Amazon Great Indian Festival Sale शुरू, Samsung Galaxy A8+ पर 17,910 रुपये की छूट

Amazon की Great Indian Festival सेल शुरू हो गई है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में स्मार्टफोन और एलईडी टीवी पर शानदार ऑफर्स और बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

विज्ञापन
हरप्रीत सिंह, अपडेटेड: 24 अक्टूबर 2018 12:31 IST
ख़ास बातें
  • 24 से 28 अक्टूबर तक चलेगी Great Indian Festival सेल
  • ICICI और सिटी बैंक कार्ड से भुगतान पर मिलेगा डिस्काउंट
  • वनप्लस 6 पर मिल रहा है 5,000 रुपये का डिस्काउंट
फेस्टिव सीजन शुरू होते ही एक बार फिर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Great Indian Festival सेल शुरू हो गई है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 24 से 28 अक्टूबर तक चलेगी। Great Indian Festival सेल के दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट पर छूट और लिमिटेड-पीरियड ऑफर्स दिए जाएंगे। Amazon ने इस बार आईसीआईसीआई और सिटी बैंक से हाथ मिलाया है। ICICI डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट तो वहीं सिटी बैंक के क्रडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपको बिना ब्याज वाली ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर्स मिलेंगे। याद करा दें कि अमेजन की प्रतिद्धंदी कंपनी Flipkart की Festive Dhamaka Days सेल भी मध्यरात्रि से शुरू हो गई है। Amazon Pay यूजर को वॉलेट में पैसे डालने पर 10 प्रतिशत कैशबैक (200 रुपये तक) मिलेगा। बता दें कि यह ऑफर केवल आज के लिए ही वैध है। अमेजन की तरफ से चुनिंदा प्रोडक्ट पर प्राइम मेंबर्स को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
 

Amazon Great Indian Festival सेल में मिलने वाली डील्स

Apple iPhone X 64GB

आईफोन एक्स का 64 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 74,999 रुपये में बेचा जा रहा है (एमआरपी 95,390 रुपये) है। अमेजन की पिछली सेल में ऐप्पल का यह हैंडसेट 69,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आप चाहें तो iPhone X को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बिकने वाले सभी स्मार्टफोन पर अमेजन की तरफ से फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। आईफोन एक्स में 5.8 इंच का डिस्प्ले के साथ ऐप्पल ए11 बॉयोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
 

Vivo V9 Pro

वीवो वी9 प्रो की एमआरपी वैसे तो 19,990 रुपये है, लेकिन छूट के बाद यह हैंडसेट 17,990 रुपये में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,191 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Vivo V9 Pro में 6.3 इंच फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम मौजूद है।
 

OnePlus 6 (8GB, 128GB)

वनप्लस 6 (8जीबी, 128जीबी) वेरिएंट पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक यह हैंडसेट 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। पुराना फोन एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ उठाने के बाद यह फोन आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा।
 

LG 55-inch 4K smart LED TV

एलजी 55 इंच 4K स्मार्ट एलईडी टीवी की एमआरपी 1,01,990 रुपये है, लेकिन अभी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इस टीवी को 74,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये टीवी एलजी के नए मैजिक रिमोट और वॉयस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
 

Samsung Galaxy A8+ (6GB, 64GB)

सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (6 जीबी, 64 जीबी) वेरिएंट 17,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। छूट के बाद यह हैंडसेट अब 23,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 18,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy A8+ में 6 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरे और बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
 

Honor Play (4GB, 64GB)

हॉनर प्ले पर 4,000 रुपये की छूट के बाद यह हैंडसेट 17,999 रुपये में मिल रहा है। Honor Play में 6.3 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में किरिन 970 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है।
 

Panasonic 49-inch 4K smart LED TV

पैनासोनिक 49 इंच 4K स्मार्ट एलईडी टीवी 46,010 रुपये के डिस्काउंट के बाद 52,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Panasonic के इस टीवी की एमआरपी 99,000 रुपये है। बता दें कि यह ऑफर केवल Amazon Prime मेंबर्स के लिए है। टीवी में 3 एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। अमेजन थर्ड पार्टी के जरिए एक साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और 2 महीने का एसीटी फाइबरनेट ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हरप्रीत सिंह Gadgets 360 में ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Moto G57 Power में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च
  2. Poco F8 Ultra में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  3. Oppo Find X9, Find X9 Pro भारत में आज हो रहे लॉन्च, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफकेशंस से लेकर जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo S50 Pro Mini जल्द होगा लॉन्च, iPhone Air के समान हो सकता है डिस्प्ले
  2. U&i ने लॉन्च किए 4 नए ब्लूटूथ स्पीकर, पार्टी से लेकर ट्रैवल तक कई ऑप्शंस मौजूद, कीमत Rs 499 से शुरू
  3. Kodak MotionX QLED TV: Google TV, 75 इंच तक स्क्रीन साइज के साथ भारत में लॉन्च हुई नई TV सीरीज, जानें कीमत
  4. Cloudfare Outage: X, ChatGPT, Spotify सहित कई बड़े प्लेटफॉर्म पड़े ठप, सोशल मीडिया पर भी असर!
  5. Moto G57 Power में मिलेगी 7,000mAh की बैटरी, अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च
  6. 72 घंटे काम करो! Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान ने फिर छेड़ दी ऑनलाइन बहस
  7. Poco F8 Ultra में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  8. बिटकॉइन पर बिकवाली की मार, 90,000 डॉलर से नीचे गिरा प्राइस
  9. iPhone में आया गेम-चेंजर फीचर, Siri को बदल सकेंगे यूजर्स, लेकिन केवल...
  10. Asus ProArt P16 भारत में हुआ लॉन्च, 64 GB तक RAM, जानें प्राइस, फीचर्स
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.