LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी नई LG OLED B4 4K सीरीज पेश की है जो कि गेमर्स और मूवी लवर्स दोनों के लिए बेस्ट हैं। ये स्मार्ट टीवी तीन स्क्रीन साइज 55, 65 और 77 इंच में उपलब्ध हैं। इन स्मार्ट टीवी में में Alpha 8 AI प्रोसेसर दिया गया है। यहां हम आपको LG B4 TV सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
LG OLED B4 4K Smart TV Price
LG OLED B4 4K Smart TV सीरीज 55, 65 और 77 इंच साइज में आती है, जिसकी कीमत $1,699 (लगभग 1,41,840 रुपये) से शुरू होती है।
LG वर्तमान में 55 इंच मॉडल पर इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट दे रहा है, जिससे कीमत घटकर $1,499 (लगभग 1,25,143 रुपये) हो गई है।
LG OLED B4 4K Smart TV Specifications
LG OLED B4 4K Smart TV में 55, 65 और 77 इंच की डिस्प्ले दी गई है। LG B4 TV सेल्फ लाइटेड OLED पिक्सल के साथ आते हैं, जो कि बेहतर व्यूइंग अनुभव के लिए डीप ब्लैक और वाइब्रेंट कलर प्रदान करते हैं। इसमें Alpha 8 AI प्रोसेसर स्क्रीन पर मौजूद चीजों के आधार पर फोटो सेटिंग्स को ऑटोमैटिक तौर पर ऑप्टिमाइज करता है। फिल्म लवर्स के लिए टीवी घर पर थिएटर जैसे माहौल के लिए डॉल्बी विजन और एटमॉस कंपेटिबिलिटी प्रदान करते हैं।
गेमर्स की बात करें तो B4 टीवी में 0.1 एमएस रिस्पॉन्स टाइम का लाइटिंग-फास्ट रिसपॉन्स टाइम और 120Hz रिफ्रेश रेट है जो कि ब्लर और टियरिंग को खत्म करती है, जिससे फास्ट स्पीड वाले एक्शन सीक्वेंस बेहतर लगते हैं। इसके अलावा NVIDIA G-Sync, AMD FreeSync प्रीमियम और VRR का सपोर्ट भी स्क्रीन टियरिंग की दिक्कत को दूर करने में मदद करता है।
टीवी के अन्य स्मार्ट फीचर्स में Amazon Alexa, Apple AirPlay और Google Assistant जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म के लिए बिल्ट-इन सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को एलजी चैनल के साथ 300 से ज्यादा फ्री चैनल तक एक्सेस मिलता है और स्ट्रीमिंग सर्विस के जरिए प्रीमियम कंटेंट तक एक्सेस मिलता है।
LG ने अपने नए टीवी के अलावा चीन में एक नई वॉशिंग मशीन 14kg Mijing लॉन्च की है। इस मशीन में नई एआई डायरेक्ट-ड्राइव फ्रीक्वेंसी कन्वर्जन" टेक्नोलॉजी है। यह सिस्टम धोए जा रहे कपड़े के प्रकार का पता लगा सकता है और उसके अनुसार धुलाई साइकल को एडजेस्ट कर सकता है। LG का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी कपड़ों के नुकसान को 30 प्रतिशत तक कम करती और एनर्जी एफिशिएंसी में 25 प्रतिशत तक सुधार होता है।