Forza Street मोबाइल रेसिंग गेम Android और iOS के लिए लॉन्च

iOS यूज़र्स Forza Street गेम को ऐप्पल ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। रेसिंग गेम को गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

विज्ञापन
Abhik Sengupta, अपडेटेड: 6 मई 2020 13:53 IST
ख़ास बातें
  • Forza है बेहद लोकप्रिय PC और कंसोल गेम
  • Forza Street एंड्रॉयड के साथ आईओएस और सैमसंग स्टोर पर भी उपलब्ध
  • शुरुआती प्लेयर्स को मिलेंगे कई स्पेशल गिफ्ट

Forza Street मोबाइल रेसिंग गेम गूगल प्ले स्टोर, ऐप्पल ऐप स्टोर और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर फ्री उपलब्ध है

Forza Street आखिरकार मोबाइल फोन के लिए लॉन्च हो गया है। पिछले कुछ समय से यह गेम प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध था और मंगलवार को आखिरकार इसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यदि आपने इससे पहले इस बेहद लोकप्रिय रेसिंग गेम का नाम नहीं सुना है तो आपको बता दें कि Forza गेम Microsoft द्वारा डेवलप किया गया एक लोकप्रिय डेस्कटॉप रेसिंग गेम है। लंबे समय से इस गेम का मोबाइल फोन पर आने का इंतज़ार किया जा रहा था और अब इसे फैन्स Android और iOS डिवाइसों पर डाउनलोड कर सकते हैं।  Forza Street मोबाइल ऐप को Google Play Store, Samsung Galaxy Store और Apple App Store के ज़रिए डाउनलोड किया जा सकता है और अच्छी बात यह है कि गेम मुफ्त में उपलब्ध है। 

फोर्ज़ा स्ट्रीट के डेवलपर Turn 10 Studio (माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अधिग्रहित) ने मंगलवार को शुरुआती प्लेयर्स के लिए "स्पेशल गिफ्ट" की घोषणा भी की थी। टर्न 10 स्टूडियोज़ ने Xbox वेबसाइट के जरिए घोषणा की थी कि Forza Street प्लेयर्स इस गेम में साइन-इन करने के लिए अपनी Xbox Live ID का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह प्लेयर्स गेम की प्रोग्रेस को अपने विंडोज, आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसों में ट्रांस्फर कर सकते हैं।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी स्टोर के जरिए फोर्ज़ा स्ट्रीट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने वाले प्लेयर्स को 2015 फॉर्ड मस्टैंग जीटी कार एक कस्टम गैलेक्सी थीम वाले पेंट के साथ मिलेगी। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि जो प्लेयर्स इस गेम को लेटेस्ट Galaxy S20 डिवाइसों में डाउनलोड करेंगे, उन्हें कस्टम गैलेक्सी थीम वाली 2015 शेवरले कार्वेट ज़ेड06 कार के साथ गेम क्रेडिट और गोल्ड भी मिलेगा।

iOS यूज़र्स Forza Street गेम को ऐप्पल ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। रेसिंग गेम को गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप स्टोर पर गेम का इंस्टॉलेशन साइज़ 1.9 जीबी है। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम 48 एमबी डाउनलोड साइज़ और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर 1.69 जीबी इंस्टॉलेशन साइज़ के साथ आता है। एंड्रॉयड में भी इसका कुल इंस्टॉलेशन साइज़ गैलेक्सी स्टोर के साइज़ के समान हो सकता है। गेम डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए मुफ्त है, लेकिन ऐप्पल ऐप स्टोर के मुताबिक, इसके अंदर खरीदने के लिए 99 रुपये से लेकर 2,490 रुपये तक के आइटम मौजूद हैं। वहीं, Google Play का कहना है कि एंड्रॉयड पर आइटम की कीमत 170 रुपये से लेकर 8,500 रुपये के बीच है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple iPhone Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
  6. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  7. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  8. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.