Amazon Diwali Sale 2025 के दौरान Razer DeathAdder V2 X HyperSpeed को 1,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
Razer DeathAdder V2 X HyperSpeed को Amazon पर 1,999 रुपये में बेचा जा रहा है
Photo Credit: Razer
Diwali का सीजन शुरू होते ही गेमिंग गियर पर भी रोशनी छा गई है। ग्लोबल गेमिंग ब्रांड Razer ने Amazon Great Indian Festival के दौरान अपने चुनिंदा गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 87% तक का डिस्काउंट ऑफर करने का वादा किया है। कंपनी का कहना है कि यह फेस्टिव सेल गेमर्स के लिए अपनी बैटलस्टेशन्स को अपग्रेड करने का सही मौका है, चाहे बात हो फास्ट क्लिक की, क्लीनर ऑडियो की या स्मूथ एमिंग की। Razer का कहना है कि इस Diwali का थीम 'Brighter Homes, Louder Victories' है और इसी सोच के साथ कंपनी ने अपने बेस्टसेलर गेमिंग हेडसेट्स, माउस और कीबोर्ड्स पर लिमिटेड-टाइम ऑफर लाया है।
यह वही क्लासिक एर्गोनोमिक डिजाइन वाला माउस है जिसे Razer यूजर्स सालों से पसंद करते आए हैं। इसमें डुअल वायरलेस मोड (HyperSpeed और Bluetooth) दिए गए हैं। HyperSpeed पर 235 घंटे और BT पर 615 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें लगा Razer 5G Advanced Optical Sensor (14K DPI) और 60 मिलियन क्लिक तक टिकने वाले मैकेनिकल स्विचेस इसे वर्क और गेम दोनों के लिए भरोसेमंद बनाते हैं।
यहां से खरीदें: Razer DeathAdder V2 X HyperSpeed (लिस्टिंग प्राइस: 1,999 रुपये)
यह एक हल्का (लगभग 240 ग्राम) वायर्ड हेडसेट है, जो Razer के TriForce 50mm ड्राइवर्स से लैस है। इसका ऑडियो क्लियर और पोजिशनल है, यानी गेम में हर साउंड की डिटेल साफ सुनाई देती है। इसमें बेंडेबल कार्डियोइड माइक और मेमोरी फोम कुशन दिए गए हैं। PC और Console दोनों के लिए सपोर्ट मौजूद है।
यहां से खरीदें: Razer BlackShark V2 X (लिस्टिंग प्राइस: 2,695 रुपये)
यह 60% कीबोर्ड उन गेमर्स के लिए बना है जो डेस्क पर मिनिमल सेटअप पसंद करते हैं। इसमें Razer Optical Switches हैं जो बेहद फास्ट रेस्पॉन्स देते हैं। PBT keycaps, ऑनबोर्ड प्रोफाइल्स और USB-C कनेक्टिविटी के साथ यह कीबोर्ड ट्रैवल-फ्रेंडली है।
यहां से खरीदें: Razer Huntsman Mini (लिस्टिंग प्राइस: 5,999 रुपये)
यह एक फेदरवेट मोबाइल माउस है जो Razer HyperSpeed Wireless (2.4GHz) और Bluetooth दोनों मोड्स में चलता है। कंपनी के मुताबिक, BT मोड में यह 950 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। कंपनी का कहना है कि इसका कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन इसे लैपटॉप गेमिंग और प्रोडक्टिविटी दोनों के लिए बेहतरीन बनाता है।
यहां से खरीदें: Razer Orochi V2 (लिस्टिंग प्राइस: 3,299 रुपये)
यह कीबोर्ड उन गेमर्स के लिए है जो टूर्नामेंट-ग्रेड परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसका डिजाइन कॉम्पैक्ट है और इसमें नंपैड नहीं दिया गया है, ताकि पोर्टेबल लेआउट बना रहे। इसमें Razer Yellow Linear Switches हैं जो साइलेंट और स्मूथ कीप्रेस देने का दावा करते हैं। साउंड डैम्पनर्स के कारण यह स्टेल्थ गेमिंग सेशंस के लिए भी परफेक्ट बन सकता है।
यहां से खरीदें: Razer BlackWidow V3 Tenkeyless (लिस्टिंग प्राइस: 3,999 रुपये)
Razer Cobra Wired Gaming Mouse - 1,999 रुपये
58g वजन, Gen-3 Optical Switches और 8500 DPI सेंसर के साथ यह माउस फास्ट और रेस्पॉन्सिव गेमप्ले के लिए परफेक्ट है। यहां से खरीदें
Razer Barracuda X (2022) - 5,999 रुपये
मल्टी-प्लेटफॉर्म वायरलेस हेडसेट जिसमें ब्लैक कलर वेरिएंट और 10m रेंज तक का वायरलेस ऑडियो सपोर्ट है। यहां से खरीदें
Razer DeathAdder V3 Pro Wireless Gaming Mouse - 6,999 रुपये
Focus Pro 30K ऑप्टिकल सेंसर और Hyperspeed Wireless टेक्नोलॉजी के साथ यह माउस Pro-Level Accuracy के लिए बना है। यहां से खरीदें
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।