महंगे चार्जर को भूल जाइए! ₹1500 में ये 10,000mAh पावर बैंक हैं बेस्ट

बाजार में एक से बढ़कर एक 10000mAh बैटरी वाले पावरबैंक मौजूद हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • boAt Energyshroom PB300 Pro 10000mAh अमेजन पर 1,264 रुपये में लिस्ट है।
  • Ambrane Magsafe Wireless 10000mAh अमेजन पर 1,499 रुपये में लिस्ट है।
  • Lifelong ZenCharge 10000mAh 22.5 W अमेजन पर 1,399 रुपये में लिस्ट है।
महंगे चार्जर को भूल जाइए! ₹1500 में ये 10,000mAh पावर बैंक हैं बेस्ट

Best 10000mAh Power Bank Under 1500 2025

Photo Credit: boat

बाजार में एक से बढ़कर एक 10000mAh बैटरी वाले पावरबैंक मौजूद हैं। अगर आप स्मार्टफोन, टैबलेट या स्मार्टवॉच चार्ज करने के लिए नया 10000mAh बैटरी वाला पावरबैंक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अमेजन पर बेस्ट डील्स मिल रही हैं। इन पावर बैंक में 10000mAh की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती हैं। यहां हम आपको 10000mAh बैटरी वाले पावर पर मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


बेस्ट 10000mAh बैटरी पावरबैंक


boAt Energyshroom PB300 Pro 10000mAh
boAt Energyshroom PB300 Pro 10000mAh अमेजन पर 1,264 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह पॉकेट साइज कॉम्पैक्ट पावर बैंक, टाइप-सी इनपुट (2-वे पोर्ट) और पास थ्रो चार्जिंग का सपोर्ट करता है। यह टैबलेट, स्मार्टफोन, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच की चार्जिंग के लिए बेस्ट है। बैंक ऑफर की बात करें तो Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक मिल सकता है। 

Xiaomi Power Bank 4i 10000mAh
Xiaomi Power Bank 4i 10000mAh 22.5W Fast Charging PD ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 1,299 रुपये में लिस्ट है। Xiaomi Power Bank 4i में 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग PD का सपोर्ट करती हैं। यह QC 3.0 और टाइप सी इनपुट और आउटपुट का सपोर्ट करता है। यह ट्रिपल आउटपुट पोर्ट से लैस है।

Ambrane Magsafe Wireless 10000mAh
Ambrane Magsafe Wireless 10000mAh ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 1,499 रुपये में लिस्टेड है। इस पावर बैंक की कैपेसिटी 10,000mAh है। यह 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती हैं। इसमें यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बैंक ऑफर की बात करें तो Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक मिल सकता है। 

Lifelong ZenCharge 10000mAh
Lifelong ZenCharge 10000mAh 22.5 W अमेजन पर 1,399 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर की बात करें तो Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक मिल सकता है। इस पावर बैंक में 10,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 का सपोर्ट करती है। यह एक कॉम्पैक्ट पावर बैंक मोबाइल, ईयरबड्स, स्पीकर और टैबलेट का सपोर्ट करता है।

Portronics Luxcell MagClick 10k 10000mAh
Portronics Luxcell MagClick 10k 10000mAh ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 1,399 रुपये में लिस्ट है। बैंक ऑफर के लिए Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5% कैशबैक मिल सकता है। इस पावर बैंक में 10,000mAh की बैटरी मिलती है जो कि 22.5 फास्ट चार्जिंग प्रदान करती है। यह पावर बैंक फोन और टैबलेट को चार्ज करने के लिए बेहतर विकल्प है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »