469 रुपये में शुरू हुई Telegram की प्रीमियम सर्विस, यूजर्स को मिलेंगे ये खास फीचर

कंपनी ने यह भी बताया है कि अब उसके पास 70 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं।

विज्ञापन
जगमीत सिंह, अपडेटेड: 20 जून 2022 17:28 IST
ख़ास बातें
  • यह सर्विस यूजर्स के लिए अडिशनल फीचर्स पेश करती है
  • 70 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं टेलिग्राम के
  • Android पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्राइस का ऐलान बाकी है

भारत में ‘टेलीग्राम प्रीमियम’ सर्विस आईफोन पर 469 रुपये महीने में उपलब्‍ध है। Android पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्राइस का ऐलान किया जाना बाकी है।

मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम (Telegram) ने उसके पेड सब्‍सक्रिप्‍शन टेलीग्राम प्रीमियम को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह एक ऐसी सर्विस है, जो यूजर्स के लिए अडिशनल फीचर्स पेश करती है। ‘प्रीमियम' सर्विस लेने वाले यूजर्स को 4GB तक फाइल अपलोड, तेज डाउनलोड और वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में कन्‍वर्ट करने की क्षमता मिलती है। कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन लॉन्च के साथ ही टेलि‍ग्राम पर सभी यूजर्स के लिए इम्‍प्रूवमेंट की एक लिस्‍ट पेश की है। दुबई बेस्‍ड कंपनी ने यह भी बताया है कि अब उसके पास  70 करोड़ से अधिक मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। 

भारत में ‘टेलीग्राम प्रीमियम' सर्विस आईफोन पर 469 रुपये महीने में उपलब्‍ध है। Android पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के प्राइस का ऐलान किया जाना बाकी है। एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में कंपनी ने बताया है कि मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन लेने के बाद ‘टेलीग्राम प्रीमियम' के यूजर्स 4GB तक की फाइल अपलोड कर सकेंगे। यह लिमिट अभी 2जीबी है। इसका मतलब है कि यूजर्स के पास ऐप पर फाइल और मीडिया फाइल्‍स शेयर करने के लिए ज्यादा जगह होगी। ऐसे यूजर जिनके पास प्रीमियम सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं है, वह भी 2जीबी से ज्‍यादा साइज की फाइल्‍स को डाउनलोड कर सकेंगे, जिन्‍हें प्रीमियम सब्‍सक्राइबर्स ने भेजा होगा। हालांकि प्रीमियम यूजर्स इन फाइलों को ज्‍यादा तेजी से डाउनलोड कर पाएंगे। 

इसके अलावा, प्रीमियम यूजर्स 1,000 चैनलों तक को फॉलो कर सकेंगे। 200 चैट के साथ 20 चैट फोल्‍डर बना सकेंगे। पेड यूजर्स टेलीग्राम ऐप में चौथा अकाउंट भी जोड़ सकते हैं। इसके अलावा वह 10 फेवरेट स्‍टीकर्स सेव कर सकेंगे। 

पेड यूजर्स लिंक के साथ अपना लंबा बायो लिख सकेंगे। वह मीडिया कैप्‍शंस में ज्‍यादा कैरेक्‍टर्स जोड़ सकेंगे और 400 GIF का इस्‍तेमाल करके रेस्‍पॉन्‍ड कर सकेंगे। प्रीमियम यूजर्स के पास यह सुविधा भी होगी कि वह अपने वॉयस मैसेज को टेक्‍स्‍ट में बदल सकेंगे। 

हरेक प्रीमियम यूजर्स को एक विशेष बैज दिया जाएगा। यह चैट लिस्‍ट में बैज यूजर्स के नाम के आगे और ग्रुप में मेंबर लिस्‍ट में दिखाई देगा, जो यह बताएगा कि फलां यूजर प्रीमियम मेंबर है। प्रीमियम यूजर्स अपने डिफॉल्‍ट ऐप आइकन को भी बदल सकेंगे। प्रीमियम सर्विस लेने वाले यूजर्स को कई बड़े चैनल्‍स पर स्‍पॉन्‍सर्ड मैसेज देखने की जरूरत नहीं होगी।   
Advertisement

इसके अलावा कंपनी ने अपने सभी यूजर्स के लिए कुछ इम्‍प्रूवमेंट्स पेश किए हैं। इसके तहत ग्रुप एडमिन की मंजूरी के बिना नए मेंबर चैट बॉक्‍स में कुछ नहीं लिख पाएंगे। ग्रुप में मैसेज भेजने की इजाजत देने से पहले ए‍डमिन, नए यूजर्स के साथ चैट करके नियमों का पालन करने को कह सकेगा। इसके साथ ही ग्रुप्‍स, चैनल्‍स और बॉट्स के लिए वेरिफ‍िकेशन बैज भी लाए गए हैं। कम से कम दो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर वेरिफाइड चैनल्‍स, ग्रुप्‍स आदि को यहां वेरिफाई किया जाएगा। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Realme C85 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  2. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  2. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  3. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. AI का खतरा, Google Nano Banana Pro ने बनाए फेक PAN और Aadhaar: सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा
  5. Huawei ने Mate 80, Mate 80 Pro, Mate 80 Pro Max और Mate 80 RS Master Edition किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  6. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ED ने कसा शिकंजा, 520 करोड़ रुपये से ज्यादा हुए फ्रीज
  7. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
  8. Apple Layoff: बिक्री में भारी बढ़ोतरी के बाद भी Apple ने सेल्स टीम में की छंटनी
  9. Tata Sierra Launch Live: Tata के लेजेंड SUV की आज हो रही है वापसी, कुछ मिनटों में शुरू होगा इवेंट, यहां देखें लाइव
  10. HONOR Watch X5 हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले, 14 दिनों तक चलेगी बैटरी, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.