Pathaan advance booking : पठान की एडवांस बुकिंग भारत में शुरू, मिनटों में बिक गए 50 हजार टिकट

Pathaan advance booking : राजधानी दिल्‍ली के कुछ सिनेमाहॉल में रात के शोज की लगभग आधी सीटें फुल दिखाई दे रही हैं।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, Edited by आकाश आनंद, अपडेटेड: 19 जनवरी 2023 20:34 IST
ख़ास बातें
  • यह बुकिंग 25 जनवरी के शो के लिए की जा रही है
  • चुनिंदा थिएटर्स ने टिकटों की बुकिंग शुरू की है
  • पेटीएम जैसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी बुक हो रहे हैं टिकट

Pathaan advance booking : पठान के टिकटों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से भारत में शुरू होने थी, लेकिन यह एक दिन पहले शुरू हो गई है।

शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। पठान के टिकटों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग (Pathaan Ticket online advance booking) शुरू हो गई है। गैजेट्स 360 हिंदी की टीम ने थर्ड पार्टी ऐप पेटीएम (Paytm) पर पठान के टिकटों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग को नोटिस किया है। ध्‍यान देने वाली बात है कि टिकटों की एडवांस बुकिंग 25 जनवरी यानी फर्स्‍ट डे के लिए की जा रही है। टिकट तेजी से बुक कराए जा रहे हैं। राजधानी दिल्‍ली के कुछ सिनेमाहॉल में रात के शोज की लगभग आधी सीटें फुल दिखाई दे रही हैं।  

ध्‍यान देने वाली बात यह भी है कि पठान के टिकटों की ऑनलाइन एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से भारत में शुरू होने थी। यशराज फि‍ल्‍म्‍स ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी थी। हालां‍कि अब एडवांस टिकट बुकिंग शुरू होने की जानकारी सामने आ रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक अब तक 50,000 टिकट बिक चुके हैं।

एडवांस बुकिंग आईमैक्स, 4डीएक्स, 2डी स्‍क्रीन के लिए की जा रही है। दिल्‍ली-एनसीआर और मुंबई के अलावा भोपाल और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी पठान के टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू होने की जानकारी मिल रही है। टिकटों की बात करें तो पीवीआर, ईडीएम, गाजियाबाद में पठान के टिकटों की एडवांस बुकिंग के प्राइस 340 रुपये बताए जा रहे हैं, जो 2डी स्‍क्रीन के लिए हैं। ऐसा लगता है कि टिकट की कीमत कुछ ज्‍यादा है, जो आमतौर पर पीवीआर ईडीएम में इतनी नहीं होती। गैजेट्स 360 हिंदी इस बात की पुष्टि नहीं करता है। 

यह फ‍िल्‍म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लेकिन क्‍या इस फ‍िल्‍म को देखने के लिए लोगों को ज्‍यादा प्राइस चुकाने होंगे। खुद को क्रिटिक कहने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके ने इस बारे में एक ट्वीट किया था। 

उन्‍होंने दावा किया था कि कीमतों में 40 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है। केआरके ने लिखा, ‘पठान की एडवांस बुकिंग शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। अब तक प्रदर्शक और निर्माता टिकट की कीमत के लिए लड़ रहे हैं। निर्माता ‘आदि' 5 दिनों के वीकेंड के दौरान अधिकतम कलेक्‍शन करने के लिए कीमत में 40 फीसदी की बढ़ोतरी करना चाहते हैं, जबकि प्रदर्शक सामान्य मूल्य ही रखना चाहते हैं।'
Advertisement

 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  2. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  3. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  4. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  5. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  6. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  7. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  8. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
  9. Tech News Today: सोहम पारेख मूनलाइटिंग, Poco F7 सेल, YouTube मॉनिटाइजेशन और बहुत कुछ...
  10. अब स्मार्ट चश्मों से मार्केट में गर्दा उड़ाएगा Apple, 2027 से शुरू होगा असली खेल!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.