LG ने LG OLED Flex TV LX3 को बेंडेबल डिस्प्ले के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसका डेमो IFA 2022 पर होगा। LG के नए टीवी में 42 इंच की 4K स्क्रीन है जो बेंड हो सकती है। इसलिए टीवी को फ्लैट और कर्व्ड पैनल दोनों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है। फ्लेक्सिबल पैनल 900R तक की मैक्सिमम कर्व्चर प्रदान कर सकता है। यह नए टीवी को गेमिंग के लिए खासतौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन फ्लेक्सिबिलिटी के चलते इसे नॉर्मल देखने के लिए कंप्यूटर मॉनीटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने अभी तक LG OLED Flex TV LX3 की कीमत तय नहीं की है और न ही इसकी उपलब्धता के बारे में कोई ऐलान किया गया है। एलजी
न्यूज रूम के मुताबिक मगर यह IFA 2022 में शोकेस होगा जो कि बर्लिन, जर्मनी में 2 से 6 सितंबर तक होने वाला है। नए टीवी के फीचर्स Corsair Xeneon Flex OLED 45 इंच बेंडेबल मॉनिटर के जैसे हैं, जिसे खुद LG डिस्प्ले के साथ डिजाइन और तैयार किया गया है।
LG OLED Flex TV LX3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो LG OLED Flex TV LX3 में एक बेंडेबल डिस्प्ले दी गई है जो कि अधिकतम 900R तक कर्व हो सकती है। टीवी के साथ आने वाले रिमोट के इस्तेमाल से कर्व्चर को ऑटोमैटकिली दो प्रीसेट में से एक में एडजेस्ट कर सकते हैं, लेकिन यूजर्स स्क्रीन को 5 प्रतिशत की इंक्रीमेंट्स में मैनुअली भी एडजेस्ट कर सकते हैं। इसके जरिए कर्व्चर 20 अलग-अलग लेवल में बंट सकता है। साफ शब्दों में कहें तो इसे 20 अलग तरीके से आकार दिया जा सकता है। वहीं स्क्रीन व्यूइंग को ऊंचाई और टिल्ट के जरिए भी एडजेस्ट किया जा सकता है।
वर्तमान में सिंगल 42 इंच की डिस्प्ले में उपलब्ध LG OLED Flex TV LX3 में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटम्स सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले 120Hz रेजॉल्यूशन को 4K तक सपोर्ट करती है। गेमिंग फीचर्स में वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो लेटेंसी मोड और जी-सिंक और एएमडी फ्रीसिंक के लिए कंपेटिबल भी शामिल है। एलजी ओएलईडी फ्लेक्स टीवी का इस्तेमाल स्टैंडर्ड कंटेंट देखने या मौजूदा जनरेशन कंसोल के साथ गेमिंग के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा यह फ्लेक्सिबिलिटी के साथ कर्व्ड या फ्लैट डिस्प्ले में एक पीसी मॉनिटर के तौर पर भी इस्तेमाल हो सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो यह टीवी LG Alpha 9 Gen 5 प्रोसेसर पर काम करता है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट-फायरिंग 40W स्पीकर सिस्टम है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।