92, 100 और 120 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत

Hisense ने चीनी बाजार में दो नए लेजर टीवी Discovery X1 और Discovery X1 Ultra लॉन्च कर दिए हैं।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Hisense Discovery X1 की शुरुआती कीमत CNY 21,999 है।
  • Hisense Discovery X1 Ultra की शुरुआती कीमत CNY 49,999 है।
  • Hisense Discovery X1 Ultra में 100 इंच और 120 इंच 4K डिस्प्ले है।
92, 100 और 120 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत

Hisense Laser TV Discovery X1 में 100 इंच की डिस्प्ले है।

Photo Credit: Hisense

Hisense ने चीनी बाजार में दो नए लेजर टीवी Discovery X1 और Discovery X1 Ultra लॉन्च कर दिए हैं। दोनों टीवी मॉडल L9Q TriChroma Laser प्रोजेक्टर पर बेस्ड हैं। Discovery X1 में 92 इंच और 100 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि Discovery X1 Ultra में 100 इंच और 120 इंच डिस्प्ले मिलती है। यहां हम आपको Hisense Discovery X1 Price और Discovery X1 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Hisense Discovery X1 Series Laser TV Price


कीमत की बात की जाए तो Hisense Discovery X1 की शुरुआती कीमत CNY 21,999 (लगभग 2,61,161 रुपये) और Hisense Discovery X1 Ultra की शुरुआती कीमत CNY 49,999 (लगभग 5,93,625 रुपये) है। ये दोनों स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए चीनी बाजार में उपलब्ध हैं।


Hisense Laser TV Discovery X1 Specifications


Hisense Laser TV Discovery X1 में 92 इंच और 100 इंच की 4K डिस्प्ले साइज का ऑप्शन मिलता है। यह टीवी MCL39 लेजर लाइट सोर्स का उपयोग करता है, जो 600 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करती है। 4K DLP प्रोजेक्टर BT.2020 कलर स्पेस के 110 प्रतिशत का सपोर्ट करता है। इसमें IMAX एन्हांस्ड और फिल्ममेकर मोड दिया गया है। साउंड सिस्टम की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ बिल्ट इन 7.1.2-चैनल हरमन कार्डन साउंड सिस्टम भी है।


Hisense Discovery X1 Ultra  Specifications


Hisense Discovery X1 Ultra में 100 इंच और 120 इंच 4K डिस्प्ले साइज का ऑप्शन मिलता है। X1 Ultra में MCL39 लेजर लाइट सोर्स का उपयोग किया गया है, जिसके साथ यह 1,000 निट्स तक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसके अन्य फीचर्स X1 जैसे ही हैं। साउंड सिस्टम के मामले में इसमें अपग्रेडेड 9.1.4 चैनल हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम है, जो डॉल्बी एटमॉस के साथ आता है। Hisense सितंबर तक चीनी बाजार में 139 इंच और 150 इंच एडिशन शामिल का प्लान बना रहा है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »