Forza Street मोबाइल रेसिंग गेम Android और iOS के लिए लॉन्च

Samsung गैलेक्सी स्टोर के जरिए Forza Street मोबाइल ऐप डाउनलोड करने वाले प्लेयर्स को 2015 फॉर्ड मस्टैंग जीटी कार एक कस्टम गैलेक्सी थीम वाले पेंट के साथ मिलेगी। नए और शुरुआती प्लेयर्स के भी कुछ स्पेशल गिफ्ट्स की घोषणा की गई है।

Forza Street मोबाइल रेसिंग गेम Android और iOS के लिए लॉन्च

Forza Street मोबाइल रेसिंग गेम गूगल प्ले स्टोर, ऐप्पल ऐप स्टोर और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर फ्री उपलब्ध है

ख़ास बातें
  • Forza है बेहद लोकप्रिय PC और कंसोल गेम
  • Forza Street एंड्रॉयड के साथ आईओएस और सैमसंग स्टोर पर भी उपलब्ध
  • शुरुआती प्लेयर्स को मिलेंगे कई स्पेशल गिफ्ट
विज्ञापन
Forza Street आखिरकार मोबाइल फोन के लिए लॉन्च हो गया है। पिछले कुछ समय से यह गेम प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध था और मंगलवार को आखिरकार इसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। यदि आपने इससे पहले इस बेहद लोकप्रिय रेसिंग गेम का नाम नहीं सुना है तो आपको बता दें कि Forza गेम Microsoft द्वारा डेवलप किया गया एक लोकप्रिय डेस्कटॉप रेसिंग गेम है। लंबे समय से इस गेम का मोबाइल फोन पर आने का इंतज़ार किया जा रहा था और अब इसे फैन्स Android और iOS डिवाइसों पर डाउनलोड कर सकते हैं।  Forza Street मोबाइल ऐप को Google Play Store, Samsung Galaxy Store और Apple App Store के ज़रिए डाउनलोड किया जा सकता है और अच्छी बात यह है कि गेम मुफ्त में उपलब्ध है। 

फोर्ज़ा स्ट्रीट के डेवलपर Turn 10 Studio (माइक्रोसॉफ्ट द्वारा अधिग्रहित) ने मंगलवार को शुरुआती प्लेयर्स के लिए "स्पेशल गिफ्ट" की घोषणा भी की थी। टर्न 10 स्टूडियोज़ ने Xbox वेबसाइट के जरिए घोषणा की थी कि Forza Street प्लेयर्स इस गेम में साइन-इन करने के लिए अपनी Xbox Live ID का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह प्लेयर्स गेम की प्रोग्रेस को अपने विंडोज, आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइसों में ट्रांस्फर कर सकते हैं।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी स्टोर के जरिए फोर्ज़ा स्ट्रीट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने वाले प्लेयर्स को 2015 फॉर्ड मस्टैंग जीटी कार एक कस्टम गैलेक्सी थीम वाले पेंट के साथ मिलेगी। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि जो प्लेयर्स इस गेम को लेटेस्ट Galaxy S20 डिवाइसों में डाउनलोड करेंगे, उन्हें कस्टम गैलेक्सी थीम वाली 2015 शेवरले कार्वेट ज़ेड06 कार के साथ गेम क्रेडिट और गोल्ड भी मिलेगा।

iOS यूज़र्स Forza Street गेम को ऐप्पल ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। रेसिंग गेम को गूगल प्ले स्टोर और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप स्टोर पर गेम का इंस्टॉलेशन साइज़ 1.9 जीबी है। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर यह गेम 48 एमबी डाउनलोड साइज़ और सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर 1.69 जीबी इंस्टॉलेशन साइज़ के साथ आता है। एंड्रॉयड में भी इसका कुल इंस्टॉलेशन साइज़ गैलेक्सी स्टोर के साइज़ के समान हो सकता है। गेम डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए मुफ्त है, लेकिन ऐप्पल ऐप स्टोर के मुताबिक, इसके अंदर खरीदने के लिए 99 रुपये से लेकर 2,490 रुपये तक के आइटम मौजूद हैं। वहीं, Google Play का कहना है कि एंड्रॉयड पर आइटम की कीमत 170 रुपये से लेकर 8,500 रुपये के बीच है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Zip फाइल के लिए इस सॉफ्टवेयर को यूज करने वालों के लिए सरकार की गंभीर चेतावनी!
  2. Amazon की सेल में 5,000 रुपये से कम प्राइस वाले ईयरफोन्स पर बेस्ट डील्स
  3. बिटकॉइन का प्राइस 2 महीने में पहली बार 60,000 डॉलर से नीचे गिरा
  4. Amazon की सेल में Sony, JBL, Boat और Sennheiser के हेडफोन पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  5. POCO F6 Pro में होगी 16GB रैम, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर! लिस्टिंग से खुलासा
  6. Amazon Great Summer Sale 2024: ये हैं 4K स्मार्ट टीवी पर बेस्ट डील्स
  7. Vivo Y100 4G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, 50MP कैमरा, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, जानें प्राइस
  8. Amazon Great Summer Sale 2024: रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन पर बेस्ट डील
  9. AH-64E Apache : 6 सबसे घातक अमेरिकी हेलीकॉप्‍टर आ रहे भारत, जानें इनके बारे में
  10. Amazon की सेल में 20,000 रुपये कम के स्मार्ट TVs पर बेस्ट डील्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »