क्रिप्टो कॉइन Dogecoin रखने वाले लोग Binance पर विड्रॉल में हो रही तकनीकी परेशानी से नाराज हैं। पिछले कुछ सप्ताह से क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर Dogecoin का विड्रॉल बंद था। इसे लेकर Tesla के हेड Elon Musk ने भी Twitter पर विरोध जताया था। हालांकि, Binance ने अब Dogecoin का विड्रॉल दोबारा बहाल कर दिया है। इसके साथ ही एक्सचेंज ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस परेशानी की जानकारी भी दी है। Binance ने Dogecoin वॉलेट को अपग्रेड करने की घोषणा भी की है।
Binance ने
बताया कि दो सप्ताह की रुकावट के बाद विड्रॉल दोबारा शुरू हो गया है। इस रुकावट का कारण एक नेटवर्क अपग्रेड के बाद डेटाबेस में हुई समस्या थी। Binance ने कहा, "एक अपग्रेड के साथ शुरुआत हुई थी, जो एक समस्या बन गया जिसमें Binance पर Dogecoin का विड्रॉल नहीं हो पा रहा था। Binance, DOGE नेटवर्क और Dogecoin रखने वालों के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण था।"
एक्सचेंज ने Dogecoin से जुड़ी ट्रांजैक्शंस देखने के बाद बताया है कि इस मीम कॉइन के वॉलेट को अपडेट करने के दौरान बहुत से यूजर्स को पुरानी ट्रांजैक्शंस मिली थी। इस परेशानी का सामना करने वाला Binance अकेला एक्सचेंज था और इस वजह से यूजर्स की नाराजगी अधिक थी।
अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर Tesla के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और Dogecoin के बड़े समर्थकों में शामिल Elon Musk ने इस परेशानी को लेकर ट्वीट किया था। Binance ने अपने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि एक्सचेंज सुरक्षित क्रिप्टो ट्रांजैक्शंस को सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ काम कर रहा है।
Binance के इस परेशानी को दूर करने और
Dogecoin का विड्रॉल बहाल करने की जानकारी देने के बाद इस टोकन के प्राइस में भी तेजी आई। यह पिछले एक दिन में 9 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 0.22 डॉलर पर था।
मीम टोकन Dogecoin की शुरुआत एक मजाक के तौर पर हुई थी लेकिन जल्द ही यह एक लोकप्रिय टोकन में तब्दील हो गया था। Elon Musk के Dogecoin से जुड़े ट्वीट करने के बाद इसके प्राइस में तेजी आई थी। इसके साथ ही इसे खरीदने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ गई थी। यह मार्केट कैप के लिहाज से 10 सबसे बड़े क्रिप्टो टोकन में शामिल है।