Samsung ने लॉन्च किए 85-इंच साइज़ तक के स्मार्ट TV, जानें कीमत और फीचर्स

Neo QLED TV lineup के सभी टीवी में बैकलाइटिंग सोर्स के तौर पर Quantum Mini LEDs लगे हुए हैं। ये LEDs रेगुलर LEDs से 40 गुना छोटे हैं जो पिक्चर क्वालिटी और लाइटिंग सोर्स को अधिक उम्दा बनाते हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 26 अप्रैल 2021 10:33 IST
ख़ास बातें
  • Neo QLED 4K TVs पर 10 साल की नो-बर्न स्क्रीन वॉरंटी मिलेगी।
  • Neo QLED 8K TVs पर केवल 2 साल की पैनल वॉरंटी ही मिलेगी।
  • टीवी रेंज में 50 इंच से 85 इंच तक के साइज ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Samsung ने Neo QLED TVs में अपने स्वयं के ही Neo Quantum प्रोसेसर लगाये हैं

Samsung Neo QLED TV लाइनअप के विभिन्न वैरिएंट्स भारत में लॉन्च हो चुके हैं। साउथ कोरियन कंपनी की यह नयी स्मार्ट टीवी रेंज बिल्कुल नये डिस्पले पैनल के साथ आयी है। इसमें Quantum Mini-LED लाइट सोर्स और Neo Quantum प्रोसेसर लगे हैं। Samsung Neo QLED TV 8K और 4K वैरिएंट्स में लाये गये हैं। इसके साथ ही इसमें अलग अलग साइज रेंज के टीवी भी हैं जो 50 इंच से शुरू होकर 85 इंच तक जाते हैं।  Neo QLED TV लाइन-अप को सैमसंग ने इसके प्री-CES 2021 के वर्चुअल इवेंट में साल की शुरूआत में बेपर्दा किया था।
 

Samsung Neo QLED TV price in India, launch offers


कीमत की बात की जाये तो Samsung Neo QLED TV भारत में 99,990 रुपये की शुरूआती कीमत से आते हैं। Neo QLED 8K TV दो मॉडल्स में उपलब्ध है, जो कि QN800A (75 inch) और QN900A (85 inch) है। जबकि इससे थोड़ा अलग Neo QLED 4K TV लाइनअप को QN85A के 75 इंच मॉडल के साथ उतारा गया है जिसमें 65 इंच और 55 इंच के भी स्क्रीन साइज़ उपलब्ध हैं। वहीं QN90A में 85 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच के साइज ऑप्शन मिल जाते हैं।

Neo QLED TV मॉडल्स Amazon, Flipkart, सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर और इसके अलावा सभी मुख्य इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स पर देशभर में उलब्ध होंगे।

लॉन्च ऑफर्स के मद्देनजर जो कस्टमर Neo QLED TVs की प्री बुकिंग करेंगे उनके लिए कई तरह के आकर्षक डील हैं जिनमें मसलन कस्टमर को मिलेगा Samsung Galaxy Tab S7+Galaxy Tab S6 Lite LTE, 20,000 रुपये तक का कैशबैक और 1,990 रुपये से शुरू होने वाली EMIs आदि। ये ऑफर 15 से 18 अपैल तक Samsung India online store पर उपलब्ध रहेंगे। हालांकि यही ऑफर बाद में Flipkart, Amazon और अन्य रिटेल स्टोर्स पर 19 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। सैमसंग की यह टीवी रेंज भारत में 1 मई से खरीदी जा सकेगी।

सैमसंग Neo QLED TVs  को जनवरी महीने में हुई प्री-CES 2021 कॉन्फ्रेन्स में सामने लायी थी। उसी वक्त कंपनी ने मार्च में अपने ग्लोबल डेब्यू की घोषणा की थी।
Advertisement
 

Samsung Neo QLED TV specifications


Samsung Neo QLED TV पांच अलग अलग साइज रेंज में आते हैं- 85 इंच, 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच, और 50 इंच। इनमें 8K और 4K वर्जन हैं. स्क्रीन साइज और रेजोल्यूशन की विविधता के बावजूद Neo QLED TV lineup के सभी टीवी में बैकलाइटिंग सोर्स के तौर पर Quantum Mini LEDs लगे हुए हैं। कंपनी का कहना है कि ये LEDs रेगुलर LEDs से 40 गुना छोटे हैं। इसी कारण डिस्पले में अच्छी लाइट और कन्ट्रास्ट लेवल बेहतर बनता है। Neo QLED TV lineup की टीवी रेंज में Quantum Matrix टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जो एक संतुलित रोशनी के लिए काम करती है।

सैमसंग ने Neo QLED TVs में अपने स्वयं के ही Neo Quantum प्रोसेसर लगाये हैं. यह प्रोसेसिंग चिप पैमानावर्धक क्षमता के साथ आती है। इसी के चलते दावा किया गया है कि टीवी में इनपुट भले ही कम हो लेकिन चिप की मदद से पिक्चर क्वालिटी 4K और 8K तक चली जाती है।  इस नये लाइनअप में एक Motion Xcelerator Turbo+ फीचर भी है। यह यूजर को पीसी और कन्सोल गेम्स Super Ultra-Wide Game View के साथ खेलने का बेहतर अनुभव देती है। साथ ही टीवी में एक समर्पित गेम बार भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें एक ऑटो लो-लेटेन्सी मोड ( Auto Low Latency Mode ) भी दिया गया है जो लैग रहित अनुभव प्रदान करता है। यानि कि गेम खेलते समय किसी तरह का लैग या फ्रेम ड्रॉप नहीं मिलेगा।
Advertisement

गेम केंद्रित फीचर्स के अलावा Neo QLED TV रेंज में कुछ और भी फीचर्स हैं. उदाहरण के तौर पर इसमें Object Tracking Sound Pro और SpaceFit Sound का फीचर मिलता है जो कि एक कमरे में बेहतर और भरा पूरा साउंड एक्सपीरियंस देता है। इसी के साथ Neo QLED 8K टीवी Infinity One Design के साथ लाये गये हैं जो लगभग बेजल लेस हैं और लम्बे समय तक टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं। 8K मॉडल्स कंपनी के स्लिम वन कनेक्ट बॉक्स के साथ भी जोड़े जा सकते हैं जो एक यूनिफाइड केबल मैनेजमेंट सिस्टम की तरह काम करते हैं।
Advertisement

Samsung Neo QLED 4K TVs खरीदने वाले कस्टमर्स को पैनल पर 2 साल की वॉरंटी मिलेगी और 10 साल की नो-स्क्रीन बर्न वॉरंटी मिलेगी। वहीं Neo QLED 8K TV मॉडल्स पर केवल 2 साल की पैनल वॉरंट दी जायेगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 200MP कैमरा के साथ Redmi Note 15 Pro 5G, Note 15 Pro+ 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. Moto G77, Moto G67 फोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 5200mAh बैटरी समेत धांसू फीचर्स, जानें कीमत
  3. Realme P4 Power 5G: चार्जिंग की टेंशन खत्म? भारत में लॉन्च हुआ 10,001mAh बैटरी वाला फोन, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, कॉलिंग, Free बेनिफिट्स के साथ BSNL दे रही सबसे सस्ते प्लान!
  2. 2500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, देखें डील
  3. Volkswagen ID.4 Recall: Rs 40 लाख की कार में आग लगने का खतरा! Volkswagen ने 44 हजार EVs कीं रिकॉल
  4. Red Magic 11 Air का इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Moto G77, Moto G67 फोन लॉन्च, 108MP कैमरा, 5200mAh बैटरी समेत धांसू फीचर्स, जानें कीमत
  6. Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max फोन 9,000mAh तक बैटरी, Dolby Vision सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  7. कान में नहीं, कान पर टिकेंगे! Realme Buds Clip TWS ईयरबड्स भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत
  8. iQOO 15 Ultra का मल्टी-कोर टेस्टिंग में शानदार परफॉर्मेंस, अगले महीने होगा लॉन्च
  9. 20000mAh बैटरी, 45W चार्जिंग वाला पावर बैंक Realme ने किया लॉन्च, जानें कीमत
  10. अब Aadhaar ऐप से घर बैठे अपडेट करें अपना मोबाइल नंबर, ये है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.