Vu ने भारत में लॉन्च किया Rs 13,000 से कम प्राइस में 32 इंच का प्रीमियम टीवी

Vu Premium 32 Smart TV की कीमत भारत में 12,999 रुपये है और इसकी सेल Flipkart पर हो रही है। फ्लिपकार्ट चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए इस टीवी को खरीदने पर कैशबैक को भी ऑफर दे रहा है। Vu कंपनी इस स्मार्ट टीवी पर 1 साल तक की डॉमेस्टिक वॉरंटी भी दे रही है।

Vu ने भारत में लॉन्च किया Rs 13,000 से कम प्राइस में 32 इंच का प्रीमियम टीवी

टीवी का डायमेंशन 717x428x86mm और भार 3.6 किलोग्राम है

ख़ास बातें
  • Vu Premium 32 Smart TV में 32 इंच साइज़ मिलता है
  • वीयू प्रीमियम 32 स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर दिए गए हैं
  • टीवी की सेल Flipkart पर उपलब्ध है
विज्ञापन
Vu Premium 32 Smart TV को भारत में कंपनी के लेटेस्ट टीवी के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नया वीयू टीवी सिंगल 32 इंच साइज़ में आता है, जो कि 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। वीयू प्रीमियम 32 स्मार्ट टीवी में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 500 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद है। नया मॉडल दो स्पीकर के साथ आता है, जिसमें 20 वॉट आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मिलता है। इसमें DTS TruSurround ऑडियो टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। वीयू टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। वीयू के स्मार्ट रिमोट में OTT कीज़ दी गई हैं और यह स्मार्ट टीवी YouTube और Netflix से डिस्कवरी एंड लॉन्च (DIAL) को सपोर्ट करता है।
 

Vu Premium 32 Smart TV price in India, availability

Vu Premium 32 Smart TV की कीमत भारत में 12,999 रुपये है और इसकी सेल Flipkart पर हो रही है। फ्लिपकार्ट चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए इस टीवी को खरीदने पर कैशबैक को भी ऑफर दे रहा है। Vu कंपनी इस स्मार्ट टीवी पर 1 साल तक की डॉमेस्टिक वॉरंटी भी दे रही है।
 

Vu Premium 32 Smart TV specifications, features

वीयू प्रीमियम 32 स्मार्ट टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। टीवी में 32 इंच (1,366x768 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ और अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स है। टीवी में फ्रेमलेस डिज़ाइन दिया गया है और कहा गया है कि इसमें अडैप्टिव कॉन्ट्रास्ट फीचर दिया गया है। इस टीवी में 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो कि Mali-470 GPU के साथ आता है। इसमें 1 जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मौजूद है। ऑडियो के लिए टीवी में 20 वॉट आउटपुट मिलता है, जिसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मौजूद है। इसकी DTS TruSurround टेक्नोलॉजी स्पीकर से बेहतर सराउंड साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करती है। टीवी में एक्सटर्नल साउंड सिस्टम सपोर्ट भी मिलता है, जिसके जरिए यूज़र्स इसमें एडिशनल डिवाइस Audio Return Channel (ARC), optical या Aux input के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं।

अन्य कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें, तो इस टीवी में सिंगल बैंड 2.4GHz सपोर्ट के साथ Wi-Fi IEEE 802.11b/g/n, दो एचडीएमआई पोर्ट, ऑडियो जैक, एवी इनपुट और दो यूएसबी इनपुट मौजूद हैं।

Vu Premium 32 Smart TV में audio-only मोड भी मिलता है, जिसमें आप बिना विजुअल के केवल म्यूज़िक का आनंद टीवी पर ले सकते हैं। वीयू टीवी के साथ Vu IR remote भी मिलता है, जिसमें क्विक एक्सेस के लिए Netflix, YouTube, Prime Video, YouTube Music, Browser, apps और  Internet browser को समर्पित बटन दिए गए हैं। इसके अलावा, यह यह यूट्यूब और नेटफ्लिक्स से DIAL को सपोर्ट करता है, जिससे लोग अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से टीवी पर मीडिया ऐप लॉन्च कर सकते हैं। अन्य स्मार्ट टीवी फीचर्स की बात करें, तो टीवी में स्क्रीन-मिररिंग के साथ Vu AnyView Cast का सपोर्ट मिलता है। टीवी में Cinema Night मोड भी है जिससे यूज़र्स कम रोशनी में टीवी कॉन्टेंट का लुत्फ उठा सकते हैं।

टीवी का डायमेंशन 717x428x86mm और भार 3.6 किलोग्राम है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले32.00 इंच
स्क्रीन टाइपLED
डाइमेंशन717x 428x 86
ओएसLinux
स्मार्ट टीवीहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नित्या पी नायर

नित्या पी नायर को डिज़िटल पत्रकारिता में पांच साल से अधिक का ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  2. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  3. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  4. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  5. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  6. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  8. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  9. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  10. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »