हैकिंग ग्रुप शाइनीहंटर्स ने कथित तौर पर सेक्स कंटेंट वेबसाइट पोर्नहब के प्रीमियम ग्राहकों का डाटा चुराया है।
हैकर्स यूजर्स के डाटा को चोरी करके उसका गलत उपयोग करते हैं।
Photo Credit: Unsplash/Clint Patterson
टेक्नोलॉजी के इस दौर में डाटा चोरी के मामले आम हो गए हैं। हाल ही में हैकिंग ग्रुप शाइनीहंटर्स ने कथित तौर पर सेक्स वेबसाइट पोर्नहब के प्रीमियम ग्राहकों का डाटा चुराया है। अब हैकर ग्रुप इसे पब्लिश करने की धमकी दे रहा है। हालांकि, कितना डाटा चोरी हुआ है या किस प्रकार का डाटा चोरी हुआ है इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हैकर्स ने डाटा का एक सैंपल साझा किया है। पोर्नहब के कम से कम तीन ग्राहकों का डाटा सामने आया है, जिसमें कनाडा के दो पुरुष और अमेरिका का एक पुरुष शामिल है। हालांकि, यह कई साल पुराना डाटा है। आपको बता दें कि शाइनीहंटर्स एक साइबर क्राइम ग्रुप है जो हैकिंग और जबरन वसूली का काम करता है। आइए जानते हैं कि कैसा डाटा चोरी हुआ है और हैकर्स क्या मांग कर रहे हैं।
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ShinyHunters ने पोर्नहब प्रीमियम यूजर्स से निजी एक्टिविटी डाटा चुराने और जबरन वसूली का प्रयास करने की जिम्मेदारी ली है। हैकर्स का कहना है कि अगर बिटकॉइन में फिरौती नहीं मिली तो डाटा को पब्लिक कर दिया जाएगा। साइबर अटैक करने वालों द्वारा शेयर किए गए डाटा से पता चलता है कि डाटा कनाडा और अमेरिका के तीन व्यक्तियों से संबंधित है।
शाइनीहंटर्स का दावा है कि उन्होंने करीब 94GB डाटा हासिल किया है, जिसमें पोर्नहब की प्रीमियम सर्विस से संबंधित 201 मिलियन से ज्यादा निजी रिकॉर्ड शामिल हैं। इन रिकॉर्ड्स में ईमेल एड्रेस, लोकेशन की जानकारी, सर्च कीवर्ड, वीडियो यूआरएल और वीडियो एक्टिविटी के टाइमस्टैम्प शामिल हैं। इससे यूजर्स की देखने की आदतों और सर्च करने के बारे में जानकारी मिलती है। हालांकि, इस डाटा में क्रेडिट कार्ड नंबर या अकाउंट पासवर्ड जैसी जानकारी शामिल नहीं है। इसके बावजूद यह संवेदनशील डाटा माना जा रहा है, क्योंकि इसमें निजी स्तर का कंटेंट शामिल है और पब्लिक स्तर पर खुलासा होने से किसी व्यक्ति की इज्जत पर खतरा हो सकता है। दावा किया जाता है कि पॉर्नहब पर रोजाना करीबन 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स आते हैं और प्रति वर्ष 3.6 अरब से ज्यादा यूजर्स आते हैं। यह वेबसाइट यौन कंटेंट प्रदान करती है, जिसमें वीडियो और फोटो आदि शामिल हैं। यह फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों के साथ वीडियो कंटेंट प्रदान करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी