Biliti FastMile: 210 km की रेंज देगा दुनिया का पहला हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर

कंपनी ने भारत में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर निर्माण सुविधा स्थापित करने की अपनी योजना की भी घोषणा की है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 जुलाई 2022 18:35 IST
ख़ास बातें
  • FastMile इलेक्ट्रिक व्हीकल 20 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी से लैस आता है
  • हाल में GEM Global Yield ने Biliti को $400 मिलियन देने का वादा किया था
  • भारत में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर निर्माण फैसेलिटी बनाएगी कंपनी

GEM Global Yield LLC ने शेयर सब्सक्रिप्शन फैसेलिटी के रूप में Biliti को $400 मिलियन देने का वादा किया था

अभी दुनिया इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ना शुरू कर रही है कि कुछ कंपनियों ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलने वाले व्हीकल्स पर काम करना शुरू कर दिया है। इनमें से एक कैलिफोर्निया स्थित Biliti Electric है, जिन्होंने दावे अनुसार, दुनिया का पहला हाइड्रोजन फ्यूल सेल (HFC) पर चलने वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाया है। कंपनी ने इसका नाम FastMile रखा है। कंपनी का दावा है कि फास्टमाइल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर का ईंधन भरने का समय 3 मिनट से भी कम है और यह फुल टैंक में 130 मील (करीब 210 Km) तक की रेंज दे सकता है।

TOI के अनुसार, Billi Electric FastMile इलेक्ट्रिक व्हीकल 20 डिग्री की ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है और इसकी पेलोड क्षमता 1500 lbs (680 kg) है। कंपनी का कहना है कि फास्टमाइल थ्री-व्हीलर का टेस्ट ऊबड़-खाबड़ सड़कों के समान स्थिति में 6,000 मील (9,656 km) से अधिक समय तक किया गया है।

रिपोर्ट बताती है कि हाइड्रोजन फ्यूल पर चलने वाले इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को पेश करते हुए Biliti Electric के सीईओ राहुल गयान ने कहा "यह ग्लोबल मार्केट के लिए हाइड्रोजन ऊर्जा और फ्यूल सेल के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। शुक्र है, केवल बीईवी ही परिवहन को डीकार्बोनाइजिंग करने का एकमात्र समाधान नहीं है। हम कॉम्पैक्ट और किफायती वाहनों के साथ-साथ प्रौद्योगिकी लाकर एचएफसी के अनुप्रयोग और व्यावसायीकरण को बदल रहे हैं।"

BEV और HCV के बीच के अंतर की बात करें, बीईवी में बिजली स्टोर करने के लिए एक बड़ी बैटरी होती है, जबकि एफसीईवी हाइड्रोजन ईंधन सेल के साथ अपनी बिजली उत्पन्न करते हैं।

रिपोर्ट बताती है कि बिलिटी की SmartSwappTM तकनीक एक मिनट से भी कम समय में वाहन की बैटरी की अदला-बदली कर सकती है।  हाल ही में लक्जमबर्ग स्थित GEM Global Yield LLC ने शेयर सब्सक्रिप्शन फैसेलिटी के रूप में Biliti को $400 मिलियन देने का वादा किया था। इसके अलावा, हाल ही में कंपनी ने भारत में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर निर्माण सुविधा स्थापित करने की अपनी योजना की भी घोषणा की थी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.