Live Now

26 जुलाई को Amazon Prime Day 2021 सेल की बेस्ट डील्स पाने का ये है आसान तरीका

भारत में Amazon Prime Day 2021 sale 26 जुलाई से शुरू हो रही है। दो दिवसीय सेल विशेष रूप से Amazon के प्राइम ग्राहकों के लिए खुली होगी।

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 24 जुलाई 2021 11:12 IST
ख़ास बातें
  • Amazon Prime Day 2021 भारत में दो दिवसीय सेल इवेंट होगा।
  • प्राइम डे 2021 सेल 26 जुलाई से शुरू होगी।
  • दो दिवसीय सेल विशेष रूप से Amazon के प्राइम ग्राहकों के लिए खुली होगी।

Amazon ने HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत तत्काल छूट देने की घोषणा की है।

भारत में Amazon Prime Day 2021 sale 26 जुलाई से शुरू हो रही है। दो दिवसीय सेल विशेष रूप से Amazon के प्राइम ग्राहकों के लिए खुली होगी। अमेज़ॅन की ये सेल मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर सैकड़ों शानदार डील्स लेकर आ रही है। Amazon ने HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत तत्काल छूट देने की घोषणा की है। हमने यह आसान गाइड तैयार किया है ताकि आपको अमेज़न की साल की सबसे बड़ी प्राइम-एक्सक्लूसिव सेल में नेविगेट करने में मदद मिल सके। Prime Day sale में रेगुलर डिस्काउंट और सीमित अवधि की लाइटनिंग डील दोनों शामिल हैं।
 

Amazon Prime Day 2021 sale: When does it begin in India?

Amazon Prime Day सेल इवेंट कंपनी के प्राइम मेंबर्स के लिए एक दिवसीय शॉपिंग फेस्टिवल के रूप में शुरू हुआ। पिछले कुछ वर्षों में, अमेज़ॅन ने Prime Day को 48 घंटे के ग्लोबल सेल ईवेंट में बढ़ा दिया है। भारत में Prime Day 2021 सेल पहले कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी। इस साल की Amazon Prime Day sale 26 जुलाई को 12am (मध्यरात्रि) से शुरू होगी और 27 जुलाई तक चलेगी।
 

Amazon Prime Day 2021 sale: How long will it last this year?

भारत में Amazon Prime Day 2021 सेल दो दिवसीय इवेंट होगी। 48 घंटे की सेल प्रोडक्ट और कैटेगरी की एक विस्तृत श्रृंखला में रोमांचक डील्स का वादा करती है। जबकि सेल दो दिनों तक चलेगी, आपको सेल के पहले दिन के दौरान ही बेहतर डील्स मिलने की संभावना है।
 

Amazon Prime Day 2021 sale: How to find the best deals?

Amazon की Prime Day 2021 सेल में बड़ी संख्या में डील्स और बंडल ऑफर्स आएंगे, जो एक्सक्लूसिव तौर पर प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं। पिछले साल की तरह, हम आपको प्राइम डे सेल इवेंट के दौरान सर्वश्रेष्ठ टेक डील्स और ऑफ़र बताने के लिए इन सभी डील्स को स्कैन करेंगे। हमने इस साल की प्राइम डे सेल के दौरान अपने लिए सर्वोत्तम डील खोजने में आपकी मदद करने के लिए कुछ आसान टिप्स भी तैयार किए हैं।
 

1. Plan early, add products to your wishlist ahead of the sale

सेल सोमवार से शुरू हो रही है तो Amazon ने आगामी कुछ डील्स और ऑफ़र को टीज़ करना शुरू कर दिया है। Amazon ने अभी तक डील्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सेल के दौरान आपको रियायती मूल्य पर क्या मिलेगा, इसकी अच्छी समझ हम आपको गाइड की मदद से दे सकते हैं। 
यदि आपने पहले से ही अपना मन बना लिया है कि आप प्राइम डे के दौरान क्या खरीदना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा पहला कदम इसे अपनी विश लिस्ट या अपने शॉपिंग कार्ट में जोड़ना है। इस तरह, यदि आप उन उत्पादों के लिए Lightning Deal पर जाते हैं, तो आप जल्दी चेक आउट करने और यहां तक ​​कि एक नोटिफिकेशन भी प्राप्त कर सकेंगे।
 

2. Arrive early and grab the best deals before they go out of stock

जैसा कि हमने पहले उल्लेख किया है, सबसे अच्छे डील्स जल्दी खत्म हो जाते हैं। यदि आप सर्वोत्तम संभव डील्स को हथियाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप जल्दी पहुंचें क्योंकि Prime Day 2021 sale लाइव होती है। इसका मतलब यह हो सकता है कि आधी रात को या सुबह-सुबह सेल की जाँच करें। Lightning Deals सीमित अवधि के ऑफ़र हैं जिनमें कम मात्रा में प्रोडक्ट शामिल हैं, जो एक अच्छी छूट पर पेश किए जाते हैं। प्राइम डे सेल इवेंट के दौरान ये जल्दी खत्म हो जाते हैं।
 

3. Compare prices before you buy

आप हमेशा कीमतों की तुलना करें जब भी आप अमेज़ॅन के प्राइम डे 2021 की सेल के दौरान उत्पाद खरीद रहे हों। Amazon की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी Flipkart भी Prime Day 2021 सेल इवेंट के दौरान अपनी सेल चला रही है। आपकी तुलना उपलब्ध बंडल ऑफ़र के अनुसार भी होनी चाहिए।
Advertisement
आप अन्य प्लैटफार्मों पर कीमतों की तुलना करने की कोशिश कर सकते हैं और बस एक बेसिक Google सर्च या अन्य मूल्य तुलना इंजन पर यह काम कर सकते हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आसपास कोई बेहतर सौदा है या नहीं। कुछ प्राइस कम्पेरिजन साइटें आपको चुनिंदा प्रोडक्ट के ऐतिहासिक मूल्य निर्धारण के बारे में भी बताएंगी जो यह निर्धारित करने में आपकी सहायता कर सकती हैं कि क्या आपको एक अच्छा सौदा मिल रहा है।
 

4. Make the most out of bundled offers

बेसिक डिस्काउंट के अलावा Amazon Prime Day 2021 सेल में कई बंडल ऑफर्स भी मिलेंगे। इनमें चुनिंदा उत्पादों पर एक्सचेंज ऑफर, पेमेंट  ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई पेमेंट विकल्प शामिल हैं। कुछ उत्पादों में विशिष्ट प्रोडक्ट पेज पर कूपन शामिल होते हैं, जिससे आप चेकआउट पर पा सकते हैं या 5 या 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त कर सकते हैं। ये बंडल ऑफ़र आपको बेहतर डील पाने के लिए प्रभावी कीमत को कम करने में मदद कर सकते हैं।
 

5. Sign up for Amazon Prime subscription

यह काफी बुनियादी है कि आपको अगले सप्ताह प्राइम डे सेल के दौरान खरीदारी करने के लिए Amazon Prime subscription की आवश्यकता होगी। अन्य देशों की तुलना में भारत में प्राइम सब्सक्रिप्शन काफी सस्ता है और आपको कहीं अधिक लाभ मिलते हैं। कई मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर चुनिंदा योजनाओं के साथ प्राइम मेंबरशिप भी देते हैं। अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की भारत में कीमत 999 रुपये प्रति वर्ष और 129 रुपये प्रति माह है।
Advertisement
गैजेट्स 360 के साथ बने रहें क्योंकि हम आपके लिए भारत में Amazon Prime Day 2021 sale से सर्वश्रेष्ठ टेक डील्स लाएंगे, जब यह अगले सप्ताह लाइव होगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google I/O 2025 LIVE: शुरू हुआ गूगल का टेक इवेंट, यहां मिलेंगे लेटेस्ट अपडेट्स
  2. Huawei ने लॉन्च किए Nova 14 Ultra, Nova 14 Pro और Nova 14, 5500mAh बैटरी के साथ 50MP कैमरा से लैस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Airtel यूजर्स को मिलेगी 100GB Google One स्टोरेज, वो भी बिना किसी चार्ज के!
  2. OnePlus Ace 5 Racing Edition, Ace 5 Ultra Edition और Buds 4 होंगे 27 मई को लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. Huawei ने लॉन्च किए Nova 14 Ultra, Nova 14 Pro और Nova 14, 5500mAh बैटरी के साथ 50MP कैमरा से लैस
  4. Google बना देगा आपके फोन को कंप्यूटर, नया अपडेट करेगा कमाल
  5. Google I/O 2025 Live Streaming: Google के सबसे बड़े टेक इवेंट को यहां देखें लाइव, जानें क्या होगा खास?
  6. Google I/O 2025: Gemini AI, Project Astra और Android 16 सहित कई नए टूल्स आज होंगे पेश!
  7. Xiaomi करने जा रहा 22 मई को Xring O1, 15s Pro, Pad 7 Ultra और YU7 SUV को लॉन्च
  8. WhatsApp ने सबसे बड़ा प्राइवेसी कैंपेन Not Even WhatsApp किया लॉन्च
  9. 1 लाख वाला Samsung Galaxy Z Flip 5 5G मात्र 65,999 रुपये में खरीदें, चेक करें डील
  10. Tecno Pova Curve 5G होगा जल्द लॉन्च, AI फीचर्स, मीडियाटेक प्रोसेसर से होगा लैस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.