मोबाइल इंटरेनट बिल कम करने के 10 नुस्खे

मोबाइल इंटरेनट बिल कम करने के 10 नुस्खे
विज्ञापन
क्या आप इंटरनेट डेटा के कारण अपने मोबाइल बिल से परेशान हैं? इस कारण से आपका मासिक बजट तो पूरी तरह से बिगड़ गया? ज्यादातर स्मार्टफोन यूज़र का इस किस्म की समस्या से पाला पड़ता है। इससे निजात पाने के लिए आपको चंद नुस्खों को इस्तेमाल में लाना है। और आप पैसे भी बचा पाने में कामयाब रहेंगे। हमने इन टिप्स को इस्तेमाल में लाया है और आपको भरोसा दिला सकते हैं कि ये कारगर हैं। मज़ेदार बात यह है कि आप ऐसा करके सिर्फ 3जी या 4जी मोबाइल डेटा पर पैसे बचाने में ही कामयाब नहीं होंगे, बल्कि आपको बैटरी बचत का बोनस मिलेगा।

1) सिर्फ वाई-फाई पर ऐप अपडेट करें
सेलुलर डेटा पर ऐप अपडेट करने से वेबपेज तो स्लो हो ही जाता है। इसके अलावा लगातार मोबाइल डेटा के इस्तेमाल से फोन गर्म होने लगता है और इसका असर बैटरी पर भी पड़ता है। आईओएस और एंड्रॉयड पर इससे बच पाना बेहद ही आसान है। वाई-फाई पर ऐप्स अपडेट करने से आपका मोबाइल इंटरनेट बिल ज़रूर कम होगा। सबसे पहले यह जांच लें कि आपके हैंडसेट में यह सेटिंग एक्टिवेट है या नहीं।
auto update android 1
एंड्रॉयड पर प्ले स्टोर ऐप खोलें, फिर मेन्यू पर टैप करें। इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें। "General" सेक्शन के अंदर ऑटो-अपडेट ऐप्स टैप करें। इसमें आप Auto-update apps over Wi-Fi only को सेलेक्ट करें।

आईओएस में सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद आईट्यून्स एंड ऐप स्टोर में जाएं। फिर नीच स्क्रॉल डाउन करके यूज़ मोबाइल डेटा विकल्प ऑफ कर दें। इसके बाद आपका डिवाइस सिर्फ वाई-फाई पर ऑटोमैटिक अपडेट मोड में जाएगा।

2) वाई-फाई असिस्ट फ़ीचर बंद कर दें
आईओएस 9, वाई-फाई असिस्ट फ़ीचर के साथ आता है। और यह पहले से एक्टिवेट रहता है। इसे डिसेबल करके भी आप सेलुलर डेटा बचाने में कामयाब रहेंगे। दरअसल, कमज़ोर वाई-फाई कनेक्टिविटी की परिस्थिति में वाई-फाई असिस्ट अपने आप ही डिवाइस को सेलुलर मोड में भेज देता है। इस फ़ीचर को डिसेबल करने के लिए आपको सेटिंग्स के बाद सेलुलर ऑप्शन में जाकर वाई-फाई असिस्ट पर टैप करना होगा।
wifi assist ndtv 1
3) ब्राउज़िंग के वक्त डेटा कम्प्रेशन फ़ीचर को एक्टिवेट रखें
क्रोम का डेटा सेवर फ़ीचर लगभग हर कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह फ़ीचर गूगल के सर्वर की मदद से डेटा इस्तेमाल को कम करता है, खासकर किसी वेबसाइट को ब्राउज़ करते वक्त डाउनलोड आउटम पर डेटा इस्तेमाल कम करके। इंटरनेट डेटा पर बचत बहुत हद तक इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह का कंटेंट एक्सेस कर रहे हैं। गूगल का दावा है कि इस फ़ीचर की मदद से यूज़र 50 फीसदी डेटा बचा सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स में जाकर डेटा सर्वर पर टैप करना होगा।
Data savings opera 3
डेटा कंप्रेशन फ़ीचर से ओपरा और ओपरा मिनी भी लैस हैं। ओपरा में आप इमेज की क्वालिटी और वीडियो कंप्रेशन को सेटिंग्स टैब में जाकर एक्टिवेट कर सकते हैं। यूसी ब्राउज़र ने भी इस साल ही डेटा कंप्रेशन फ़ीचर को पेश किया था। इन फ़ीचर के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ओपरा, क्रोम और यूसी ब्राउज़र की वेबसाइट को विजिट करें।

4) ओपरा मैक्स का इस्तेमाल करें
पिछले सुझाव की मदद से आप ब्राउज़िंग के वक्त इंटरनेट डेटा बचाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन पॉपुलर ऐप्स का क्या? एंड्रॉयड के लिए ओपरा का डेटा मैनेजमेंट ऐप मोबाइल और वाई-फाई नेटवर्क पर वीडियो, फोटो और मीडिया फाइल का कंप्रेस करता है। इसके बारे में 50 फीसदी बैंडविथ सेविंग का दावा किया गया है। यह ऐप यूज़र को ऐप मैनेजमेंट का भी विकल्प देता है। इसकी मदद से यूज़र बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप पर वाई-फाई और सेलुलर बैंडविथ को नियंत्रित कर सकते हैं।
Opera Max 4
5) व्हाट्सऐप के लिए ऑटो-डाउनलोड मीडिया फ़ीचर डिसेबल कर दें
अगर आपके व्हाट्सऐप में ऑटो-डाउनलोड फ़ीचर एक्टिव है तो इसका असर डेटा इस्तेमाल के पैटर्न पड़ेगा ही। अच्छी बात यह है कि आप सेटिंग्स में जाकरबदलाव कर सकते हैं। आप सेलुलर नेटवर्क पर तस्वीरें को ऑटो-डाउनलोड करने के विकल्प या वाई-फाई पर ऑडियो या वीडियो फाइल डाउनलोड करने के विकल्प के बीच चुनाव कर सकते हैं।
media autodownload whatsapp 5
ऐसा करने के लिए पहले ऐप को लॉन्च करें। इसके बाद मेन्यू > सेटिंग्स> चैट्स एंड कॉल्स > मीडिया ऑटो-डाउनलोड में जाएं। यहां पर आप तय कर सकते हैं कि किन-किन टास्क के लिए मोबाइल डेटा का इस्तेमाल हो। विकल्प चुनने के बाद ओके पर टैप करके सेटिंग सेव कर दें।

6) मेल सिंक के लिए मैनुअल विकल्प
अगर बड़े फाइल से लैस ईमेल आने के कारण आपका फोन कमज़ोर पड़ रहा है तो आप जीमेल ऐप में जाकर सिंक ऑफ कर सकते हैं। जीमेल ऐप पर मेन्यू के बाद सेटिंग्स में जाकर आप सिंक ऑफ कर दें। यहां पर आप यह भी तय कर सकते हैं कितने दिनों के फाइल आपके स्मार्टफोन के साथ सिंक हों।
gmailsync 5
7) ऐप के आधार पर सेलुलर डेटा के इस्तेमाल का विकल्प चुनें
आईओएस में आप सेटिंग्स में जाकर पुश नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स > नोटिफेकशन में जाना होगा। किसी एक ख़ास ऐप के लिए सेलुलर डेटा को भी ऑफ किया जा सकता है। इसके लिए सेटिंग्स के बाद मोबाइल डेटा के विकल्प में जाना होगा।
एंड्रॉयड में आप सेटिंग्स > मोबाइल डेटा पर टैप करके बैकग्राउंड डेटा डिसेबल कर सकते हैं। इसके बाद हर ऐप पर टैप करके बैकग्राउंड डेटा के इस्तेमाल पर रोक लगा सकते हैं। ऐसा करने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि कोई भी ऐप तब तक डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा जब तक आप उसे एक्टिव तौर पर यूज़ ना कर रहे हों।

8) एंड्रॉयड एम नहीं है तो ग्रीनीफाई का इस्तेमाल करें
लेटेस्ट एंड्रॉयड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम 'ऐप्प स्टैंडबाय' फ़ीचर के साथ आता है। यह उन ऐप्स को नेटवर्क डेटा इस्तेमाल करने से रोकता है जिनका इस्तेमाल कभी-कभार ही हो रहा हो। इसके साथ आपको इन ऐप्स का पुश नोटिफिकेशन भी नहीं मिलता और बैटरी भी बचती है। यह सेटिंग एंड्रॉयड एम डिवाइस में पहले से एक्टिव रहती है। अगर आपके डिवाइस पर पुराना एंड्रॉयड ओएस है तो आप ग्रीनीफाई ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप चुनिंदा ऐप्स को स्लीप मोड में भेज सकते हैं।
greenify datasaver 8
9) फेसबुक और ट्विटर पर ऑटो-प्ले को ऑफ कर दें
अगर आप सोशल मीडिया वेबसाइट के एक्टिव यूज़र हैं तो इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो के लिए ऑटो-प्ले का विकल्प स्विच ऑफ कर दें। ऐसे करने से आप हर हाल में इंटरनेट डेटा बचाएंगे। हमने फेसबुक पर ऐसा करना का तरीका हाल ही में आपके साथ साझा किया था।
videoautoplay disable 9
ट्विटर पर आप सेटिंग में जाएं। इसके बाद जनरल > वीडियो ऑटोप्ले विकल्प में जाएं और नेवर प्ले वीडियो ऑटोमैटिकली विकल्प चुनें। आईओएस पर यह विकल्प सेटिंग्स मेन्यू में उपलब्ध है। वीडियो ऑटोप्ले विकल्प में नेवर प्ले वीडियो ऑटोमैटिकली ऑप्शन पर टैप करें।

10) गूगल मैप्स का इस्तेमाल ऑफलाइन भी संभव
गूगल मैप्स ऐप पर अब आप 120,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का मानचित्र सेव कर सकते हैं। इसके साथ नेविगेशन का भी फंक्शन मिलता है। यह फ़ीचर आईओएस और एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध कराया गया है और इसे इस महीने ही रोलआउट किया गया है। फिलहाल, यह भारत में नहीं उपलब्ध है। लेकिन आने वाले दिनों में इस फ़ीचर की मदद से यूज़र इंटरनेट डेटा के साथ बैटरी बचाने में भी कामयाब रहेंगे।
google maps offline navigation
अन्य
एड ब्लॉकर्स, आरएसएस फीड रीडर्स, फेसबुक का इंस्टेंट आर्टिकल्स और पॉकेट जैसे ऐप्स आपको अपनी चाहत का कंटेंट ऑफलाइन पढ़ने का भी विकल्प देते हैं। हाल ही रिलीज हुई एक रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि पेड ऐप्स ख़रीदने से भी नेटवर्क डेटा बचता है।

क्या आपके पास भी इंटरनेट डेटा बचाने का कोई नुस्खा है? कमेंट बॉक्स के जरिए हमारे साथ साझा करें।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Hisense A9 स्मार्टफोन ई-इंक डिस्प्ले, 8GB रैम, 4000mAh बैटरी के साथ फिर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  2. Realme GT 7 में मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग! नई लिस्टिंग में खुलासा
  3. MG Cyberster EV भारत में सिंगल चार्ज में 443 किलोमीटर रेंज के साथ हुई पेश, जानें खास फीचर्स
  4. BYD ने भारत में पेश की Sealion 7 इलेक्ट्रिक SUV, 540 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज
  5. Trump Meme Coin: डोनाल्ड ट्रंप के मीम कॉइन ने मचाया तहलका! लॉन्च होते ही 300% उछला
  6. वियतनामी इलेक्ट्रिक SUV VinFast VF7 की भारत में एंट्री, 450km है रेंज, जानें फीचर्स
  7. TikTok अमेरिका में हुआ बंद, Apple, Google ने भी प्ले-स्टोर से हटाया!
  8. Redmi A5 फोन 6GB रैम, Android 15, 5G सपोर्ट के साथ FCC पर स्पॉट
  9. BLACK+DECKER के 4K Google TV भारत में 13,999 रुपये से शुरू, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 जैसे फीचर्स
  10. OnePlus 13 की Amazon Great Republic Day Sale में गिरी कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »