Shaitaan Teaser : अजय देवगन की नई फिल्म शैतान (Shaitaan) का टीजर रिलीज हो गया है। बुधवार को ही मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक दिखाया था और अब एक दिन बाद टीजर लॉन्च किया गया है। इसमें फिल्म के तीन प्रमुख चेहरों अजय देवगन, आर माधवन और अभिनेत्री ज्योतिका की झलक दिखाई देती है। 4 घंटे पहले रिलीज किए गए टीजर को सिर्फ यूट्यूब पर ही 3 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं। शैतान का टीजर देखने के बाद पहली बात ये पता चलती है कि यह फिल्म बुरी आत्माओं, काले जादू समेत सभी डरावनी चीजों के इर्द-गिर्द घूमती है।
डेढ़ मिनट का टीजर संकेत देता है कि आर माधवन फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। टीजर में जलती मोमबत्तियां, दीवार पर भयावह रेखाचित्र दिखाई देते हैं। माधवन कहते हुए सुनाई देते हैं कि कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है। पर सुनते सब मेरी हैं। काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं, तंत्र से लेकर श्लोक का, मालिक हूं मैं नौ लोक का। जहर भी मैं, दवा भी मैं, चुपचाप सदियों से सबकुछ देखता एक खामोश गवाह भी मैं। मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं। लोग कहते हैं मैं किसी को नहीं छोड़ता। एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का एक ही नियम है। मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना।
माधव की इन लाइनों और तीन प्रमुख किरदारों के साथ ही टीजर खत्म हो जाता है। यह बता जाता है कि शैतान पूरी तरह से एक डराने वाली फिल्म होगी।
मेकर्स ने यह भी बताया है कि शैतान को 8 मार्च 2024 को रिलीज किया जाएगा। अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम टाइमलाइन पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘वो पूछेगा तुमसे...एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना!'
आर माधवन ने भी टीजर को शेयर करते हुए लिखा कि 'चाहे जो भी हो जाए, उसके बहकवे में मत आना। शैतान को विकास बहल ने निर्देशित किया है, जो बॉलीवुड को क्वीन जैसी बेहतरीन फिल्म दे चुके हैं।