GBoost ने अपनी नई ई-बाइक कन्वर्जन किट को पेश किया है जो कि किसी भी साइकिल को ई-बाइक में बदल सकती है। सबसे खास बात यह है कि यह सिर्फ 10 मिनट के समय में किसी भी साइकल को ई-बाइक बना सकती है। GBoost V8 किट एक सेल्फ कन्वर्जन किट है, जिसे ग्राहक खुद इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां हम आपको GBoost V8 e-bike कन्वर्जन किट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
GBoost V8 ई-बाइक कन्वर्जन किट की कीमत और उपलब्धता
GBoost V8 e-bike कन्वर्जन किट के लो बैटरी वाले 250Wh पैक की कीमत €1038 (लगभग 91,824 रुपये) है। वहीं 375Wh किट की कीमत €1158 (लगभग 1,02,435 रुपये) है और 453Wh के बड़ी बैटरी पैक की कीमत
€1318 (लगभग 1,16,592 रुपये) है। नई GBoost ई-बाइक कन्वर्जन किट की कीमतें अन्य किट के मामले में थोड़ी ज्यादा हैं, क्योंकि मार्केट में कई सस्ती किट मौजूद हैं। उपलब्धता की बात करें तो GBoost V8 किट वर्तमान में यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
GBoost V8 ई-बाइक कन्वर्जन किट के फीचर्स
V8 किट एक कॉम्पैक्ट, लाइट और क्वाइट डिवाइस है, जिसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है और नॉर्मल साइकिल को
ई-बाइक बनाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि इसे किसी भी साइकिल पर लगाया जा सकता है और इसका वजन महज 950 ग्राम है। बाइक कन्वर्जन किट 3 बैटरी कॉन्फिगरेशन में आती है। पहले पैक में 250Wh की बैटरी दी गई है जो कि 50 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। दूसरे में 375Wh की बैटरी दी गई है जो कि 73 किमी की रेंज प्रदान सकती है। सबसे आखिर में बड़े पैक में 453Wh की बैटरी दी गई है जो कि 91 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है। V8 किट में अधिकतम 900W का पावर आउटपुट मिलता है।
हालांकि अगर आप इससे ऑफ रोड करने का सोच रहे हैं तो मोटर ऑफ-रोड राइडिंग के लिए मजबूत नहीं है। ऐसे में इस्तेमाल करने पर इसे आसानी नुकसान पहुंच सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पत्थर या मलबे के कारण रोलर तेजी से नीचे गिर सकता है। GBoost V8 किट कंफर्ट और शहरी सड़कों पर ट्रैवल करने के लिए बेस्ट है। कन्वर्जन किट के लाइट डिजाइन के चलते इसे कहीं भी ट्रैवल के दौरान ले जाया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स इसे किराए की साइकिल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इसका डिजाइन पावर के नुकसान की वजह बनता है। पावर को एक रोलर सिस्टम के जरिए रियर व्हील ट्रांसफर किया जाता है।