Godzilla x Kong : The New Empire Collection : हॉलीवुड फिल्म ‘गॉडजिला x कोंग' ने दुनियाभर में धमाल मचा दिया है। समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद दर्शकों ने इस फिल्म पर अपना प्यार लुटाया और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश की है! आंकड़े दावा कर रहे हैं कि Godzilla x Kong ने दुनियाभर में करीब 1700 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, वो भी अपने पहले वीकेंड पर। फिल्म ने भारत में भी 45 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर ली है।
भारत में हाल में रिलीज हुई फिल्मों- क्रू, टिल्लू स्क्वायर, और आदुजीविथम को ‘गॉडजिला x कोंग' से टफ चुनौती मिल रही है। वैरायटी की एक
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का प्रीमियर 29 मार्च को हुआ था और इसने अपने पहले वीकेंड में दुनियाभर में 194 मिलियन डॉलर (लगभग 1700 करोड़ रुपये) की प्रभावशाली कमाई की है।
दावा है कि यह 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अमेरिकी फिल्म और दुनिया भर में सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
भारत में कलेक्शन की बात करें तो Sacnilk का
डेटा बताता है कि फिल्म ने शुक्रवार को 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार को कलेक्शन 12.25 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। रविवार को फिल्म ने 13.5 करोड़ रुपये कमाए और सोमवार को यह 6 करोड़ रुपये रहा। इस तरह 4 दिनों में Godzilla x Kong भारत में 45 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।
द हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, Godzilla x Kong की 194 मिलियन डॉलर कमाई में से 114 मिलियन डॉलर कमाई 64 विदेशी मार्केट्स से हुई है। चीन और जापान जैसे देशों में भी इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है। चीन में इस फिल्म ने 44 मिलियन डॉलर (367 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया है। फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी और कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।