शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) कल यानी 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। फिल्म ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में अच्छी एडवांस बुकिंग हासिल की है। फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को 4 साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। शाहरुख के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे सितारे हैं। अब जानकारी मिल रही है कि ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने पठान फिल्म को 12ए रेटिंग दी है। इसके साथ ही फिल्म के प्लॉट, इसमें दिखाई गई हिंसा और अडल्ट सीन जुड़ीं डिटेल्स का भी खुलासा किया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, BBFC ने
पठान फिल्म को 12ए रेटिंग दी है, जो भारत के सेंसर बोर्ड की UA रेटिंग के बराबर है। BBFC की
वेबसाइट में बताया गया है कि पठान एक अंडरकवर कॉप और एक क्रिमिनल की हिंदी-भाषा की एक्शन थ्रिलर है, जो 'एक घातक सिंथेटिक वायरस को फैलने से रोकने' के लिए साथ काम करते हैं। यह भी बताया गया है कि इस फिल्म को बिना कांट-छांट के साथ 15 रेटिंग दी जा सकती थी, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर ने अपनी पसंदीदा 12A रेटिंग पाने के लिए तीव्र हिंसा के दृश्यों को काटने का ऑप्शन चुना।
वेबसाइट में यह भी बताया गया है कि फिल्म में 'कभी-कभी खूनी चेहरे की चोटों के दृश्य' दिखाए गए हैं। साथ ही हिंसा के बाद 'बंदूक की गोली के घाव से निकले खून' को दिखाया गया है। वेबसाइट यह भी लिखती है कि
फिल्म में पात्रों के घातक वायरस से संक्रमित होने के बाद के दृश्य हैं, जिनमें उनके 'चेहरे पर फोड़े' हैं।
अडल्ट सीन के बारे में बीबीएफसी ने लिखा है कि फिल्म के एक सीन में एक शख्स शर्मिंदा हो जाता है, जब एक महिला बेडरूम में कपड़े बदलती है और घाव पर मरहम लगाने के लिए कहती है। एक महिला, पुरुष को रिझाने के लिए उसका हाथ अपने पैरों पर भी रखती है। बेवसाइट यह भी बताती है कि पठान फिल्म में गोलीबारी, छुरा घोंपना, गला घोंटना, विस्फोट और हाथों से होने वाली लड़ाई को दिखाया गया है। एक सीन ऐसा भी है, जिसमें एक महिला दर्दनाक वायरस से मरने से बचने के लिए खुद के सिर में गोली मार लेती है।
यह भी कहा गया है कि फिल्म में एक प्रेगनेंट महिला को बंद, बंधा हुआ और बंदूक से धमकाते हुए दिखाया गया है। 'एक महिला और एक पुरुष को कुछ देर के लिए पानी में डूबे हुए दिखाया गया है।' हालांकि ऐसा किन पात्रों के साथ होता है, यह जानकारी वेबसाइट ने नहीं दी है।