कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने मंगलवार, 15 नवंबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की, जिसके तुरंत बाद से फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट जगह के दिग्गजों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई। इनमें से एक भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थे, जिन्होंने अपनी और पोलार्ड की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामना दी। हालांकि, उनके इस पोस्ट से क्रिकेट फैन्स खासा निराश और नाराज नजर आए। ऐसे क्यों, चलिए आपको बताते हैं।
Kieron Pollard ने IPL से संन्यास लेने का फैसला सोशल मीडिया में एक लंबे पोस्ट के जरिए सुनाया। उनके इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और सचिन तेंडुलकर सहित कई अन्य दिग्गजों ने शुभकामनाएं दी, जिनमें से एक रोहित शर्मा का भी थे। रोहित ने Instagram पर मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) की जर्सी में पोलार्ड और अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, (अनुवादित) "बिग मैन, बिग इंपेक्ट और हमेशा दिल से खेलें। एक सच्चा MI लेजेंड।" उनका यह पोस्ट अब जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल होने के पीछे कारण लोगों का उनपर गुस्सा है।
दरअसल, हाल ही में समाप्त हुए 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (ICC Men T20 World Cup 2022) में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय क्रितेट टीम सेमी फाइनल्स में इंग्लैंड से हार गई थी, जिसके बाद से रोहित शर्मा ने न ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और न ही इससे संबंधित कोई पोस्ट किया। लेकिन, जैसे ही उनकी IPL फ्रेंचाइजी से एक प्लेयर के जाने की खबर आई उन्होंने सोशल मीडिया में शिरकत करने में देर नहीं लगाई। बस यही बात फैन्स और देशवासियों को पसंद नहीं आई और फैन्स ने रोहित से उनकी प्राथमिकताओं के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया और अपनी फ्रेंचाइजी को देश से ऊपर रखने के लिए भारतीय कप्तान की खिंचाई की।
Twitter पर John (@criccrazyjohns) ने रोहित के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया। यहां लोगों ने रोहित शर्मा की जमकर खिंचाई की। आप इन रिएक्शन को नीचे देख सकते हैं।
बताते चलें कि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है और वे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश में व्हाइट बॉल मैच नहीं खेलेंगे। हालांकि, वह बांग्लादेश में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए वापसी करेंगे।