अगर आप बेहद ज़्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए इंटरनेट प्लान के साथ एफयूपी लिमिट चिंता का विषय होती है। एफयूपी लिमिट को इंटरनेट सेवा प्रदाता द्वारा आपके प्लान में एक निश्चित डेटा के बाद स्पीड को कम कर देती है। इस समस्या से समाधान के इरादे से एक ब्रॉडबैंड कंपनी, एक्सीटेल ब्रॉडबैंड ने थोड़े दिन पहले दिल्ली में अपनी सेवाएं शुरू की थीं, और अब यह कंपनी बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड डेटा प्लान ऑफर कर रही है। दिल्ली के अलावा, कंपनी ने एक दूसरे शहर हैदराबाद में भी 'वेलकम ऑफर' के साथ कदम रख दिया है।
'ट्रूली अनलिमिटेड' प्लान के तहत, कंपनी का दावा है कि बिना किसी एफयूपी स्पीड के अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसका मतलब है कि यूज़र अब बिना किसी चिंता के इंटरनेट डेटा को फुल स्पीड पर खर्च कर सकेंगे। हैदराबाद में, जहां कंपनी ने अभी शुरुआत की है वहां 31 जुलाई तक 'वेलकम ऑफर' के तहत सभी ब्रॉडबैंड प्लान पर 200 रुपये की छूट मिल रही है। जबकि दिल्ली में ये प्लान अभी ओरिजिनल कीमत पर उपलब्ध हैं।
इंटरनेट स्पीड के हिसाब से इंटरनेट प्लान के लिए तीन विकल्प मौज़ूद हैं-50 एमबीपीएस स्पीड के साथ 695 रुपये का प्लान (हैदराबाद में 31 जुलाई तक 495 रुपये)
75 एमबीपीएस स्पीड के साथ 845 रुपये का प्लान (हैदराबाद में 31 जुलाई तक 645 रुपये)
100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 995 रुपये (हैदराबाद में 31 जुलाई तक 795 रुपये)
कंपनी का कहना है कि ऊपर बताईं गईं कीमतों और टैक्स के अलावा कोई भी छिपे हुए चार्ज नहीं लिए जाएंगे। इसके अलावा, अगर आप सेवाओं से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो आप पहले महीने के दौरान अपना सब्सक्रिप्शन रद्द कराकर, अपना पूरा पैसा वापस पा सकते हैं। हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा देने के लिए, कंपनी ने डार्क फाइबर का इस्तेमाल किया है, जो 10 से 100 गीगाबिट प्रति सेकेंड की स्पीड देता है। ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल एफटीटीएन (फाइबर टू द नोड) या एफटीटीबी (फाइबर टू द बिल्डिंग) के लिए किया जाता है।
मज़ेदार बात है कि, भारत में बेहद कम कीमत पर मोबाइल सेवाओं की शुरुआत कर भारत के टेलीकॉम सेक्टर में हलचल मचा देने वाली, रिलायंस जियो भी ब्रॉडबैंड सेक्टर में एंट्री करने वाली है। बता दें, कि रिलायंस जियो देश में अपनी जियो फाइबर सेवा शुरुआत करने वाली है, जिसे अभी देश के कुछ शहरों में
टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा एक और इंटरनेट सेवा प्रदाता एसीटी गीगाबिट ने भी 1 जीबीपीएस इंटरनेट के साथ हैदराबाद में
अपनी सेवाएं लॉन्च की थीं। एसीटी गीगाबिट का दावा है कि देश में स्पीड के मामले में इटंरनेट ब्रॉडबैंड सेवा देने वाली यह पहली कंपनी है।