दो साल तक इसे खुद इस्तेमाल करने के बाद Cat ने जुलाई 2025 में Physical Phones को अपने ऑनलाइन ऑडियंस के सामने पेश किया।
Photo Credit: Physical Phones
Cat Goetze, एक टेक फाउंडर जो यूं तो लंबे समय से सोशल मीडिया पर CatGPT नाम से मशहूर हैं। कैट की कहानी बताती है कि कैसे एक छोटा सा आइडिया किसी की लाइफ को बदल सकता है। स्मार्टफोन के स्क्रीनटाइम से थोड़ी दूरी बनाने के लिए सोचा एक आइडिया आज करोड़ों का बिजनेस बन गया है और लोगों का मानना है कि कैट का ये अनोखा ब्लूटूथ रेट्रो फोन उनका स्मार्टफोन एडिक्शन कम करने में मदद कर रहा है।
करीब दो साल पहले कैट ने सोचा कि क्यों न फिर से पुराने जमाने की तरह लैंडलाइन फोन का चार्म वापस लाया जाए। कैट ने पहले सोचा था कि किसी तरह अपने अपार्टमेंट में लैंडलाइन लगवा लिया जाए, लेकिन नई लाइन और अलग नंबर की एक्स्ट्रा कॉस्ट सुनकर उनका मन बदल गया। इसके बाद, कैट ने फिर एक अलग रास्ता निकाला, एक थ्रिफ्ट स्टोर से खरीदे गए लैंडलाइन हैंडसेट को ब्लूटूथ-इनेबल्ड हाइब्रिड फोन में बदल दिया। उन्होंने CNBC से बातचीत में कहा कि (अनुवादित) "मैंने सच में एक पुराने फोन को हाइजैक करके ब्लूटूथ-कम्पैटिबल बना दिया।"
आखिरकार यह पिंक फ्लिप-स्टाइल लैंडलाइन उनके अपार्टमेंट की सबसे चर्चित चीज बन गई। उनका कहना है कि मेहमान आते तो सबसे पहले उसी की तारीफ करते। बिल्डिंग के सिक्योरिटी सिस्टम में कोई घंटी बजाता तो वह इस फोन से ही दरवाजा खोल देतीं। आउटगोइंग कॉल्स भी उसी से की जा सकती थीं।
दो साल तक इसे खुद इस्तेमाल करने के बाद Cat ने जुलाई 2025 में इसे अपने ऑनलाइन ऑडियंस के सामने पेश किया। उन्हें इससे ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन कुछ ही घंटों में सैकड़ों कमेंट आने लगे और कई लोग इसे खरीदना चाहते थे। Goetze ने तुरंत प्री-ऑर्डर लेने के लिए एक छोटी-सी ऑनलाइन शॉप बनाई, मानकर कि 15-20 लोग ही ऑर्डर करेंगे और वह खुद अपने अपार्टमेंट में फोन बनाकर भेज देंगी।
लेकिन बात तो कुछ और ही निकली। CNBC Make It के मुताबिक, पहले तीन दिनों में ही 1.2 लाख डॉलर (करीब 1.08 करोड़ रुपये) की बिक्री हो गई। कुछ हफ्तों में यह संख्या बढ़ते-बढ़ते 3,000 से अधिक यूनिट्स और 2.8 लाख डॉलर (करीब 2.50 करोड़ रुपये) की कुल बिक्री तक पहुंच गई।
आज उनकी कंपनी Physical Phones पांच अलग-अलग रेट्रो-स्टाइल मॉडल बेच रही है, जिनकी कीमत 90 से 110 डॉलर के बीच है। अब उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर भी जोड़ लिया है और दिसंबर से पहला शिपमेंट ग्राहकों को जाना शुरू हो गया है।
ये फोन iPhone और Android दोनों से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो जाते हैं। स्मार्टफोन पर WhatsApp, FaceTime, Instagram या Snapchat पर कॉल आए तो रिंग Physical Phone पर होती है और ऑडियो उसी रेट्रो हैंडसेट में शिफ्ट हो जाता है। चाहें तो यूजर नंबर डायल करके कॉल कर सकते हैं, या स्टार (*) दबाकर फोन के वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं।
कैट मानती हैं कि उनके प्रोडक्ट की लोकप्रियता सिर्फ उसके रेट्रो लुक के कारण नहीं, बल्कि इस वजह से भी है कि लोग अब स्मार्टफोन से अपनी निर्भरता कम करना चाहते हैं। महामारी के दौरान घंटों TikTok और सोशल मीडिया पर बिताते-बिताते लोगों को एहसास हुआ कि स्क्रीन टाइम ने उनकी मानसिक शांति, ध्यान और सामाजिक जुड़ाव पर असर डाला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।