IC 814 : The Kandahar Hijack : Netflix पर रिलीज हुई ‘IC 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज विवादों में है। सीरीज में आतंकियों के बदले गए नामों और मानवीय चित्रण पर लोग ऐतराज जता रहे हैं। सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड को तलब किया है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित यह सीरीज इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के हाईजैक पर बेस्ड है। सीरीज में आतंकियों के नाम चीफ, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं। दावा है कि हाईजैकर्स एक-दूसरे को इसी नाम से बुलाते थे।
कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि ‘IC 814: द कंधार हाईजैक' को बैन किया जा सकता है। अगर आप इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर अभी स्ट्रीम कर सकते हैं। हम आपको नेटफ्लिक्स के सबसे सस्ते प्लान के बारे में बताएंगे, जिसे चुनकर आप यह सीरीज फटाफट अपने मोबाइल में देख सकते हैं।
IC 814 : The Kandahar Hijack कहां देखें
IC 814 : The Kandahar Hijack को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। कुछ 6 ऐपिसोड इस सीरीज में हैं। सभी को एक के बाद एक स्ट्रीम किया जा सकता है।
IC 814 : The Kandahar Hijack फ्री में कैसे देखें
IC 814 : The Kandahar Hijack को देखने के लिए आपके पास नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। आपका नेटफ्लिक्स का मोबाइल ओनली प्लान लेकर भी इसे देख सकते हैं।
Cheapest Netflix Plan in india
Netflix का सबसे सस्ता प्लान एक मोबाइल ओनली प्लान है। इसकी कीमत 149 रुपये प्रतिमाह है। आपके मोबाइल फोन और टैबलेट पर यह प्लान काम करता है और एक बार में सिर्फ एक डिवाइस पर आप कंटेंट स्ट्रीम कर पाएंगे। 480P रेजॉलूशन में कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा मिलेगी।
सोशल मीडिया में विवादों में सीरीज
IC 814 : The Kandahar Hijack पर सोशल मीडिया में बहुत विवाद हो रहा है। तमाम यूजर ने शाे के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर आतंकियों के धर्म को बदला है। सब जानते हैं कि विमान हाईजैक करने वाले किस धर्म से थे।