सब टीवी के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। इस शो का हर किरदार अपने आप में खास है। चाहे वो तारक मेहता हों, शिक्षक ‘भिड़े' या पत्रकार पोपटलाल। उनके अलावा इस शो को किसी ने सबसे ज्यादा आगे बढ़ाया है, तो वह हैं जेठालाल, जेठालाल की पत्नी दयाबेन और बापूजी, बाकी टप्पू सेना तो है ही। बीते करीब 3 साल से दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो से ब्रेक लिया हुआ है। पहले शादी और फिर परिवार बढ़ने से दिशा इस शो से दूर हैं। लेकिन दर्शकों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन के रूप में दिशा वकानी वापसी कर सकती हैं।
कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले ही दिशा की शो में वापसी हो सकती है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि शो के मेकर्स ने दिशा वकानी को वापस लाने के बारे में सोचना शुरू कर दिया है और वह उनसे बात कर रहे हैं। किसी भी कीमत पर दयाबेन को शो में दिखाना मेकर्स के लिए जरूरी होता जा रहा है। दर्शकों की ओर से भी दयाबेन को शो में वापस लाए जाने की मांग कई बार की जा चुकी है। लगता है इस बार मेकर्स इस मांग को पूरी करके रहेंगे।
कहा तो यह भी जा रहा है कि अगर दिशा वकानी आने से इनकार करती हैं, तो उन्हें रिप्लेस कर शो में किसी और को दयाबेन के किरदार में लाया जा सकता है। अक्टूबर या फिर नवंबर की शुरुआत में आने वाले ऐपिसोड्स में दर्शक दयाबेन को देख पाएंगे। हालांकि अभी यह सामने आना बाकी है कि दयाबेन के रूप में कौन नजर आएगा। क्या दिशा वकानी टीवी पर वापसी करेंगी या फिर किसी और ऐक्ट्रेस को लाया जाएगा।
शो में अबतक किसी और को दयाबेन के रूप में इसीलिए नहीं दिखाया गया, क्योंकि मेकर्स दिशा वकानी को ही देखना चाहते हैं। पिछले 3 साल से शो को कुछ इस तरह दिखाया जा रहा है कि दिशा वकानी के नहीं होते हुए भी शो में दयाबेन के रूप में उनका जिक्र आता रहता है। दिशा कुछ महीनों पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं। कहा जा रहा है कि अब वह शो में एंट्री ले सकती हैं। हालांकि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी एक इंटरव्यू में नए चेहरे की तलाश की बात कह चुके हैं। देखना होगा कि दयाबेन के तौर पर अब किसी एंट्री इस शो में होती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें