Teclast T50 Mini टैबलेट लॉन्च हुआ 8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ, जानें कीमत

यह Helio G99 चिपसेट से लैस है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 21 मई 2025 16:04 IST
ख़ास बातें
  • टैबलेट में MediaTek Helio G99 ऑक्टाकोर चिपसेट लगा है।
  • टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आता है।
  • इसके रियर में 13MP का AI डुअल रियर कैमरा मिलता है।

Teclast T50 Mini टैबलेट में 8.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है।

Photo Credit: Teclast

Teclast T50 Mini टैबलेट को कंपनी ने लॉन्च किया है। Teclast का यह टैबलेट एक कॉम्पेक्ट एंड्रॉयड टैबलेट है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। टैबलेट वजन में हल्का है और पोर्टेबल है। इसमें 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह Helio G99 चिपसेट से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम दी गई है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर रन करता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Teclast T50 Mini Price

Teclast T50 Mini का इंट्रोडक्ट्री प्राइस 699 युआन (8,200 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। सेल 24 मई से शुरू होगी। ग्लोबल मार्केट में यह AliExpress पर लिस्टेड है और जल्द ही Amazon पर भी लिस्ट किया जा सकता है। 
 

Teclast T50 Mini Specifications

Teclast T50 Mini टैबलेट में 8.7 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1340 × 800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। टैबलेट  120Hz AdaptiveSync रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले पर दिखाए जा रहे कंटेंट के अनुसार एडजस्ट होता रहता है और बैटरी लाइफ को बढ़ाता है। यह चौड़ाई में 125mm का है जबकि मोटाई में 8.2mm का है। कंपनी के अनुसार, यूजर इसे एक हाथ से भी इस्तेमाल कर सकता है। 

टैबलेट में MediaTek Helio G99 ऑक्टाकोर चिपसेट लगा है। यह 6nm प्रोसेस पर बना है। इसकी पीक क्लॉक स्पीड 2.2GHz की है। साथ में 8GB LPDDR4 RAM कंपनी ने दी है और 12GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया है। जिसके बाद टैबलेट में कुल रैम सपोर्ट 20GB का मिल जाता है। स्टोरेज के लिए यह 128GB UFS स्टोरेज के साथ आता है। टैबलेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 15 के साथ आता है। 

कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 13MP का AI डुअल रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा यहां दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स मिल जाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth 5.2, A-GPS और सैटेलाइट नेविगेशन सपोर्ट दिया गया है। टैबलेट का वजन 368 ग्राम है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus ने सस्ता टैबलेट Pad Lite किया लॉन्च, 8GB रैम, 9340mAh बैटरी के साथ कीमत 13 हजार से भी कम
  2. Moto G86 Power में मिलेगी 6,720mAh की दमदार बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy Z Flip7 लॉन्च के बाद 50MP कैमरा, 4000mAh बैटरी वाले Galaxy Z Flip6 पर 41,500 रुपये का बंपर डिस्
  2. Realme 15 Pro 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा 
  3. भारत में बिजनेस के 11 वर्ष पूरे होने पर दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Redmi
  4. Moto G86 Power में मिलेगी 6,720mAh की दमदार बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  5. आपको बदलने की जरूरत नहीं, अब रोबोट खुद बदलेगा अपनी बैटरी; यहां देखें वीडियो
  6. अब Rs 2 हजार के फीचर फोन में भी मिलेगा AI, itel ने लॉन्च किया Super Guru 4G Max
  7. Upcoming Electric Cars in India: 2025 में भारत में धमाल मचाएंगी Maruti से VinFast तक ये नई इलेक्ट्रिक कारें
  8. Infinix Smart 10 इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, Flipkart पर होगी बिक्री
  9. इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे करें चेक, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
  10. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.