Hyundai Insteroid: गेमर्स के लिए सपनों की कार से कम नहीं है हुंडई का नया कॉन्सेप्ट

Hyundai Insteroid का सबसे बड़ा आकर्षण इसका एग्रेसिव बॉडी किट, चौड़े टायर्स, बड़ा रियर स्पॉइलर और स्पोर्टी स्टांस है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Hyundai Insteroid का सबसे बड़ा आकर्षण इसका एग्रेसिव बॉडी किट है
  • इसमें चौड़े टायर्स, बड़ा रियर स्पॉइलर और स्पोर्टी स्टांस है
  • इंटीरियर में भी फ्यूचरिस्टिक लाइटिंग और हाई-टेक कंट्रोल्स हैं
Hyundai Insteroid: गेमर्स के लिए सपनों की कार से कम नहीं है हुंडई का नया कॉन्सेप्ट

Photo Credit: Hyundai

Hyundai ने अपने नए Insteroid Concept को पेश कर ऑटोमोबाइल और गेमिंग की दुनिया को एक साथ जोड़ दिया है। यह कॉन्सेप्ट कार असल में Hyundai की Inster EV का एक मॉडिफाइड वर्जन है, जिसे खासतौर पर गेमर्स और कार मॉडिफिकेशन पसंद करने वालों के लिए तैयार किया गया है। इसका डिजाइन, खासतौर पर एक्सटीरियर पूरी तरह से एक साइबर-फ्यूचरिस्टिक लुक देता है।

Hyundai Insteroid का सबसे बड़ा आकर्षण इसका एग्रेसिव बॉडी किट, चौड़े टायर्स, बड़ा रियर स्पॉइलर और स्पोर्टी स्टांस है। यह देखने में किसी वीडियो गेम रेसिंग कार जैसी लगती है, जो खासतौर पर eSports और वर्चुअल रेसिंग कल्चर से प्रेरित है। इसके इंटीरियर में भी फ्यूचरिस्टिक LED लाइटिंग, डिजिटल डिस्प्ले और हाई-टेक कंट्रोल्स दिए गए हैं, जो इसे बाकी इलेक्ट्रिक कारों से अलग बनाते हैं।

हालांकि Hyundai ने अभी Insteroid की सटीक पावर और बैटरी स्पेसिफिकेशन जारी नहीं किए हैं, लेकिन यह संभावना है कि इसमें Hyundai Inster EV वाला ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार एक चार्ज में लगभग 300 किलोमीटर तक चल सकती है और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा।
 
Latest and Breaking News on NDTV

Hyundai सिर्फ एक कॉन्सेप्ट कार तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने Insteroid के लिए एक स्पेशल वीडियो गेम भी बनाया है। यह गेम वेब ब्राउजर पर खेला जा सकता है, जहां प्लेयर्स इस हाई-टेक कार को वर्चुअल ट्रैक पर रेस कर सकते हैं। इस तरह Hyundai ने गेमर्स और कार लवर्स दोनों को एक साथ जोड़ने की कोशिश की है।

Hyundai Inster EV, जो कि Insteroid का बेस मॉडल है, 2025 में दक्षिण कोरिया में लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके बाद इसे यूरोप और एशियाई बाजारों में भी पेश किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत $26,000 (करीब 22.20 लाख रुपये) से कम हो सकती है, जो इसे एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV बना सकती है। हालांकि Insteroid कॉन्सेप्ट सिर्फ एक शोकेस मॉडल है, लेकिन इसका डिजाइन और फीचर्स भविष्य में Hyundai की कारों पर प्रभाव डाल सकते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »