Cloudfare दुनियाभर के सबसे बड़े और पॉपुलर प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसकी वजह से समस्याएं X, Spotify, Shopify, OpenAI (ChatGPT), Canava, Claude, Verizon, Discord, League of Legends सहित कई अन्य प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए हैं।
Photo Credit: Unsplash/ Mike van den Bos
Cloudfare में बड़े पैमाने पर आउटेज रिपोर्ट की गई है। घटना 18 नवंबर की है, जब इससे जुड़ी कई सर्विसेज पर बड़ा असर देखने को मिला। Cloudfare में आई आउटेज के चलते X, OpenAI, Canva, Spotify सहित कई अन्य बड़े प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए हैं, जिससे लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया को शिकायतों से भर दिया है। Cloudfare ने इस बड़ी आउटेज को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया है। कंपनी इसपर तेजी से काम कर रही है और जल्द से जल्द समाधान निकालने जाने का वादा किया गया है।
18 नवंबर की शाम से अचानक उन सर्विसेज में भारी समस्या नोटिस की गई, जो Cloudfare से किसी न किसी रूप से जुड़ी है। Cloudfare में आई इस आउटेज ने OpenAI के ChatGPT के साथ-साथ Spotify और Canva को भी ठप कर दिया है। समस्या दुनियाभर से रिपोर्ट की गई है, जिनमें नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका, यूरोप और एशिया के कई हिस्से शामिल हैं।
क्लाउडफ्लेयर के आधिकारिक स्टेटस पेज के अनुसार, कई डेटासेंटरों में निर्धारित मेंटेनेंस और री-रूटिंग की समस्याएं आई हैं। हालांकि कंपनी ने इस आउटेज को चल रहे रखरखाव का हिस्सा बताया, लेकिन ट्रैफिक री-रूटिंग के कारण प्रभावित क्षेत्रों में एंड यूजर्स को जूझना पड़ रहा है।
क्लाउडफ्लेयर ने कहा, "कंपनी ऐसी समस्या से अवगत है और उसकी जांच कर रही है जो कई ग्राहकों को प्रभावित कर रही है। इसमें 500 एरर्स, क्लाउडफ्लेयर डैशबोर्ड और API भी फेल हो रहे हैं। हम इस समस्या के फुल इंपैक्ट को समझने और इसे कम करने के लिए काम कर रहे हैं। जल्द ही और अपडेट जारी किए जाएंगे।"
Cloudfare दुनियाभर के सबसे बड़े और पॉपुलर प्लेटफॉर्म से जुड़ा है, जिसकी वजह से समस्याएं X, Spotify, Shopify, OpenAI (ChatGPT), Canava, Claude, Verizon, Discord, League of Legends सहित कई अन्य प्लेटफॉर्म प्रभावित हुए हैं। क्लाउडफ्लेयर दुनिया के सबसे बड़े डिस्ट्रिब्यूटेड DNS और कंटेंट डिलीवरी नेटवर्कों में से एक को ऑपरेट करता है, जो वेबसाइटों को ट्रैफिक ओवरलोड और साइबर हमलों से बचाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।