Samsung ने चीनी बाजार में Samsung X8F Mini LED TV लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के नेक्स्ट-जेन स्मार्ट टीवी 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच साइज में उपलब्ध हैं। ये टीवी AI ट्रिक्स, हाई-परफॉरमेंस डिस्प्ले और स्लीक प्रोफाइल से लैस हैं। यहां हम आपको Samsung X8F Mini LED TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung X8F Mini LED TV Price
कीमत की बात की जाए तो Samsung X8F Mini LED TV की शुरुआती कीमत 5,299 युआन (लगभग 62,325 रुपये) से शुरू होती है और 10,499 युआन (लगभग 1,23,797 रुपये) तक जाती है।
Samsung X8F Mini LED TV Specifications
Samsung X8F Mini LED TV में 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच डिस्प्ले आकार का विकल्प मिलता है। यह टीवी लेटेस्ट NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर से लैस है। यह रियल-टाइम अपस्केलिंग के साथ आता है जो कि विजुअल को 4K तक शार्प करने के साथ-साथ कलर, क्लियरिटी और मोशन को बेहतर करता है। Samsung का दावा है कि चिप अपने पिछले मॉडल की तुलना में 40% अधिक CPU परफॉरमेंस और दोगुनी GPU पावर देती है, जिसका मतलब है कि चाहे यूजर्स बिंज वॉचिंग कर रहे हों या गेमिंग, सभी जगह स्मूथ विजुअल और तेज प्रोसेसिंग मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में X8F सैमसंग के वन UI Tizen OS पर काम करता है। यह ऐड फ्री बूट अनुभव, 300 से ज्यादा ऐप्स के साथ कंपेटिबिलिटी और 7 साल तक अपडेट का वादा करता है।
इसमें क्वांटम डॉट मिनी LED पैनल है। डिस्प्ले 2,140 कलर्स और 110 स्किन टोन के लिए पैनटोन-वैलिडेटेड है और HDR10+ और HDR विविड का सपोर्ट करता है। डिजाइन की बात करें तो X8F में सुपर स्लिम मिनी LED प्रोफाइल है, जो सबसे अधिक केवल 2.7 सेमी मोटा है। इसमें एज-टू-एज पैनल और AirSlim फॉर्म फैक्टर है जो किसी भी दीवार आसानी से फिट होता है। इसमें ऐसा ब्लूटूथ रिमोट है जो कि सोलर एनर्जी पर काम करता है।
वॉयस और स्मार्ट होम इंटरैक्शन के लिए इसमें DeepSeek-R1 का सपोर्ट है, जो एक अपग्रेडेड AI एसिस्टेंट है। IoT डिवाइस को कंट्रोल करता है और रियल टाइम में स्क्रीन पर एक्टर की पहचान भी करता है। यह टीवी स्मार्टथिंग्स के जरिए मैटर कंपेटिबल स्मार्ट हब के तौर पर भी काम करता है और कनेक्टेड डिवाइस को मैनेज करने के लिए 3D मैप इंटरफेस के साथ आता है। गेमर्स के लिए इसमें 4K 144Hz रिफ्रेश रेट, फ्रीसिंक प्रीमियम वीआरआर, MEMC और AI एन्हांस्ड गेम मोड को सपोर्ट शामिल है। इसमें मिनी-मैप जूम, वर्चुअल क्रॉसहेयर और 32:9 अल्ट्रा-वाइड आस्पेक्ट रेशियो भी है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में चार HDMI 2.1 पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई शामिल है।