Amazon Prime Day Sale 2021: घरेलू अप्लायंस के लिए ये हैं बेस्ट डील्स!

हमने कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स की एक सूची तैयार की है, जिन्हें आपको एक नजर देखना चाहिए।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 24 जुलाई 2021 10:13 IST
ख़ास बातें
  • Wipro के स्मार्ट प्लग से डिवाइसेज को वॉयस कमांड दी जा सकती है।
  • Realme Smart Security Camera 128GB के स्टोरेज को स्पोर्ट करता है।
  • Daikin Split AC बाजार के सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट विकल्पों में से एक है।

प्रोडक्ट्स पर छूट के अलावा Amazon गिफ्ट कार्ड, कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई जैसे अतिरिक्त ऑफ़र भी दे रही है।

Amazon Prime Day Sale 2021 सोमवार 26 जुलाई से शुरू हो रही है और 27 जुलाई तक चलेगी। इसमें बहुत सारे डील्स और छूट, और स्मार्ट होम गैजेट्स और एयर कंडीशनर और वैक्यूम क्लीनर जैसे अन्य डिवाइसेज पर भी ऑफ़र होंगे। इस सेल में होम और किचन कैटेगरी में 70 फीसदी तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आने वाले कुछ बेहतरीन डील्स को ई-कॉमर्स ब्रांड द्वारा पहले ही टीज़ किया जा चुका है। हमने कुछ बेहतरीन प्रोडक्ट्स की एक सूची तैयार की है, जिन्हें आपको एक नजर देखना चाहिए।

अकेले प्रोडक्ट्स पर छूट के अलावा अमेज़न अतिरिक्त ऑफ़र भी दे रहा है, जैसे कि गिफ्ट कार्ड, कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई, जिसका अर्थ है कि यदि आप अपने घर के कुछ डिवाइसेज को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो यह ऑफ़र का लाभ उठाने का अच्छा समय है। 
 

Wipro 10A smart plug

Wipro के इस स्मार्ट प्लग से आप कनेक्टेड डिवाइसेज को वॉयस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं और उनकी ऊर्जा खपत पर भी नजर रख सकते हैं। यह उपकरणों को चालू या बंद करने के लिए शेड्यूल और रिमाइंडर सेट करने की भी एक्सेस देता है। मेज पर कई तरह के कामों की क्षमता लाते हुए यह टेलीविजन सेट, इलेक्ट्रिक केतली, टेबल फैन, सेट-टॉप बॉक्स और एयर प्यूरीफायर सहित कई विद्युत उपकरणों के साथ कम्पेटिबल है। यह आम तौर पर 899 रुपये में मिलता है लेकिन आप इसे Amazon Prime Days sale के दौरान और भी बेहतर डील पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बिजनेस पर्चेज के मामले में 28 फीसदी की एक्सट्रा छूट लागू होगी।
 

iRobot Roomba i7+

iRobot Roomba i7+ आपके घर की सफाई के रूटीन में सुविधा का एक और लाभ जोड़ता है। इसके स्मार्ट नेविगेशन की बदौलत आप वॉयस कमांड का उपयोग करके इस क्लीनर को मुश्किल नुक्कड़ और कोनों में गाइड कर सकते हैं, या वैकल्पिक रूप से इसे कुछ क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोक भी सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह दो महीने तक बिना रिचार्ज के काम कर सकता है। यह धूल, गंदगी, पराग, मोल्ड और मौसमी एलर्जन को इकट्ठा करता है और एलर्जी और पालतू जानवरों के शेड्डिंग सीजन के दौरान क्लीनिंग सेशन का भी सुझाव देता है।
मूल रूप से 1,01,900 रुपये में लॉन्च किया गया यह क्लीनर आमतौर पर 74,900 रूपये में मिलता है मगर सेल के दौरान इसमें डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा यह नो-कॉस्ट ईएमआई खरीद के द्वारा भी उपलब्ध है और HDFC बैंक कार्ड धारकों के लिए Amazon Pay Gift Card के रूप में 500 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
 

Realme Smart Security Camera

यह Realme Smart Security Camera एक कनेक्टेड डिवाइस है जिसमें रियल-टाइम मोशन ट्रैकिंग, वॉयस टॉकबैक, 3डी नॉइज़ कैंसलेशन और इंफ्रारेड नाइट विजन जैसी कई दिलचस्प फीचर्स हैं। इसका 360-डिग्री पैनोरमिक विजन और 1080p का रिजोल्यूशन एक साफ और क्रिस्प वीडियो क्वालिटी का दावा करता है। 
इसके अलावा यह 128GB के स्टोरेज को स्पोर्ट करता है और इसे सीधे और झुके हुए दोनों स्थितियों में आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। यदि आप एक सुरक्षा कैमरा खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो प्राइम डे सेल आपको कुछ पैसे बचाने का मौका दे सकती है। और यदि आप इसे अपने बिजनेस के लिए खरीदने की सोच रहे हैं तो 28 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट उपलब्ध है।
Advertisement
 

iRobot Braava M6 Mopping robot

यह स्मार्ट मोपिंग रोबोट आपके घर की सफाई के लिए एक आदर्श विकल्प है। आप iRobot Braava M6 Mopping Robot को वॉयस कमांड से घर की सफाई करने का निर्देश दे सकते हैं। जबकि इसके विकिंग फाइबर गंदगी और चिपचिपी गंदगी को हटाते हैं, ड्राई स्वीपिंग पैड इलेक्ट्रोस्टैटिक फोर्स के माध्यम से गंदगी, धूल और पालतू जानवरों के बालों को पकड़ लेते हैं। इसके सटीक जेट स्प्रे को फर्नीचर, कालीनों या दीवारों पर छिड़काव किए बिना गंदगी और चिपचिपी गंदगी को टारगेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह स्मार्ट अप्लायंस आपको Amazon Prime Day Sale में डिस्काउंट रेट पर मिल सकता है। आप इसे नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी प्राप्त कर सकते हैं और 500 रुपये का एक कॉम्पलीमेंटरी अमेज़ॅन पे गिफ्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
 

Daikin Split AC

यह पॉपुलर Daikin Split AC स्मार्ट एयर कंडीशनर बाजार में मौजूद सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट विकल्पों में से एक है। इसका वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर हीट लोड के आधार पर स्वचालित रूप से पावर को एडजस्ट करने के लिए जाना जाता है। इसकी सबसे उल्लेखनीय विशेषताओं में शोर का कम स्तर, एंटी-माइक्रोबियल फिल्टरेशन और हाई एम्बियंट वर्किंग शामिल हैं। R32 रेफ्रिजरेंट गैस के रूप में होने के कारण, Daikin का दावा है कि यह एयर कंडीशनर ओजोन परत को संभावित रूप से कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। यूजर्स इस डिवाइस को अपने एप्लिकेशन पर केवल एक टैप की सुविधा के साथ कंट्रोल कर सकते हैं, या उस मामले के लिए वॉयस कमांड भी दी जा सकती है। यह Alexa के साथ-साथ Google Assistant के सपोर्ट के साथ भी आता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
#ताज़ा ख़बरें
  1. HMD Vibe 2 के स्पेसिफिकेशन्स लीक: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आएगा बजट स्मार्टफोन!
  2. Google आज लॉन्च कर रहा है Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें मार्केट में किन स्मार्टफोन से लेगा टक्कर!
  3. Xiaomi 16 Pro में मिल सकता है 6.3 इंच डिस्प्ले, 6,300mAh बैटरी
  4. Vivo का T4 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल Sony टेलीफोटो कैमरा
  5. Google Pixel 10 Series LIVE Launch: Pixel 10 Pro Fold होगा इवेंट का मेन अट्रैक्शन! जानें क्या होगा खास
  6. Realme ने Snapdragon 7 Gen 4 और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ P4 Pro 5G किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  7. Realme P4 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  8. Google Pixel 10, Pixel 10 Pro XL में मिल सकता है कैमरा कोच फीचर
  9. Jio के बाद Airtel ने भी बंद किया 249 रुपये वाला सस्ता प्लान, अब 299 रुपये वाला मिलेगा प्लान
  10. Google ने टीजर वीडियो में दिखाया Pixel 10 Pro Fold का डिजाइन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.