Hari Om OTT : भारत का पहला पौराणिक ओटीटी प्‍लेटफॉर्म ‘हरि ओम’ लॉन्‍च, Rs 36 में पूरे 365 दिन देख पाएंगे धार्मिक सीरीज

हरि ओम को एक बड़े स्‍केल पर लाया गया है। यह ओटीटी 20 से ज्‍यादा पौराणिक शो (mythological shows) के साथ शुरू हो रहा है

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 27 जून 2024 13:18 IST
ख़ास बातें
  • हरि ओम ओटीटी ऐप हुआ लॉन्‍च
  • भारत का पहला धार्मिक ओटीटी
  • 36 रुपये में देख पाएंगे धार्मिक सीरीज

दावा है कि इस ऐप में बच्‍चों से लेकर बड़ाें और बुजुर्गों के लिए ‘U’ रेटेड कंटेंट होगा।

Photo Credit: Play store

Hari Om OTT : ओटीटी की दुनिया ने टीवी चैनलों के मनोरंजन को पीछे धकेल दिया है! गुजरे कुछ साल से भारतीय दर्शक इसे मनोरंजन के प्रमुख माध्‍यम के तौर पर एक्‍प्‍लोर कर रहे हैं। ओटीटी पर काफी कंटेंट है, लेकिन धार्मिक कंटेंट की मात्रा सीमित है। इस खाई को पाटने के लिए लॉन्‍च हो गया है Hari Om (हरि ओम) नाम का नया ओटीटी प्‍लेटफॉर्म। इसे उल्‍लू ऐप (Ullu App) के फाउंडर ने तैयार किया है, जो अडल्‍ट कंटेंट परोसने के लिए जाना जाता है। जाहिर तौर पर उल्‍लू और हरि ओम एक-दूसरे से बिलकुल अलग हैं। 

हरि ओम को एक बड़े स्‍केल पर लाया गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह ओटीटी 20 से ज्‍यादा पौराणिक शो (mythological shows) के साथ शुरू हो रहा है, जिनमें ‘श्री तिरुपति बालाजी', ‘छाया ग्रह राहु केतु', ‘मां लक्ष्मी', ‘माता सरस्वती', ‘जय जगन्नाथ' आदि शामिल हैं। दावा है कि इनमें काम करने के लिए अच्‍छे कलाकारों और क्रू का चयन किया गया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, ज्‍यादातर शोज में बड़े बजट के सेट लगाए गए हैं। शरद मल्होत्रा ​​(भगवान कृष्ण), रति पांडे (माता सरस्वती), युक्ति कपूर (मां लक्ष्मी), मृणाल जैन (राहु-केतु) और विशाल करवाल (भगवान विष्णु) के किरदार में दिखाई देंगे। हरि ओम का सब्‍सक्र‍िप्‍शन काफी सस्‍ता है। सिर्फ 36 रुपये में इसे पूरे साल देखा जा सकेगा। 

दावा है कि इस ऐप में बच्‍चों से लेकर बड़ाें और बुजुर्गों के लिए ‘U' रेटेड कंटेंट होगा। दर्शक वीडियो और ऑडियो फॉर्मेट में भजन भी सुन पाएंगे। इसके साथ ही पौराणिक कथाओं पर क्यूरेटेड एनिमेटेड कंटेंट और पॉडकास्ट भी सुने जाएंगे। इस ऐप पर प्रमुख मंदिरों की लाइव आरती, प्रसाद बुकिंग, मंदिरों से जुड़े समाचार जैसे फीचर्स भी होंगे। 

फ‍िलहाल ऐप पर 2 नए ओरिज‍िनल शाे- ‘श्री तिरुपति बालाजी' और ‘छाया ग्रह राहु केतु' आ गए हैं। बाकी शोज भी लाइनअप हैं। ‘श्री तिरुपति बालाजी' में विशाल करवाल मुख्‍य भूमिका में हैं। इस सीरीज में श्री हरि विष्णु के तिरुमाला पहाड़ियों पर श्रीनिवासन के रूप में अवतार लेने की धार्मिक कहानी को दिखाया गया है। छाया ग्रह राहु केतु नाम के शो में मृणाल जैन मुख्‍य भूमिका में हैं। शो में असुर स्वर्णभानु की कहानी दिखाई गई है, जो अमृत पीकर अमर हो जाता है और बाद में उसे भगवान विष्णु सजा देते हैं। 
Advertisement
 

कहां से डाउनलोड कर पाएंगे

Hari Om ऐप को प्‍ले स्‍टोर, ऐप स्‍टोर, गूगल टीवी, सैमसंग टीवी, ऐपल टीवी, एलजी टीवी के साथ ही फायर टीवी पर डाउनलोड किया जा सकता है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 4000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा, 5110mAh बैटरी वाला Poco का स्मार्टफोन
  2. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  3. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  4. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  5. OnePlus Ace 6 Turbo के लॉन्च की तैयारी में वनप्लस! 8000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे धांसू फीचर्स लीक
  6. Realme C85 Pro जल्द होगा लॉन्च, 7,000 mAh हो सकती है बैटरी 
  7. मोबाइल पर दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, TrueCaller जैसे ऐप्स की नहीं होगी जरूरत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Nothing Phone 3a Lite Launched: इसमें है नोटिफिकेशन लाइट, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, जानें कीमत
  2. OnePlus 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 
  3. अब AI उड़ाएगा फाइटर जेट, वो भी बिना किसी रनवे के? आ गया दुनिया का सबसे एडवांस्ड जेट!
  4. स्मार्टफोन से खुलेगी गाड़ी, स्टार्ट भी होगी! Samsung ने महिंद्रा की इन कारों के लिए जारी किया कमाल का फीचर
  5. Apple का iPhone Air पर भरोसा बरकरार, मैन्युफैक्चरिंग नहीं होगी कटौती!
  6. महंगा स्मार्ट फ्रिज खरीदने के बाद मिला Samsung का सरप्राइज, स्क्रीन पर दिखने लगे Ads!
  7. 3 बार फोल्ड होने वाले फोन Galaxy Z Trifold की पहली झलक, मिलेगी 10 इंच बड़ी स्क्रीन!
  8. ये है HMD का नया स्मार्टफोन, मगर बॉक्स पर HMD नहीं, कुछ और लिखा है!
  9. Moto G67 Power जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  10. 4GB रैम, HD प्लस डिस्प्ले के साथ Tecno Pop 10 फोन गूगल की लिस्टिंग में आया नजर
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.