ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर Big Savings Days का आयोजन 6 अगस्त से होने वाला है और यह सेल 10 अगस्त तक जारी रहेगी। फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइसेज पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। सेल के दौरान कीमत में कटौती, बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेने का मौका मिलेगा। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में देने वाले वाले प्रोडक्ट की मौजूदा स्थिति और मॉडल पर निर्भर करता है।
सेल के दौरान बैंक ऑफर के तौर पर ICICI Bank के क्रेडिट, डेबिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन और Kodak बैंक के क्रेडिट, डेबिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यहां हम आपको इस सेल के दौरान डिस्काउंट पर मिलने वाले उत्पादों के बारे में बता रहे हैं और उनके डिस्काउंट के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।
सेल के दौरान बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन में Oppo, Vivo, Apple और Moto पर बंपर डिस्काउंट दिया जाएगा। जल्द ही इनकी सेल का खुलासा होगा।
सेल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स पर 80 प्रतिशत तक छूट मिलेगी:
हेडफोन और स्पीकर्स पर 70 प्रतिशत तक ऑफर मिलेगा।
टॉप मोबाइल एक्सेसरीज की शुरुआती 49 रुपये से होगी।
बिग सेविंग टेबलेट डील्स पर 45 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
प्रिंटर, मॉनिटर और अन्य पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा।
टीवी और एप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक छूट:
एयर कंडीशनर पर बंपर डील: 55 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी।
एमआई, रियलमी, सैमसंग और अन्य पर 75 प्रतिशित तक छूट मिल रही है।
माइक्रोवेव पर इस दौरान 45 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।
रेफ्रिरेजेरटर पर 60 प्रतिशत तक छूट मिल रही है।
फैशन पर 50 से 80 प्रतिशत तक छूट:
ब्यूटी, फूड और अन्य की शुरुआत 99 रुपये से होगी।
होम और जरूर सामान की शुरुआत 49 रुपये से होगी।
फर्नीचर और मैट्रेस पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
फ्लिपकार्ट ऑरिजनल्स पर 80 प्रतिशत की बचत का मौका मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।