Volvo C40 Recharge catches fire: इलेक्ट्रिक कार Volvo C40 Recharge बीच सड़क में धू-धू कर जलने लगी। कार में लगी आग का वीडियो जंगल की आग तरह इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वायरल यू-ट्यूब वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भयंकर रूप से कार से आग की लपटें और काला धुंआ निकल रहा है। आइए जानते हैं कहां का है पूरा मामला।
इलेक्ट्रिक कार में आग की एक और घटना इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं इससे पहले कई बार सामने आ चुकी है। अब
Volvo C40 Recharge इलेक्ट्रिक कार में आग की घटना सामने आई है। YouTube पर कार में आग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि कार के मालिक की जान बच गई। देखें ये दिल दहला देने वाला वीडियो-
मामला छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे 63 लाख की कार कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो जाती है। गनीमत रही कि इससे पहले आग की लपटें कार को पूरी तरह से घेरतीं, कार में बैठे लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे। हालांकि कार में आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है और इसकी पड़ताल (
via) की जा रही है।
Volvo की ओर से घटना को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) यूजर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। इनकी संख्या दिन-प्रतिदिन सड़कों पर बढ़ती जा रही है। ऐसे में बीच सड़क पर कार में आग लग जाना कार में सवार यात्रियों समेत आसपास मौजूद लोगों के लिए खतरनाक बन जाता है। इस घटना ने एक बार फिर से इलेक्ट्रिक कार की सेफ्टी पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। Volvo C40 Recharge को दुनिया की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कारों में गिना जाता है। Volvo खुद भी सेफ्टी मानकों के लिए जाना मान ब्रांड नेम है। ऐसे में एक महंगी इलेक्ट्रिक कार में इस तरह से बीच सड़क आग लग जाना एक बार फिर से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेफ्टी को कठघरे में खड़ा करता है।