CBSE ने आखिरकार 2025 की Class 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams) के रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं। इस साल करीब 44 लाख छात्रों ने एग्जाम दिए थे, जो 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक देशभर के सेंटरों पर आयोजित हुए थे। अब छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के साथ-साथ छात्रों को DigiLocker पर भी जरूरी सर्टिफिकेट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए CBSE ने पहले ही स्कूलों को DigiLocker के सिक्योरिटी PIN भेज दिए हैं, जो छात्रों के साथ शेयर किए जा रहे हैं। हम आपको CBSE Class 10th and 12th Results 2025 से जुड़ी सभी जानकारियां नीचे दे रहे हैं।
DigiLocker PIN आखिर है क्या?
छात्रों के लिए DigiLocker सिक्योरिटी PIN एक 6-digit कोड होता है, जिसे पहले लॉगइन के समय इस्तेमाल किया जाता है। इससे छात्र DigiLocker पर अपनी CBSE से जुड़ी डिटेल्स एक्सेस कर सकते हैं। एक बार लॉगइन हो जाने के बाद, छात्र खुद की मर्जी से यूजरनेम और पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
DigiLocker से ऐसे चेक करें रिजल्ट
अब जब रिजल्ट आ गया है, छात्र DigiLocker में अपने मोबाइल नंबर और स्कूल से मिले सिक्योरिटी PIN से लॉग इन कर सकते हैं। अलग से CBSE ने स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी लॉगिन डिटेल्स भेजी हैं। लॉगइन के बाद छात्र इन डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड कर सकते हैं:
- Marksheet
- Migration Certificate
- School Leaving Certificate
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स: