भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से शुरू हुई टेस्ट सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जा रहा है। सीरीज में केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीमें पहले टेस्ट में चटगांव में भिड़ी थीं जिसमें भारत ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़ ले ली। आज भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से खेल रही है। टीम आज जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा होगा और साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी और मजबूती के साथ काबिज होगी।
मैच शुरू हो चुका है और टॉस बांग्लादेश ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश 2 विकेट खोकर 82 रन बना चुका था। कप्तान शाकिब अल हसन 16 और मोमिनुल हक 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैचों के इतिहास पर नजर डालें तो भारत को बांग्लादेश अभी तक टेस्ट मैच में हरा नहीं पाया है। दोनों देशों की टीमों के बीज 11 मैच खेले गए हैं जिसमें से 9 में भारत जीता है और 2 मैचों का कोई निर्णय नहीं हो पाया। इस सीरीज के साथ भी भारत अपनी शत प्रतिशत जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगा। इस मैच को आप अपने टीवी, मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।
IND vs BAN 2nd Test Match 2022 कहां खेला जा रहा है?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) दूसरा टेस्ट मैच आज गुरूवार, यानि 22 दिसंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है।
IND vs BAN 2nd Test Match 2022 कितने बजे से शुरू?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू हो चुका है।
IND vs BAN 2nd Test Match 2022 कैसे देखें लाइव?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी के स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर देख पाएंगे। मैच को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु), सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी (अंग्रेजी) पर देख सकते हैं।
इसके अलावा आप मैच की इंटरनेट के माध्यम से Sony Liv ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। साथ ही, डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट फ्री में देखा जा सकता है।
भारत की प्लेइंग 11:
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट