल टिकट की बुकिंग, यह है तरीका

रविवार को रेल मंत्रालय ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि भारत में 12 मई से ट्रेन सेवाओं को धीरे-धीरे दोबारा शुरू किया जाएगा। ट्रेन टिकट की सुविधा 11 मई शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी, यानी कि फिलहाल ट्रेन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।

IRCTC Website और App पर शुरू हुई रेल टिकट की बुकिंग, यह है तरीका

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण ठप पड़ा है यातायात

ख़ास बातें
  • नई दिल्ली से मंगलवार को रवाना होंगी 15 ट्रेनें
  • रेलवे काउंटर से नहीं खरीद सकते ट्रेन टिकट
  • केवल IRCTC की वेबसाइट व मोबाइल ऐप से ही बुक होगी टिकट
विज्ञापन
रविवार को रेल मंत्रालय ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि भारत में 12 मई से ट्रेन सेवाओं को धीरे-धीरे दोबारा शुरू किया जाएगा। ट्रेन टिकट की सुविधा 11 मई शाम 4 बजे से शुरू हो जाएगी। शुरुआती रूप में केवल 15 ट्रेन नई दिल्ली से निकलेंगी, जो कि डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक जाएंगी और फिर दोबारा नई लौटकर आएंगी। ट्रेन की यात्रा करने वाले यात्री केवल ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट बुक कर सकते हैं, यह सुविधा रेलवे काउंटर्स पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है। टिकट बुकिंग के लिए आप IRCTC की वेबसाइट irctc.co.in या फिर IRCTC मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए भारतीय रेलवे ने साफ कर दिया है कि यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और डिपार्चर से पहले स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा। अगर आपको भी ट्रेन की यात्रा करनी है, लेकिन यह नहीं मालूम कि टिकट कैसे बुक कराएं, तो चिंता की जरूरत नहीं। हमारा यह लेख आपकी मदद जरूर करेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का सबसे सरल तरीका बताने जा रहे हैं।
 

How to book train tickets on IRCTC website

IRCTC वेबसाइट के जरिए टिकट बुक कराने के लिए सबसे पहले आपके पास IRCTC अकाउंट होना चाहिए। इसके लिए irctc.co.in ओपन करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें, जो कि वेबपेज के ऊपरी हिस्से में दिया गया होगा। पेज ओपन होने के बाद, यहां अपनी डिटेल्स भरें, जैसे यूजरनेम, पासवर्ड, सिक्योरिटी सवाल-जवाब, और योग्य भाषा इत्यादि। अपना नाम, लिंग, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आइडी, घर का पता, दफ्तर का पता आदि लिखें।  टर्म्स एंड कंडिशन्स पर सहमत होने पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।

जिन लोगों के पास अकाउंट पहले से है या फिर जिन्होंने अभी अकाउंट बनाया है, उन्हें लाल रंग के Login बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी ईमेल आइडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर साइन-इन करन है।

लॉन-इन करने के बाद Book your ticket बॉक्स में जाकर अपने गंतव्य (डेस्टिनेशन) को टाइप करें। अब यात्रा की तारीख व कोच क्लास को चुनें। हालांकि, टिकट बुक करके हुए यह ध्यान रखें कि फिलहाल दिल्ली से केवल 15 ट्रेन की चलेंगी और वह ऊपर दी गई 15 जगहों तक ही जाएंगी।

अब आपके सामने लिस्ट आ जाएगी। रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेन में केवल एसी कोच ही उपलब्ध होंगे। अब Check availability पर क्लिक करें और आपको ट्रेन की उपलब्धता भी दिखेगी। अगर सीट उपलब्ध होंगी, तो Book Now पर क्लिक करके अपने टिकट बुक करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ें।

अब नए वेब पेज नज़र आएगा, जिसमें आपको यात्री संबंधित जानकारी भरने होगी जैसे नाम, उम्र, लिंग व जन्म तिथि आदि। यहां आपको आईआरसीटीसी अन्य विकल्प भी देता है, जैसे केवल तभी बुक करें जब कंफर्म बर्थ अलॉटिड हों, ऑटो-अपग्रेड, प्ररेफर कोच आदि। यहां आपको ट्रेवल इंशोरेंस संबंधी विकल्प भी उपलब्ध होगा। अब स्क्रोल करके नीचे आएं और अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड करके Continue पर क्लिक करें।

अब आप आपनी बुकिंग रिव्यू कर सकेंगे, जिसमें नाम, ट्रेन, बर्थ और अन्य जानकारी शामिल होगी। इसके बाद Continue Booking पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज आएगा, जहां आपको टिकट का भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। यहां आप अपने पसंदीदा माध्यम को चुन सकते हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और अन्य। स्क्रीन की दायीं तरफ आपको अपनी टिकट का किराया नज़र आएगा। पेमेंट करने के बाद आपको अपनी टिकट से संबंधी जानकारी दिखेंगी, जिसमें ट्रेन का नाम, कोच नंबर और बर्थ नंबर आदि शामिल होते हैं। आप टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका विकल्प आपको वहीं मिल जाएगा। इसके अलावा आपको इस टिकट की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी दे दी जाएगी।
 

How to book train tickets on IRCTC mobile app

मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करना भी बेहद आसान है, जिसके लिए आपको वेबसाइट की तरह  Login बटन पर क्लिक करना है। यहां आपको अपनी ईमेल आइडी और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड डालकर साइन-इन करना है। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो आप Register बटन पर भी क्लिक करके नया अकाउंट बना सकते हैं, जिसमें वही सब जानकरी भरनी है जो ऊपर दी गई हैं।

लॉन-इन करने के बाद Plan my journey पर क्लिक करें और फिर स्टेशन का नाम, डेस्टिनेशन व तारीख डालकर सर्च ट्रेन करें। Name of the train पर टैप करके आप अपना कोच टाइप चुन सकते हैं। इसके बाद आपको चुनी हुई तारीख पर ट्रेन की उपलब्ध लिस्ट नज़र आएगी। अगर सीट उपलब्ध है, जो टिकट बुक करने की प्रक्रिया में आगे बढ़ें। अगले पेज पर आपको यात्री का नाम, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होगी।

 


अंत में, आपको पेमेंट करने का विकल्प मिलेगा, जिसमें आप अपने पसंदीदा माध्यम को चुन सकते हैं। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर पेमेंट को पूरा करें। अब आपको अपनी टिकट संबंधी सभी जानकारी हासिल हो जाएगी।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Indian Railways, IRCTC, COVID 19, Coronavirus, How to
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Slim की पहली झलक, स्लिम डिजाइन में ऐसा दिखा फोन का लुक!
  2. Oppo Find X8 Ultra में मिलेगा 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले, टेलीफोटो मैक्रो कैमरा! जानें कब होगा लॉन्च?
  3. Honor ने 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किए Magic 7 Lite, Magic 7 Pro स्मार्टफोन, जानें कीमत
  4. Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  5. Asus ने पेश किया लंच बॉक्स के साइज वाला NUC 14 Essential मिनी PC, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  6. Oppo A5 (2025) फोन लॉन्च होगा 12GB रैम, 6500mAh बैटरी के साथ! TENAA लिस्टिंग में धांसू फीचर्स लीक
  7. Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Xiaomi Republic Day Sale: 21 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ स्मार्ट टीवी, फोन और टैबलेट भी हुए सस्ते
  9. Nubia Flip 2: लॉन्च हुआ 2025 का पहला 2 डिस्प्ले वाला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  10. DJI Flip कॉम्पैक्ट ड्रोन लॉन्च, LiDAR सेंसर के साथ 4K 100fps रिकॉर्डिंग का सपोर्ट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »