TCL ने 43 से 98 इंच तक बड़े TV भारत में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ किए लॉन्च, जानें कीमत

TCL ने P सीरीज में तीन मॉडल पेश किए हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • C6K और C6KS मॉडल्स में कंपनी ने QD Mini-LED तकनीक का इस्तेमाल किया है।
  • इनमें TCL की Halo Control Technology भी लगी है।
  • टीवी में 144Hz का नेटिव रिफ्रेश रेट मिलता है।
TCL ने 43 से 98 इंच तक बड़े TV भारत में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ किए लॉन्च, जानें कीमत

C6K और C6KS मॉडल्स में कंपनी ने QD Mini-LED तकनीक का इस्तेमाल किया है।

Photo Credit: TCL

TCL ने भारत में अपने नए TV पेश किए हैं। कंपनी ने कई तरह के मॉडल्स पेश किए हैं जिनमें C6K, C6KS को QD Mini-LED टीवी के तौर पर लॉन्च किया है। P8K और P7K मॉडल्स को QLED टीवी के तौर पर पेश किया है। P6K मॉडल को 4K HDR TV के तौर पर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि लॉन्च किए गए सभी नए टीवी इमर्सिव पिक्चर क्वालिटी, साउंड, और स्मार्ट फीचर्स के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में। 
 

TCL C6K, C6KS Series TV

TCL C6K और C6KS मॉडल्स में कंपनी ने QD Mini-LED तकनीक का इस्तेमाल किया है। ये टीवी सटीक डिमिंग, हाई एचडीआर पीक ब्राइटनेस और बेहतर कंट्रास्ट पैदा करते हैं। इनमें TCL की Halo Control Technology भी लगी है जो लाइट को सटीक रूप से कंट्रोल करती है, हालो इफेक्ट कम करती है और क्लियर इमेज पैदा करती है। 

कंपनी ने ये टीवी तीन साइज- 55, 65, और 75 इंच साइज में पेश किए हैं। इनमें 93% DCI-P3 अल्ट्रा वाइड कलर गेमट सपोर्ट दिया गया है। टीवी में 144Hz का नेटिव रिफ्रेश रेट मिलता है। इनमें एडवांस्ड AiPQ Pro प्रोसेसर लगा है। 
 

TCL P Series TV

TCL ने P सीरीज में तीन मॉडल पेश किए हैं। P6K मॉडल की बात करें तो ये टीवी 43 इंच से लेकर 75 इंच तक साइज में पेश किए गए हैं। P7K टीवी भी 43 इंच से लेकर 75 इंच तक साइज में आते हैं। वहीं, P8K मॉडल को 55 इंच से लेकर 98 इंच तक साइज में पेश किया गया है। 

P सीरीज टीवी में MEMC, HDR10+, और AiPQ Engine जैसे फीचर्स हैं। P8K मॉडल Sound by ONKYO सपोर्ट के साथ आता है जिसमें 2.1 Hi-Fi सिस्टम, Dolby Atmos, DTS Virtual:X audio, और 144Hz नेटिव रिफ्रेश रेट है। P7K में 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। 

कंपनी के सभी नए टीवी Google TV के साथ रन करते हैं। इनमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी है। टीवी में स्लीक मेटेलिक बेजल डिजाइन दिया गया है। 

Price
C6K मॉडल्स की कीमत 53,990 रुपये से शुरू होती है। जबकि C6KS मॉडल्स की कीमत 51,990 रुपये से शुरू होती है। P सीरीज के टीवी Rs. 28,990 की कीमत से शुरू होते हैं। टीवी को सभी मुख्य रिटेल स्टोर्स जैसे Croma, Reliance Digital, और Amazon.in व Flipkart.com से भी खरीदा जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: TCL C6K TV, TCL P8K TV, TCL P7K TV, TCL P6K TV, TCL, TCL latest TV
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »