फेस्टिव सीजन शुरू होते ही एक बार फिर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Great Indian Festival सेल शुरू हो गई है। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 24 से 28 अक्टूबर तक चलेगी। Great Indian Festival सेल के दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट पर छूट और लिमिटेड-पीरियड ऑफर्स दिए जाएंगे। Amazon ने इस बार आईसीआईसीआई और सिटी बैंक से हाथ मिलाया है। ICICI डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट तो वहीं सिटी बैंक के क्रडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आपको बिना ब्याज वाली ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट जैसे ऑफर्स मिलेंगे। याद करा दें कि अमेजन की प्रतिद्धंदी कंपनी Flipkart की Festive Dhamaka Days सेल भी मध्यरात्रि से शुरू हो गई है। Amazon Pay यूजर को वॉलेट में पैसे डालने पर 10 प्रतिशत कैशबैक (200 रुपये तक) मिलेगा। बता दें कि यह ऑफर केवल आज के लिए ही वैध है। अमेजन की तरफ से चुनिंदा प्रोडक्ट पर प्राइम मेंबर्स को डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Amazon Great Indian Festival सेल में मिलने वाली डील्स
Apple iPhone X 64GB
आईफोन एक्स का 64 जीबी वेरिएंट डिस्काउंट के बाद 74,999 रुपये में बेचा जा रहा है (एमआरपी 95,390 रुपये) है। अमेजन की पिछली सेल में ऐप्पल का यह हैंडसेट 69,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध था। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। आप चाहें तो iPhone X को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बिकने वाले सभी स्मार्टफोन पर अमेजन की तरफ से फ्री वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। आईफोन एक्स में 5.8 इंच का डिस्प्ले के साथ ऐप्पल ए11 बॉयोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
Vivo V9 Pro
वीवो वी9 प्रो की एमआरपी वैसे तो 19,990 रुपये है, लेकिन छूट के बाद यह हैंडसेट 17,990 रुपये में मिल रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 16,191 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Vivo V9 Pro में 6.3 इंच फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 एआईई चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम मौजूद है।
OnePlus 6 (8GB, 128GB)
वनप्लस 6 (8जीबी, 128जीबी) वेरिएंट पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद ग्राहक यह हैंडसेट 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। OnePlus 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है। पुराना फोन एक्सचेंज और बैंक ऑफर का लाभ उठाने के बाद यह फोन आपको और भी सस्ते में मिल जाएगा।
LG 55-inch 4K smart LED TV
एलजी 55 इंच 4K स्मार्ट एलईडी टीवी की एमआरपी 1,01,990 रुपये है, लेकिन अभी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में आप इस टीवी को 74,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये टीवी एलजी के नए मैजिक रिमोट और वॉयस रिकग्निशन सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy A8+ (6GB, 64GB)
सैमसंग गैलेक्सी ए8+ (6 जीबी, 64 जीबी) वेरिएंट 17,910 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। छूट के बाद यह हैंडसेट अब 23,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। पुराना फोन एक्सचेंज करने पर अधिकतम 18,854 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। Galaxy A8+ में 6 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में जान फूंकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर दो कैमरे और बैक पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।
Honor Play (4GB, 64GB)
हॉनर प्ले पर 4,000 रुपये की छूट के बाद यह हैंडसेट 17,999 रुपये में मिल रहा है। Honor Play में 6.3 इंच का फुल एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले और दो रियर कैमरे दिए गए हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में किरिन 970 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल हुआ है।
Panasonic 49-inch 4K smart LED TV
पैनासोनिक 49 इंच 4K स्मार्ट एलईडी टीवी 46,010 रुपये के डिस्काउंट के बाद 52,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Panasonic के इस टीवी की एमआरपी 99,000 रुपये है। बता दें कि यह ऑफर केवल Amazon Prime मेंबर्स के लिए है। टीवी में 3 एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। अमेजन थर्ड पार्टी के जरिए एक साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और 2 महीने का एसीटी फाइबरनेट ब्रॉडबैंड सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।