Pushpa 2 Collection Worldwide & India : अल्लू अर्जुन की फिल्म (Allu Arjun Movies) ‘पुष्पा-2' की तूफानी कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दुनियाभर में जारी है। महज पांच दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 880 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है यानी यह अब एक हजार करोड़ रुपये कमाने की तरफ बढ़ रही है। वीकेंड में तो फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया ही था, वीकडेज में भी यह तगड़ा कारोबार कर रही है। क्या कहते हैं आंकड़े, आइए जानते हैं।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का
डेटा कहता है कि Pushpa 2 ने वर्ल्डवाइड 880 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है, जो अब 1 हजार करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रहा है। भारत में फिल्म की कमाई पांच दिनों में 593 करोड़ रुपये हुई है। तेलेगु से ज्यादा हिंदी वर्जन ने कमाई की है, जो चौंकाने वाला है।
Pushpa 2 ने भारत में 5 दिनों में जो 593 करोड़ रुपये नेट कमाए हैं, उसमें से 211.6 करोड़ रुपये की कमाई तेलेगु वर्जन ने की है। हिंदी वर्जन ने 332.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म के तमिल वर्जन ने 34.5 करोड़, कन्नड़ वर्जन ने 4.05 करोड़ और मलयालम ने 11.2 करोड़ रुपये कमाए हैं।
फिल्म ने पहले दिन सभी भारतीय भाषाओं में 171.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अकेले हिंदी वर्जन ने 67 करोड़ रुपये पहले दिन कमाकर शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया था।
Sacnilk का डेटा कहता है कि Pushpa 2 ने पहले दिन तेलेगु में 95.1 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म के हिंदी वर्जन का कलेक्शन 67 करोड़ रुपये रहा। तमिल में इसने 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया। कन्नड़ वर्जन ने 1 करोड़ रुपये कमाए और मलयालम में कलेक्शन 5 करोड़ रुपये रहा।
पुष्पा 2 का निर्देशन किया है सुकुमार ने। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना जैसे स्टार मुख्य भूमिकाओं में हैं। उनके अलावा अनसूया भारद्वाज, सुनील, जगपति बाबू, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।