जियो सिनेमा (Jio Cinema) की नई
वेब सीरीज ‘कालकूट' (Kaalkoot) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज में अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। विजय ने हाल में सुर्खियां बटोरी थी प्राइम वीडियो की सीरीज दहाड़ (Dahaad) में अपने अभिनय से। विजय के अलावा मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) और जानी-मानी अभिनेत्री सीमा बिस्वास भी कालकूट में अहम भूमिका निभा रही हैं।
करीब 2 मिनट के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि ‘कालकूट' में विजय वर्मा की भूमिका एक सब इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी की है। उनकी पोस्टिंग एक छोटे शहर में है। ट्रेलर की शुरुआत में ही रवि को पुलिस डिपार्टमेंट से अपना इस्तीफा देते हुए दिखाया गया है। रवि अपने इस्तीफे की वजह उन केसों को बताते हैं, जिन्होंने उन्हें मानसिक तौर पर प्रभावित किया है। रवि यानी विजय वर्मा का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया जाता है और उन्हें एसिड अटैक के मामलों की जांच में लगा दिया जाता है।
इस सीरीज में मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी भी नजर आएंगी। वह एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका में हैं। ट्रेलर से पता चलता है कि रवि जिन एसिड अटैक केसों की जांच कर रहे हैं, उनका नजरिया बाकी पुलिसवालों से मेल नहीं खाता है। कालकूट का निर्देशन ‘सुमित सक्सेना' ने किया है, जोकि एक थ्रिलर सीरीज है।
यह सीरीज 27 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जा सकेगी। गौरतलब है कि जियो सिनेमा पर तमाम वेब सीरीज और फिल्मों को फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर हाल में आई असुर-2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘कालकूट' को देखकर लगता है कि यह सीरीज दर्शकों को पसंद आ सकती है। कस्बाई बैकग्राउंड पर बनी सीरीजें हाल के वक्त में सुर्खियों में रही हैं। कालकूट को भी उसी पर सेट किया गया है।
हालांकि जियो सिनेमा ने सीरीज के ट्रेलर में ही काफी कुछ बता दिया है। इसके बावजूद कई सीक्रेट्स सीरीज देखते हुए सामने आ सकते हैं।