PUBG Mobile Season 18 कब होगा शुरू, किन फीचर्स से होगा लैस: जानें सब कुछ..

PUBG Mobile Season 18: हाल ही में आए नए PUBG Mobile Beta अपडेट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। गेम में PUBG PC के लोकप्रिय और रोमांचक मैप Karakin को जोड़ा गया है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 16 फरवरी 2021 13:26 IST
ख़ास बातें
  • PUBG Mobile इस समय Season 17 पर है
  • मार्च के तीसरे हफ्ते में Season 18 शुरू होने की उम्मीद है
  • PUBG Mobile के Beta वर्ज़न में हाल ही में Karakin मैप जोड़ा गया है

PUBG Mobile Season 18: नया सीज़न 18 17 मार्च से लेकर 20 मार्च के बीच शुरू हो सकता है

PUBG Mobile Season 18: PUBG Mobile फिलहाल Season 17 में है, जिसका नाम Runic Power है। यह सीज़न मार्च में खत्म होगा, जिसके बाद सीज़न 18 (PUBG Mobile Season 18) की शुरुआत होगी। फिलहाल Tencent ने इस आगामी पबजी मोबाइल सीज़न को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है, लेकिन वर्तमान सीज़न के खत्म होने की तारीख को देखा जाए तो सीज़न 18 की शुरुआत मार्च 19 के आसपास हो सकती है। यूं तो पबजी मोबाइल भारत में बैन है, लेकिन फिर भी डेवलपर गेम में नए एलिमेंट्स जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। Runic Power सीज़न में गेम में बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट जोड़ा गया, जहां प्लेयर को विंड, आइस और फायर जैसी पावर मिलती है और वह इनका फायदा उठा कर गेम जीतने की कोशिश करता है। बेशक सीरीज़ 18 में भी हमें कई नए एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं।

जैसा कि हमने बताया कि PUBG Mobile Season 18 कब जाएगा, इसे लेकर फिलहाल डेवलपर ने किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन Season 17 के Royale Pass सेक्शन में पास की आखिरी तारीख 15 मार्च 2021 लिखी है। इसका मतलब है कि 16 मार्च से Royale Pass सेक्शन लॉक हो जाएगा। यदि हम पिछले कुछ सीज़न पर नज़र डालें तो, पबजी मोबाइल के सीज़न 17 से लेकर 20 तारीख के अंदर शुरू हुए हैं और वर्तमान सीज़न का रोयाल पास 15 मार्च को खत्म हो रहा है। ऐसे में हम आगामी सीज़न (PUBG Mobile Upcoming Season) के 17 मार्च से 20 मार्च के बीच रिलीज़ होने की उम्मीद करते हैं।

पबजी मोबाइल सीज़न 18 में भी प्लेयर्स को कई जबरदस्त आउटफिट और स्किन्स देखने को मिल सकती हैं। सभी सीज़न की तरह इस सीज़न का Elite Pass भी 600 UC (Unknown Cash) और Elite Pass Plus 1800 UC का होगा। इसके अलावा प्लेयर्स को कई तरह के सब्सक्रिप्शन पैकेज विकल्प मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि हाल ही में आए नए PUBG Mobile Beta अपडेट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। गेम में PUBG PC के लोकप्रिय और रोमांचक मैप Karakin को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं, PUBG Mobile Beta 1.3 अपडेट में Panzerfaust हथियार, मोटर ग्लाइडर और स्टिकी बॉम्ब जैसे नए एलिमेंट्स भी जोड़े गए हैं। इन सभी एलिमेंट्स के जल्द ही गेम के स्टेबल वर्ज़न में आने की भी उम्मीद है। हालांकि कब, इसे लेकर फिलहाल जानकारी नहीं है।

दुर्भाग्यवश PUBG Mobile Season 18 या PUBG Mobile Beta 1.3 को भारत में नहीं खेला जा सकता है, क्योंकि यह गेम देश में बैन है। हालांकि प्लेयर्स इसे वीपीएन और एपीके के जरिए खेलते हैं, लेकिन हम ऐसा करने की सलाह नहीं देते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honda के Activa e, QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रुकी मैन्युफैक्चरिंग, स्टॉक नहीं बिकना हो सकता है कारण 
  2. OnePlus Ace 6T लॉन्च से पहले डिजाइन हो गया लीक, 16GB रैम, पावरफुल चिपसेट से होगा लैस!
  3. Rs 1,999 में मिल रहे Rs 8 हजार के JBL हेडफोन! Amazon का सबसे धांसू ऑफर
  4. 8GB रैम, 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ POCO Pad X1 टैबलेट नवंबर में इस दिन होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  5. Google ने पलट दिया गेम! अब Android से iPhone में चुटकी में शेयर कर सकेंगे फाइल
  6. 7000mAh बैटरी वाला सस्ता Oppo फोन जल्द हो सकता है लॉन्च!
  7. स्मार्टफोन साथ में लेकर सोते हैं? हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
  8. New Aadhaar App: अब आधार कॉपी देने का झंझट खत्म! नए ऐप में ऑफलाइन वैरिफिकेशन, फेस अनलॉक जैसे धांसू फीचर्स
  9. बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन खरीदते हुए ध्यान में रखें ये 10 बातें
  10. Royal Enfield ने भारत में पेश की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea S6
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.