LG ने 120Hz रिफ्रेश रेट और Alpha 8 AI प्रोसेसर के साथ पेश की नई OLED B4 4K TV सीरीज, घर पर सिनेमा जैसा अनुभव

LG B4 सीरीज 55, 65 और 77 इंच साइज में आती है, जिसकी कीमत $1,699 (लगभग 1,41,840 रुपये) से शुरू होती है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 18 जून 2024 10:52 IST
ख़ास बातें
  • LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी नई LG OLED B4 4K सीरीज पेश की है।
  • LG OLED B4 4K Smart TV में 55, 65 और 77 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • LG OLED B4 4K Smart TV की शुरुआती कीमत $1,699 (लगभग 1,41,840 रुपये) है।

LG OLED B4 4K TV में 77 इंच की डिस्प्ले है।

Photo Credit: LG

LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी नई LG OLED B4 4K सीरीज पेश की है जो कि गेमर्स और मूवी लवर्स दोनों के लिए बेस्ट हैं। ये स्मार्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज 55, 65 और 77 इंच में उपलब्ध हैं। इन स्मार्ट टीवी में में Alpha 8 AI प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको LG B4 TV सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


LG OLED B4 4K Smart TV Price 


LG OLED B4 4K Smart TV सीरीज 55, 65 और 77 इंच साइज में आती है, जिसकी कीमत $1,699 (लगभग 1,41,840 रुपये) से शुरू होती है। LG वर्तमान में 55 इंच मॉडल पर इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दे रहा है, जिससे कीमत घटकर $1,499 (लगभग 1,25,143 रुपये) हो गई है।


LG OLED B4 4K Smart TV Specifications


LG OLED B4 4K Smart TV में 55, 65 और 77 इंच की डिस्प्ले दी गई है। LG B4 TV सेल्फ लाइटेड OLED पिक्सल के साथ आते हैं, जो कि बेहतर व्यूइंग अनुभव के लिए डीप ब्लैक और वाइब्रेंट कलर प्रदान करते हैं। इसमें Alpha 8 AI प्रोसेसर स्क्रीन पर मौजूद चीजों के आधार पर फोटो सेटिंग्स को ऑटोमैटिक तौर पर ऑप्टिमाइज करता है। फिल्म लवर्स के लिए टीवी घर पर थिएटर जैसे माहौल के लिए डॉल्बी विजन और एटमॉस कंपेटिबिलिटी प्रदान करते हैं।

गेमर्स की बात करें तो B4 टीवी में 0.1 एमएस रिस्पॉन्स टाइम का लाइटिंग-फास्ट रिसपॉन्स टाइम और 120Hz रिफ्रेश रेट है जो कि ब्लर और टियरिंग को खत्म करती है, जिससे फास्ट स्पीड वाले एक्शन सीक्वेंस बेहतर लगते हैं। इसके अलावा NVIDIA G-Sync, AMD FreeSync प्रीमियम और VRR का सपोर्ट भी स्क्रीन टियरिंग की दिक्कत को दूर करने में मदद करता है।

टीवी के अन्य स्मार्ट फीचर्स में Amazon Alexa, Apple AirPlay और Google Assistant जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म के लिए बिल्ट-इन सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को एलजी चैनल के साथ 300 से ज्यादा फ्री चैनल तक एक्सेस मिलता है और स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए प्रीमियम कंटेंट तक एक्सेस मिलता है।
Advertisement

LG  ने अपने नए टीवी के अलावा चीन में एक नई वॉशिंग मशीन 14kg Mijing लॉन्च की है। इस मशीन में नई एआई डायरेक्ट-ड्राइव फ्रीक्वेंसी कन्वर्जन" टेक्नोलॉजी है। यह सिस्टम धोए जा रहे कपड़े के प्रकार का पता लगा सकता है और उसके अनुसार धुलाई साइकल को एडजेस्ट कर सकता है। LG का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी कपड़ों के नुकसान को 30 प्रतिशत तक कम करती और एनर्जी एफिशिएंसी में 25 प्रतिशत तक सुधार होता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart दिवाली सेल में 3500 रुपये सस्ता मिल रहा Motorola का 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन
  2. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  3. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
#ताज़ा ख़बरें
  1. TCS में वर्कर्स की छंटनी को लेकर बढ़ा विवाद, एंप्लॉयी यूनियन ने लगाया प्रेशर डालने का आरोप
  2. फाइनेंशियल फ्रॉड की चेतावनी देने के लिए ऑनलाइन पेमेंट्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा RBI
  3. OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, IMEI पर हुई लिस्टिंग
  4. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  5. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  6. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  7. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  9. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  10. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.