10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

Fire-Boltt Almighty में पानी और पसीने से बचाव के लिए IP67 रेटिंग है। वॉच में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

विज्ञापन
सौरभ कुलेश, अपडेटेड: 28 दिसंबर 2021 11:12 IST
ख़ास बातें
  • Fire-Boltt Almighty में 1.4 इंच की एमोलेड टचस्क्रीन है।
  • फायर बोल्ट ऑलमाइटी में SpO2 सेंसर भी दिया गया है।
  • यह 24 घंटे डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग भी करती है।

ब्लूटूथ कॉलिंग इस स्मार्टवॉच का खास फीचर है और इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलता है।

Fire-Boltt Almighty स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है। यह एक प्रीमियम वियरेबल है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है। वॉच में Google और Siri voice असिस्टेंट सपोर्ट भी है। यह स्मार्टवॉच 360 हेल्थ क्रंट्रोल के साथ आती है जिसमें कई सारे सेंसर शामिल हैं। इन सेंसर्स की मदद से यह ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (SpO2), हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर आदि को ट्रैक करती है। फायर बोल्ट ऑलमाइटी में पानी और पसीने से बचाव के लिए IP67 रेटिंग है। वॉच में 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा इसमें स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर भी दिया गया है। 
 

Fire-Boltt Almighty price in India, availability

कंपनी की प्रेस रिलीज के अनुसार Fire-Boltt Almighty की कीमत 14,999 रुपये है। इसे Flipkart पर लिस्ट किया गया है और जल्द ही यह दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि फिलहाल स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसे “Coming Soon” लिखा गया है। Fire-Boltt ने गैजेट्स 360 को बताया कि यह कंपनी का लेटेस्ट वियरेबल है जो फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लिस्ट किया गया है और कुछ दिनों बाद इस कीमत को बदल दिया जाएगा। यह स्मार्टवॉच 6 कलर ऑप्शन्स में आती है जो हैं- ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ब्लैक/ब्राउन, मैटे ब्लैक और ओरेंज। 
 

Fire-Boltt Almighty specifications

Fire-Boltt Almighty में 1.4 इंच की एमोलेड टचस्क्रीन है जिसमें 454x454 का रिजॉल्यूशन है। यह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आती है और इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP67 रेटिंग है। ब्लूटूथ कॉलिंग इसका खास फीचर है और इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन भी मिलता है। स्मार्टवॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें वॉकिंग और साइकलिंग के अलावा और भी कई मोड हैं। 

फायर बोल्ट ऑलमाइटी में SpO2 सेंसर भी दिया गया है। यह 24 घंटे डायनेमिक हार्ट रेट ट्रैकिंग भी करती है। इसके दूसरे फीचर्स में स्लीप ट्रैकिंग, इंटीग्रेटेड ब्रीथ मोड और स्ट्रेस मैनेजमेंट भी है। इसकी बैटरी लाइफ के बारे में बताया गया है कि वॉच सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चल सकती है। वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा कंट्रोल फीचर भी हैं।

 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

Strap Colour

Black, Brown

Display Size

34mm

Compatible OS

Android, iOS

Strap Material

Leather

Dial Shape

Round

Display Type

AMOLED

Ideal For

Unisex
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung जल्द लॉन्च करेगी Galaxy Tab A11 LTE, 5,000mAh हो सकती है बैटरी
  2. Samsung की Galaxy S25 FE के लॉन्च की तैयारी, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  4. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  5. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  6. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  7. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  8. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
  9. OpenAI भारत में बांट रहा फ्री 5 लाख ChatGPT Plus अकाउंट, AI का होगा शिक्षा में उपयोग
  10. Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.