• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Amazon Great Indian Festival 2021: सर्दियों के लिए रूम हीटर्स और विंटर प्रोडक्ट्स पर ये हैं बेस्ट डील

Amazon Great Indian Festival 2021: सर्दियों के लिए रूम हीटर्स और विंटर प्रोडक्ट्स पर ये हैं बेस्ट डील

Amazon Great Indian Festival Sale में आप सर्दियों के लिए हीटिंग अप्लायंसेज को अपने घर ला सकते हैं। इसके लिए हमारे द्वारा तैयार की गई यह लिस्ट आपकी बहुत मदद करेगी। 

Amazon Great Indian Festival 2021: सर्दियों के लिए रूम हीटर्स और विंटर प्रोडक्ट्स पर ये हैं बेस्ट डील

Bajaj का यह गीजर 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है और काफी टिकाऊ मैटीरिअल से बना है।

ख़ास बातें
  • Bajaj New Shakti Neo 15L Water Heater आमतौर पर 9,650 रुपये में मिलता है।
  • Amazon Great Indian Festival Sale में इन प्रोडक्ट्स पर है 40% तक छूट।
  • Utopia Bedding Heated Blanket की रीटेल प्राइस 1,999 रुपये है।
विज्ञापन
सर्दियां नजदीक हैं और Amazon Great Indian Festival Sale रविवार, 3 अक्टूबर से सभी के लिए शुरू हो रही है जबकि शनिवार, 2 अक्टूबर को प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू चुकी है। आप अपनी wishlist की शॉपिंग कर सकते हैं और Amazon sale के दौरान मिलने वाली डील्स और ऑफर्स का पूरा लाभ उठा सकते हैं। 

यदि सर्दियां आपको परेशान करती हैं तो विंटर अप्लायंसेज खरीदने का यह सबसे बेहतर समय है। हमने आपके लिए उन होम अप्लायंसेज की एक लिस्ट बनाई है जो आपको कंपकंपाने वाली सर्दी से बचाने में मदद कर सकते हैं। सर्दियों के दौरान यदि आप इन अप्लायंसेज की खरीदारी करते हैं तो आपकी जेब पर ये अप्लायंसेज काफी भारी पड़ सकते हैं। Amazon Great Indian Festival Sale में आप इस तरह की सभी होम अप्लायंसेज को अपने घर ला सकते हैं। इसके लिए हमारे द्वारा तैयार की गई यह लिस्ट आपकी बहुत मदद करेगी। 
 

Bajaj New Shakti Neo 15L Metal Body 4 Star Water Heater

सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके लिए आपको गर्म पानी चाहिए होता है और उसके लिए आपको गीजर में पैसे खर्च करने की आश्यकता होती है। Bajaj का यह गीजर 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है और मजबूत और सख्त मैटीरियल से बना है। इसका कॉपर एलिमेंट तय करता है कि इसकी एफिशिअंसी और ड्यूरेबिलिटी बनी रहे। यह गीजर टाइटेनियम आर्मर टेक्नोलॉजी, एडजस्टेबल थर्मोस्टेट, स्विर्ल फ्लो टेक्नोलॉजी और चाइल्ड सेफ्टी मोड से लैस है जो इसे सर्दियों के लिए एक जरूरी होम अप्लायंस बनाता है।
Bajaj New Shakti Neo 15L Water Heater आमतौर पर 9,650 रुपये में मिलता है लेकिन Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान आप इसे 40 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।  
Bajaj New Shakti Neo 15L यहां खरीदें
 

Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater

सर्दियों के दौरान खुद को आरामदायक स्थिति में रखने के लिए फैन हीटर सुपर अफॉर्डेबल तरीका है। Orpat ब्रांड का यह फैन हीटर हाइ क्वालिटी वाली प्लास्टिक मैटल से बना है और ड्यूरेबिलिटी के लिए 100 प्रतिशत शुद्ध कॉपर वायर मोटर से लैस है। यह दो हीट सेटिंग्स के साथ आता है - 1,000W और 2,000W जो हीट इंटेन्सिटी को कंट्रोल करने में आपकी मदद करता है। यह थर्मल कट-ऑफ फीचर्स के साथ आता है जो ओवरहीटिंग को रोकता है और सुरक्षा को बढ़ाता है।
वैसे तो इसकी कीमत 1,150 रुपये है मगर सेल के दौरान आप इस पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 
Orpat 2000W Fan Heater यहां खरीदें
 

Morphy Richards OFR 09 2000-Watt Oil Filled Radiator

जब रूम हीटर की बात आती है तो ऑयल फिल्ड रेडिएटर या तेल से भरे रूम हीटर अधिक सुरक्षित और टिकाऊ ऑप्शन होते हैं। Morphy Richards OFR 09 2000-Watt Oil Filled Radiator नौ पंखों के साथ आता है जो हीट को बराबर मात्रा में फैलाता है। इससे हीट कमरे के दूर के कोनों तक बहुत जल्दी पहुंचती है। यह एक ट्रिप-ओवर सेफ्टी फीचर के साथ आता है जो स्पिलेज और ओवरहीटिंग को रोकने में मदद करता है। अन्य फीचर्स जैसे एडजस्टेबल थर्मोस्टेट और कैस्टर व्हील, जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं। आपको इस ऑयल फिल्ड हीटर को खरीदने पर विचार करना चाहिए क्योंकि यह ऑक्सीजन नहीं जलाता है और दो साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ आता है।
इसकी रीटेल प्राइस तो 11,799 रुपये है मगर Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान आप इस पर 40 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं। 
Morphy Richards OFR 2000W को यहां से खरीदें
 

Utopia Bedding Heated Blanket

यदि रूम हीटर आपके काम के नहीं हैं तो आप इलेक्ट्रिक बेड वार्मर खरीदने पर विचार कर सकते हैं। यह Utopia Bedding Heated Blanket सिर्फ 20 मिनट में बिस्तर को गर्म करने का दावा करता है। यह ऑटो कट फंक्शन के साथ आता है जो ओवरहीटिंग को रोकता है। इलेक्ट्रिक बेड वार्मर न केवल आरामदायक झपकी के लिए अच्छा है, बल्कि यह मांसपेशियों के दर्द को कम करने में भी मदद करता है। यह एक एनर्जी सेविंग ऑप्शन है। यदि आप रूम हीटर नहीं खरीद रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतर ऑप्शन है। 
इसकी रीटेल प्राइस 1,999 रुपये है मगर सेल के दौरान आप इस पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 
Utopia Bedding Heated Blanket यहां से खरीदें
 

Siemens WT46G402IN Font-Loading Condenser Tumble Dryer

Siemens का यह टम्बल ड्रायर धूप की कमी और अन्य क्लाइमेट कंडीशन के कारण कपड़े सुखाने के लिए कड़ाके की सर्दियों के दौरान बहुत मददगार साबित हो सकता है। यह टम्बल ड्रायर डुओ-ट्रॉनिक सेंसर के साथ आता है जो कपड़ों के लिए सही सूखापन तय करता है और टेम्परेचर लेवल को भी बनाकर रखता है। ऑटो-ड्राई, एंटी-वाइब्रेशन, एंटी-क्रीज और सेंसिटिव ड्रायिंग सिस्टम जैसे क्विक प्रोग्राम और फीचर्स फैब्रिक का ध्यान रखते हैं।  
8 किलो क्षमता का यह टम्बल ड्रायर 54,490 रुपये में बिकता है। इसके साथ आपको 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी मिलती है। यदि यह आपकी विशलिस्ट में काफी टाइम से था तो अब Amazon Great Indian Festival Sale में इसे खरीदने का बेहतरीन मौका है। इसके रीटेल प्राइस पर आपको 25 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। 
Siemens Front Loading Condenser Tumble dryer यहां से खरीदें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Godawari Electric Motors ने सिंगल चार्ज में 150Km तक चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें फीचर्स
  2. JioCoin: Jio ने लॉन्च कर दी Cryptocurrency? क्या है JioCoin, कैसे होगा इस्तेमाल, जानें सबकुछ
  3. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, इतने से शुरू होगी कीमत!
  4. Realme P3 5G में होगी 6000mAh की विशाल बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग!
  5. 2.1 इंच बड़े डिस्प्ले, IP65 रेटिंग के साथ Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच भारत में Rs 1799 में लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Once Upon A Time In Madras OTT Release: भरत और अभिरामी की तमिल थ्रिलर फिल्म इस OTT पर देखें
  7. महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!
  8. बिटकॉइन खरीदने के लिए करोड़ों शेयर्स इश्यू करेगी सॉफ्टवेयर कंपनी MicroStrategy
  9. Rs 1.21 करोड़ की Porsche Macan EV भारत में लॉन्च, 762km है रेंज, जानें फीचर्स
  10. 5.5G नेटवर्क क्या है? 5G से कितना आगे? किन्हें होगा फायदा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »