Free Fire MAX भारत में सबसे पॉपुलर बैटल रॉयल गेम्स में से एक है, जहां प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव इन-गेम रिवॉर्ड्स पाने के कई मौके मिलते हैं। इन शानदार रिवॉर्ड्स को मुफ्त में पाने का सबसे आसान तरीका है रिडीम कोड्स, जिनसे आप करैक्टर स्किन, वेपन स्किन, डायमंड वाउचर्स और कई अन्य इन-गेम आइटम्स बिना किसी खर्च के हासिल कर सकते हैं।
Garena नियमित रूप से Free Fire MAX के लिए नए रिडीम कोड्स जारी करता है, जो गेम कम्युनिटी पोस्ट और आधिकारिक सोशल मीडिया चैनलों पर शेयर किए जाते हैं। इन पर नजर बनाए रखकर आप बिना किसी खर्च के शानदार इन-गेम रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। आज, 28 मार्च 2025 के लिए उपलब्ध लेटेस्ट रिडीम कोड्स की लिस्ट यहां दी गई है:
आज (28 मार्च) के लिए लेटेस्ट Free Fire MAX Redeem Codes
- FF78-VG56-BNH7
- FF98-BV56-CX34
- FF21-SD34-FG45
- FF67-GH78-JU89
- FF88-KL09-OL76
- FF55-RE43-ED32
- FF32-QA54-ZS56
- FF15-PL09-BV66
- FF73-WS21-AQ01
- FF58-KJ76-MN56
- FF29-GH56-XD45
How to use redeem codes in Free Fire MAX
- सबसे पहले Free Fire MAX की कोड रीडीम करने वाली वेबसाइट (लिंक) पर जाएं।
- अब यहां अपनी लॉग इन करें। इसके लिए आप Facebook, Google, Apple ID, X, VK या Huawei ID का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यहां ऊपर दिए कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में डालें और 'Confirm' बटन पर टैप करें।
- यदि कोड सही और वैध हुआ, तो आपको इन-गेम मेल के जरिए रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए मिल जाएंगे।
Note: ध्यान रखें कि कई बार रिवॉर्ड के इन-गेम मेल तक पहुंचने में समय लगता है। डेवलपर के अनुसार, रिवॉर्ड 24-घंटों के अंदर पहुंचते हैं। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि केवल वैध लिंक्ड सोशल अकाउंट के जरिए लॉग-इन करने से ही रिवॉर्ड रीडीम होते हैं, यदि आप Guest अकाउंट के जरिए खेलते हैं, तो आप इसका फायदा नहीं ले सकते।
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया, कोड बहुत सीमित समय (12-18 घंटे) के लिए वैध रहते हैं या जब तक उन्हें एक निश्चित संख्या (500 यूजर्स) में क्लेम नहीं कर लिया जाता, तो आपको इन्हें जल्द से जल्द रीडीम करना होता है।